Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कमजोर रिश्ते पर शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कमजोर रिश्ते पर शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कमजोर रिश्ते पर शायरी.

    PopularLatestVideo

Lata Sharma सखी

जब उनमें परवाह नहीं रहती,
एक दूसरे को समझने की कोशिश नहीं रहती,
प्यार नहीं रहता,
भरोसा टूटने लगता है,
रिश्ते की डोर एक जोर से खींच देता है, 
और सबसे बड़ा,
जब सम्मान नहीं रहता रिश्तों में
रिश्ते कमजोर तब पढ़ते हैं..

©Lata Sharma सखी #रिश्ते #कमजोर #पढ़ते

Beena Kumari

#रिश्ते कमजोर पड़ते तब जब #कविता

read more
जब हम परवाह करना छोड़ देते हैं
बडो़ का सम्मान भुला देते हैं
छोटों से प्रेम भुला देते हैं
घर की स्त्री का यथोचित सम्मान नहीं होता
रिश्तें कमजोर पड़ते हैं तब जब
हम छोटी छोटी बातों को भी
आन बान और शान समझने लगते हैं
खोखले से जीवन में बहकने लगते हैं
जब हम मिलना जुलना बंद कर देते हैं
समाधान नहीं ढूंढते प्रश्न खड़े करते हैं
रिश्ते कमजोर पड़ते हैं तब जब
हम दूसरों को छोटा और खुद को बड़ा समझते हैं
जिंदगी की शतरंज पर वजीर से पहले
प्यादा चलता है और राजा रानी की रक्षा करता है
इसी से शतरंज के खेल में आनंद मिलता है

©Beena Kumari #रिश्ते कमजोर पड़ते तब जब

pramod malakar

#रिश्ते कमजोर तब पड़ते हैं जब #कविता

read more
रिश्ते कमजोर तब पढ़ते हैं जब
#################
छोटी बातों को दरकिनार कर ,
करते प्यार भरी  बातों  से कोई बात नहीं ।
छोटी-बड़ी   बातों में  झकझोर  कर  ,
देते    हम   बीबी   का   साथ   नहीं ।
कभी नमक कम , कभी  मिर्च ज्यादा,
पत्नी को  समझे  सतरंज का प्यादा ।
वाशिंग मशीन से जैसे कपड़ों कि धुलाई होती है
ऐसे मन के वाशिंग मशीन में पत्नी को
हिलोड़ देते हैं ।
जब  चाहा  निम्बू  जैसा  निचोड़ लेते हैं।
कभी    रूमाल , कभी    मौजा   गायब,
कभी   चाय   ठंढ़ी , कभी   चीनी   कम,
खुद    कामचोर    लेकिन , पत्नी     को 
गेहूं  कि‌  बाली  कि  तरह  सिरोर लेते‌ हैं।
बिना हिले पत्नी  को परेशान करे हरदम,
बाहर दम नहीं , घर में दिखाए दम खम।
रिश्ते  कमजोर तब पड़ते हैं जब..........
पती बाहर मौज में,पत्नी फटे ब्लाउज में,
साले  को  सम्मान  नहीं , साली के  हाथ 
कमान नहीं ......।
घर  में  सजने  संवरने  का  सामान  नहीं ।
फिर तुम कहीं और,पत्नि चली और कहीं।।
!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
प्रमोद मालाकार की कलम से

©pramod malakar #रिश्ते कमजोर तब पड़ते हैं जब

Shubham Bhardwaj

mute video

Sarita Singh


नाहक जो कोई रूठे, मनाए कहां तक,
उलझे जो रिश्ते, सुलझाए कहां तक,

दिल तोड़ने वालो ने, एक बार ना सोचा,
हम ही अपने अश्क, बहाए कहां तक,

सजा सुनाई उसने, मंजूर कि मैंने,
सजदे में अपने सर को झुकाए कहां तक,

दिल से जो किया, हर फैसला ग़लत था,
नाकामियां अपनी छुपाए कहां तक,

तूफानों को घर मेरा ही रास आ गया,
आंधी में हम  चिराग जलाए कहां तक, #रिश्ते #शायरी

VIKKI

रिश्ते।। #शायरी

read more
mute video

Bulbul varshney

#flowers रिश्ते भी फूल जैसे कमजोर होते हैं। #शायरी

read more
mute video

Aman 8108 Khan

कुछ रिश्ते शायरी

read more
कुछ रिश्ते खून के होते हैं, कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं, जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं शायद वही फ्रेंड कहलाते हैं कुछ रिश्ते शायरी

Sugandh Mishra

हर शिकायत अपनी जगह,पर मुहब्बत के  कुछ उसूल हैं,
यूं सरे -आम रुसवा हो , बेरूख़ी का पैग़ाम ना दो । 
खेल- खेल में टूट जाते है,कांच के नाजुक घर अक्सर,
रिश्तों में रूठने मनाने को,इतना भी ऊंचा मकाम ना दो 
माना तेरे तल्ख लहजे के भी मुरीद है जमाने में,
पर आंखो को बस नराजगियों की ही जबान ना दो 
जो कल खुद से मिलो तो हो जाओ शर्मिंदा ,
अपनी आदतों को ऐसा हुकुंपरस्त गुलाम ना दो ।। #नाराजगी #शायरी  #रिश्ते

sweta Neha Bharti

mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile