Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दिल के अरमान बिखर गए Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दिल के अरमान बिखर गए from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दिल के अरमान बिखर गए.

हिमांशु Kulshreshtha

बिखर जाये

read more
White तुम जो साथ हो
तब भी मौसम ए हिज्र है
इस तो बेहतर है
कि बिखर जाएं हम

©हिमांशु Kulshreshtha बिखर जाये

Radhe Radhe

दिल के गहराई में,,,

read more
कह दो ना वो सनम 
तेरे है तेरे हम 
दिल के गहराई में 
बहके बहके कदम
जय श्री राधे

©Radhe Radhe दिल के गहराई में,,,

Shashi Bhushan Mishra

#अपने दिल के कैदखाने का#

read more
मुहब्बत को नजर लग जाए ना ज़ालिम ज़माने का,
लगा  रखी है  कुंडी  अपने  दिल  के कैदखाने का,

गुज़रना,घूरना,ताकना सदा ही एक खिड़की पर,
दिखा सकता है तुमको रास्ता भी जेल खाने का,

बड़े  मायूस  होगे  टूटा दिल  जब  साथ लाओगे,
जन्म भर की तड़प बेचैनियां ज्युं पागल खाने का,

न  दौड़ो  तेज़  संकड़ा  रास्ता  है  ये  बहुत  नाज़ुक,
निकलना भी बहुत मुश्किल है ख़तरा जान जाने का,

जो डूबे हैं  निकलने का  सलीका भी उन्हें आता,
ये पुल है दो दिलों के बीच केवल आने-जाने का,

है जिनका शौक़ हरदम खेलना ख़तरों से ही "गुंजन",
उन्हें  मालूम  है  दरिया  के  भी  उस  पार जाने का,
  ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' 
        प्रयागराज उ०प्र०

©Shashi Bhushan Mishra #अपने दिल के कैदखाने का#

अनिल कसेर "उजाला"

अरमान

read more

vksrivastav

दिल के अरमान दबा पाना कितना #Shayari Love #vksrivastav

read more

Suneel Nohara

अरमान बिक गए, Ashutosh Mishra Sethi Ji अदनासा- Rakesh Srivastava Lalit Saxena

read more

seema patidar

खूबसूरत दिल, अल्फाज़ दिल के ❣️

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset अगर मैने खुद को बदल लिया तो
फिर मुझमें मुझसा कोन रहेगा
ओरो की तरह सजने संवरने का शोक नहीं 
आखिर सजावट का मुखौटा कहा तक निखरेगा 
एक उम्र बाद तो ढल जाती ही है चेहरे की रोनक
सादगी से भरा जीवन ही एक सा सदा रहेगा
कब तक रीझ सकता है ,सुंदर चेहरे पर कोई
असली सुंदरता इंसान के मन की है
यही एक सत्य है जो हमेशा से था
और रहेगा ।

©seema patidar खूबसूरत दिल, अल्फाज़ दिल के ❣️

Parasram Arora

दिल के नज़दीक

read more
White यू तो बहूत हैँ मेरे नज़दीक 
लेकिन मेरे दिल के नज़दीज कोई नहीं हैँ

कई बार की हैँ कोशिश राख़ मे टटोल कर देखने की 
मगर अंगार आज तक कभी  दिखा नहीं हैँ

©Parasram Arora दिल के नज़दीक

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर इश्क़ के बाज़ार में हर कोई खरीदार नहीं होता, कुछ तो टूटे दिल लिए मुफ्त ही बिखर जाते हैं।

read more
Unsplash इश्क़ के बाज़ार में हर कोई खरीदार नहीं होता,
कुछ तो टूटे दिल लिए मुफ्त ही बिखर जाते हैं।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
इश्क़ के बाज़ार में हर कोई खरीदार नहीं होता,
कुछ तो टूटे दिल लिए मुफ्त ही बिखर जाते हैं।

seema patidar

अल्फाज़ दिल के ❣️

read more
White बिखरने का मुझको शोक है बड़ा
समेटेगा मुझको क्या......
तू बता जरा.......

©seema patidar अल्फाज़ दिल के ❣️
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile