Find the Best ehsaas Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutehsaas shayari love, me or mere ehsaas shayari in hindi, me aur mere ehsaas shayari in hindi, pyar ka ehsaas shayari in hindi, rishton ka ehsaas shayari in hindi,
Dharatri Jena
Bahot Khaas Ho Tum...!🩵🥀~ Jane kyun? Milne se sab aam ho jata hai. Mujhe tumhe har lamha khaas rakhna hai. ♥️🥀🤍~ ©Dharatri Jena Mujhe Pyaar se Pyaar hai! ♥️🥀🤍~ 😊 #KHAAS🩵🥀~ #ehsaas #chahat #mann love story
Miss Mirzapur
Unsplash हज़ारों से बात नहीं करनी हैं हज़ार बाते तुमसे करनी हैं ©Miss Mirzapur #library #love #tum #ehsaas
Sh@kila Niy@z
White इंसान कोशिशें भी तभी करता है जब वो इंसान दिल में उम्मीद रखता है लेकिन "कुछ बातें फ़िर से पहले जैसी शायद हो नहीं सकती" कभी-कभी इंसान के दिल को ऐसा एहसास भी होता है ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #koshish #unmid #ehsaas #Life #nojotohindi #Quotes #13Feb
#basekkhayaal #basyunhi #koshish #unmid #ehsaas Life #nojotohindi #Quotes #13Feb
read moreDharatri Jena
Sawarna chahati hoon!🪷~ Sath rahe na rahe yeh ishq adhura nahi lagta mujhe, ISLIYE, Khushiyon ki potli me tumhara har ek rang bharna chahati hoon, Mohabbat me haari hoon kayi bar, Bas ab tumse sawarna chahati hoon! ♥️🥀🤍~ ©Dharatri Jena Mujhe Pyaar se Pyaar hai! ♥️🥀🤍~Sawarna🩷~ #ehsaas #chahat #aas #pyaar #pure #muskaan #khushi #lifelong #longing #nojoto✍️✍️ Dil ki baatein!!!! ♥️🥀🤍~ love story
Sh@kila Niy@z
White वो इंसान जिस ने बिना किसी मक़सद और बिना किसी मतलब के आप से ख़ालिस मोहब्बत की हो, वो इंसान जिस ने ख़ुद से भी ज़्यादा आप की क़द्र की हो , जो इंसान आप की ख़ातिर आप के सामने बार-बार झुका हो, जिस के ज़ेहन में हर पल, हर वक़्त आप मौजूद रहते हो, वहीं इंसान जब आप को नज़र-अंदाज़ करने लगे, या फ़िर आप के सामने ख़ामोश रहने लगे, या फ़िर आप से दूर चले जाने का रास्ता चुन ले उस वक़्त ये ज़रूर सोचिए कि .... किस हद तक आप ने उस इंसान को बेवजह ही आज़माया होगा ?? किस क़दर आप ने उसका यक़ीन बार-बार तोड़ा होगा ?? और आप ने उसे कितना deeply hurt किया होगा ?? और इस सब की वजह से वो इंसान mentally किस stress से बिना किसी ग़लती के, बेवजह ही गुज़रा होगा ?? कि उसने आख़िर मजबूर हो कर ऐसा कोई फ़ैसला ले लिया होगा । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #mohabbat #yaqeen #hurt #ehsaas #nojotohindi #Quotes #1Feb25
Sh@kila Niy@z
कोई आप को चाहे जितना बहकाए, बहलाए कोई आप को चाहे जो भी समझाए , लेकिन एक बात हमेशा याद रखिए कि, अक्सर सच वही होता है जो आप के दिल को बहुत शिद्दत से महसूस होता है ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #Shiddat #ehsaas #Sach #nojotohindi #Quotes #29Jan
#basekkhayaal #basyunhi #Dil #Shiddat #ehsaas #Sach #nojotohindi #Quotes #29Jan
read moreSh@kila Niy@z
कभी मैंने भी तो किसी के सामने दिल अपना खोल कर रखा था । किन सवालों से,किस अज़िय्यत से गुज़र रही थी मैं ये लफ़्ज़-ब-लफ़्ज़ कहा था। लेकिन मेरे किसी लफ़्ज़ का उस शख़्स पर असर हुआ नहीं मेरे किसी दर्द,किसी तकलीफ़ ने उसके दिल को छुआ नहीं। इंतज़ार मैंने बहुत किया लेकिन उसने सब कुछ समझ कर नज़र-अंदाज़ कर दिया। उसने बस उतना समझा जितना उसके लिए ज़रूरी था, बाक़ी मेरी हर बात को शायद फ़िज़ूल समझ कर छोड़ दिया। इस मस'अले का कोई हल निकले ये उसके लिए शायद ज़रूरी नहीं था क्यूॅ़कि उसके हिसाब से तो सब कुछ हमेशा ही सही था। लेकिन सवाल मेरे थे, उलझने भी तो सिर्फ़ मेरी ही थीं, इसलिए इस सब का हल हो जाना भी शायद सिर्फ़ मेरे लिए ही ज़रूरी था। फ़िर मैंने ख़ुद ही हल निकाल लिया अपने हिसाब से अपनी उलझनों का मस'अला सिर्फ़ मेरा ही था अगर तो किसी और से उम्मीद रखना भी सही नहीं था। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #rishte #ehsaas #uljhane #Problems #nojotohindi #Quotes #29Jan
GAYATRI AHIRWAR (pakhi)
पता नहीं क्यों , उससे दूर होकर भी , खुद को उसके पास महसूस करती हूँ। शायद मैं आज भी उससे बेइंतहा मुहब्बत करती हूँ।। ©GAYATRI AHIRWAR (pakhi) #kuchapnasa... #ehsaas
Sh@kila Niy@z
दिल से दिल का रिश्ता हो अगर तो उस रिश्ते से कभी दिल नहीं भरता और रूह से रूह का रिश्ता हो अगर तो ख़यालात और एहसासात का तसलसुल नहीं रुकता #bas yunhi ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #Rooh #Rishta #ehsaas #Khayaal #nojotohindi #Quotes #20Jan
Sh@kila Niy@z
White बार-बार दिल दुखाने के बाद जताई गई मोहब्बत बार-बार एहसास दिलाने के बाद दी गई अहमियत, क्या कोई अहमियत रखती है?? अपनी मर्ज़ी,अपनी फ़ुरसत के हिसाब से की गई मुलाकातें, बस दिल बहलाने के लिए की गई मीठी-मीठी बातें , क्या कोई अहमियत रखती हैं?! वक़्त गुज़र जाने के बाद की गई मस्लहत, वक़्त गुज़र जाने के बाद जताई गई उल्फ़त, क्या कोई अहमियत रखती है?? यादों में रह जाने वाली किसी की मोहब्बत भरी बातें, यादों में रह जाने वाली वो इत्तिफ़ाक़ से हुई मुलाकातें, ख़ुश-नुमा यादें तो बन जाती हैं लेकिन क्या कोई अहमियत रखती हैं?? #bas yunhi kuchh sawaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #mohabbat #yaadein #ehsaas #ahamiyat #nojotohindi #Quotes #16Jan