Find the Latest Status about कुछ खास नहीं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कुछ खास नहीं.
~De'b~
1.पता है तकलीफ क्या होती है जब दिल मै कहने को बहुत कुछ हो और जुबान खामोश हो आंखें खुली हों और सामने शून्य हो प्रभात का समय हो और फिर भी लगे कि अंधेरा होता जा रहा है ............. 2.जब हम दिल से बहुत बहुत दुःखी हों और अपने दुःख का एहसास सामने वाले को कराएँ और उसको पहले से बजह पता हो तो फिर हम सोचते है कि इसको बता के हमने अच्छा नई किया अपने दुःख से इसको भी बेकार मै ही दुःखी कर दिया तो.................... इस बात का एहसास हमें पहले वाले दुःख से भी ज्यादा तकलीफ देता है ©~De'b~ Love (कुछ भी तो नहीं)
Love (कुछ भी तो नहीं)
read moredilkibaatwithamit
White पानी का पत्थरों पे असर कुछ नहीं हुआ रोये तमाम उम्र मगर कुछ नहीं हुआ कोई ये कह रहा है मेरा हाल पूछकर इतने उदास क्यूँ हो अगर कुछ नहीं हुआ ©dilkibaatwithamit पानी का पत्थरों पे असर कुछ नहीं हुआ रोये तमाम उम्र मगर कुछ नहीं हुआ कोई ये कह रहा है मेरा हाल पूछकर इतने उदास क्यूँ हो अगर कुछ नहीं हुआ #n
पानी का पत्थरों पे असर कुछ नहीं हुआ रोये तमाम उम्र मगर कुछ नहीं हुआ कोई ये कह रहा है मेरा हाल पूछकर इतने उदास क्यूँ हो अगर कुछ नहीं हुआ n
read moreRohit Bansal
White *मेरी ज़िंदगी के बदले मुझे एक शाम दे दे* चांद के नीचे ख़ामोशी का पैग़ाम दे दे। जहां हवाएं भी दबी जुबां में गुनगुनाएं, ऐसी हसीन रात का एहतराम दे दे। सूरज के ढलते लम्हों में खो जाऊं, तेरी यादों के साये में सिमट जाऊं। न किसी मंज़िल की आरज़ू रहे, बस तेरे साथ का एक मुकाम दे दे। मेरे हर दर्द को तेरी बाहों का सहारा मिले, हर आंसू को मुस्कान का किनारा मिले। इस दिल को न अब कोई तड़प दे, बस तेरी निगाहों का सलाम दे दे। ज़िंदगी के सारे ग़म मिटा दूंगा, तेरे नाम पर सबकुछ लुटा दूंगा। बस एक शाम, जो तुझसे सजी हो, मुझे वो नायाब इनाम दे दे। ©Rohit Bansal "ज़िंदगी के सौदों में कुछ खास नहीं चाहिए, बस एक शाम ऐसी हो, जो सारा दर्द भुला दे।" #Love
"ज़िंदगी के सौदों में कुछ खास नहीं चाहिए, बस एक शाम ऐसी हो, जो सारा दर्द भुला दे।" #Love
read moreranjit Kumar rathour
गणतंत्र दिवस का उत्साह बचपन से आज तक लेकिन फर्क आया भाई तब शामिल होने जाता था और अब खबरें बनाने जाता हुँ इस दफा कुछ था खास अपनी तस्वीर वाली एक वॉलपेपर बनाया और अहले सुबह उन्हें भेजा जिसे मेरा इंतज़ार था हा है न ख़ास ©ranjit Kumar rathour खास गणतंत्र
खास गणतंत्र
read moreranjit Kumar rathour
कुछ खास नहीं वो आम सी लड़की थी हमेशा गुम सुम सी रहती थी पूछा था उससे सब ठीक तो है न बोली नहीं मै बीमार रहती हुँ क्योँ आखिर परेशानी क्या है एक दम से भावुक हो बोली है कुछ मुश्किलें मुझे दिखाने जाना है फिर हर बात मुझसे बताती पता नहीं कब उसको मुझ पर यकीन हो गया और फिर अच्छे दोस्त और अब सब कुछ हर बात जिद कर मनवा लेती अब तो बिना बात किये दिन नहीं गुजरती हर वक्त उसका इंतज़ार होता नहीं बता सकता वो कब आम से खास हो गयी हां खास हो गयी ©ranjit Kumar rathour आम से खास
आम से खास
read moreazad satyam
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset हे प्रिये! है आज तुम्हारा जन्मदिवस कहो तुम्हे क्या उपहार दूं हालांकि देने को है कुछ खास नहीं जो है प्यार वो सारा वार दूं ना आता मुझको कसीदे पढ़ना, ना गढ़ पाता पुल तारीफों के निश्छल सा है प्रेम यहां एक यही पूल तारीफों के भोला तो नहीं पर पागल हूं, तेरे ही प्यार का कायल हूं नैनों में सजाए रखे तू वो इतराता काजल हूं तू पहन पहन उड़ती फिरती वो छन छन करता पायल हूं है अमर प्रेम की गाथा जिसकी, वैसा तो खुद को कहूं नहीं पर चाहूं देखना खुश तुझको, तेरे सब दुःख मैं सहूं यही बस एक पसंद की साड़ी है, पर है हीरो का हार नहीं जो भी है वारु तुझपे मैं, है अनंत मेरा प्यार यही तू खुश रहे, ग़म की काली घटा छाए ना कभी हर पल हर सांस पर साथ हो तुम बस दुआ है दूर जाए न कभी हां यही उपहार तुम्हे मै दूं स्वीकार करो है प्राण प्रिये हो अंतिम सांस तक साथ तेरा बस मेरी यही है चाह प्रिये 💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞 ©azad satyam love story love love status हे प्रिये! है आज तुम्हारा जन्मदिवस कहो तुम्हे क्या उपहार दूं हालांकि देने को है कुछ खास नहीं जो है प्यार वो स
love story love love status हे प्रिये! है आज तुम्हारा जन्मदिवस कहो तुम्हे क्या उपहार दूं हालांकि देने को है कुछ खास नहीं जो है प्यार वो स
read moreInternet Jockey
White हम कितना कुछ ढूंढते हैं पर पहचानते नहीं ©Internet Jockey #good_night हम कितना कुछ ढूंढते हैं पर पहचानते नहीं
#good_night हम कितना कुछ ढूंढते हैं पर पहचानते नहीं
read moreVEER NIRVEL
दर्द कितना है ये खुलाशा नहीं करते कुछ लोग ख़ुद का तमाशा नहीं करते... #Chai_Lover ©VEER NIRVEL दर्द कितना है ये खुलाशा नहीं करते कुछ लोग ख़ुद का तमाशा नहीं करते... #Chai_Lover
दर्द कितना है ये खुलाशा नहीं करते कुछ लोग ख़ुद का तमाशा नहीं करते... #Chai_Lover
read moreSHAMSHER
White Doston Meri Jaan Hai ©SHAMSHER जिंदगी में कुछ खास नहीं जो खास था वह पास नहीं शायरी लव रोमांटिक
जिंदगी में कुछ खास नहीं जो खास था वह पास नहीं शायरी लव रोमांटिक
read more