Find the Latest Status about me or mere ehsaas 480 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, me or mere ehsaas 480.
Amit Sharma
Unsplash कुछ अलग सी है वो कुछ खास ही लगतीं हैं मुस्कान से सबका दिल लुभाती रहती है तैयार हमारे लिए हमेशा बस दो मेरी दोस्त है जो मुझे जान से प्यारी Ankita monika ©Amit Sharma #lovelife mere jigri
#lovelife mere jigri
read moreSh@kila Niy@z
अब ये चाहत नहीं कि वो ढूॅंढे मुझे, अब दिल ये चाहता है कि उसके दिल-ओ-ज़ेहन से ही निकल जाऊॅं मैं। इस बड़ी सी दुनिया के किसी गुमनाम से कोने में बस खो जाऊॅं मैं। यूॅं लगता था मुझे की मोहब्बत के साथ वो यक़ीन भी करता है मुझ पर खैर, इस ग़लत-फ़हमी से अब और कितना अपने दिल को बहलाऊँ मैं?? इक मेरे सिवा उसे बाक़ी सब नज़र आते हैं, लेकिन मलाल सिर्फ़ इस बात का है कि उसे बस मैं ही नज़र नहीं आती, अब कोशिश मैं भी करुॅंगी कि अब उस की नज़र को नज़र ही न आऊॅं मैं। ग़लती मेरी थी ही नहीं कोई लेकिन अंजाने में ही सही उसके दर्द और तकलीफ़ की वजह मैं बन गई, अब बेहतर यही है कि दिल से उसके उतर ही जाऊॅं मैं। उसने जो भी किया उसकी सज़ा उस से भी ज़्यादा मुझे मिली है, दिल की तड़प कितनी ही बार ऑंसू बन कर आँखों से निकली है। ये बात उसे अब कैसे और कहाॅं तक समझाऊॅं मैं ?? दिल चाहता है कि सब कुछ ठीक हो जाए लेकिन दिल की ये चाहत उसे कैसे दिखाऊॅं मैं?? अब उम्मीद ही ना रही कोई बाक़ी, अब दिल ये चाहता है कि , बस कहीं खो जाऊॅं मैं,उसकी नज़र से ओझल हो जाऊॅं मैं। हो सकता है कि फ़िर आसानी हो उसके लिए मुझे भूल जाने में लेकिन ये मुमकिन ही नहीं कि उसे भूल जाऊॅं मैं। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #ehsaas #nojotohindi #Quotes #17Dec
#basekkhayaal #basyunhi #ehsaas #nojotohindi #Quotes #17Dec
read moreSh@kila Niy@z
वो माफ़ी माॅंगे अपनी ग़लतियों पर, या फ़िर मेरे सामने झुके शर्मिंदा हो कर, ये तो कभी भी नहीं चाहती थी मैं। लेकिन जो बातें बिगड़ी हैं उसकी वजह से , वो ख़ुद ही उन्हें ठीक भी करे, ये ज़रूर चाहती थी मैं। मैंने हमेशा बहुत दिल से क़द्र की है उसकी और आज भी करती हूॅं इसलिए वो मेरे सामने झुके, इस में मैं ख़ुद की ही तौहीन समझती हूॅं। मोहब्बत में सिर्फ़ एहसास दिलाया जाता है ग़लतियों का, इक-दूसरे को झुकाया नहीं जाता, मोहब्बत का ये तकाज़ा मैं भी जानती हूॅं । मेरी जगह पर ख़ुद को रख कर कभी सोचा ही नहीं उसने मेरे लिए, बस एक सच, जो बहुत मामूली था शायद उसके लिए लेकिन बहुत ज़रूरी था मेरे लिए, उस एक सच के लिए उसने कितना तड़पाया है मेरे दिल को उसे इस बात का ज़रा सा भी एहसास नहीं। कहीं तो कोई ग़लती हुई है उस से , एहसास तो उसे इस बात का भी नहीं। और शायद इसीलिए बिगड़ी हुई बातों को ठीक करने की ज़रूरत भी उसे महसूस हुई नहीं । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #ehsaas #nojotohindi #Quotes #16Dec
#basekkhayaal #basyunhi #ehsaas #nojotohindi #Quotes #16Dec
read more.
साल फिर जा रहा है और हर साल की तरह मेरे हाथ फिर खाली है इस बार जो खोया है मैने वो है मेरा गुरूर यानी ..........तुम ❤️ ©. #mere khali haath
#Mere khali haath
read moreKusumakar Muralidhar Pant
White कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है। कि जैसे खुशबू कहीं महक रही हो गुलशन में, ये शाम और भी खुशनुमा बन चुकी होती, जो तूने लहरा के अपना आँचल झटक दिया होता। कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है, कि जैसे लहू बन के बस गई हो तू धड़कन में, बरस गए हैं ये बूँदे और साल कई, कि जैसे दिखती है मुझको अब भी दर्पण में। कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है, कि जैसे तेरे आने से बहार आई हो, फूल खिले हैं गुलशन महक रहा पूरा, कि जैसे तू ही रात काट कर सुबह लाई हो। ©Rangmanch Bharat #love_shayari love shayari #song #poetry #nojotosong Kabhi kabhi mere dil me love story
#love_shayari love shayari song poetry #nojotosong Kabhi kabhi mere dil me love story
read moreSh@kila Niy@z
©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #ehsaas #nojotohindi #Quotes #24Nov
#basekkhayaal #basyunhi #Dil #ehsaas #nojotohindi #Quotes #24Nov
read moreshaurya singh ARTS
White ye tumhari hi toh Inayat hai mere saawre tumne hi toh mujhe shamhaal rkha hai ©shaurya singh ARTS #Mere saawre ❤️
#Mere saawre ❤️
read more