Nojoto: Largest Storytelling Platform

New राष्ट्रीय एकता पर कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about राष्ट्रीय एकता पर कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, राष्ट्रीय एकता पर कविता.

    LatestPopularVideo

Bishnu kumar Jha

राष्ट्रीय एकता दिवस #जानकारी

read more

DAYA

राष्ट्रीय एकता दिवस #कविता

read more
राष्ट्रीय एकता दिवस 

लौह जैसा पुरुषार्थ जिनका
 प्रबल थी इच्छाशक्ति 
देश के  पुत्र थे सच्चे
  प्रगाढ़ थी उनकी देशभक्ति

 सरदार वल्लभ भाई पटेल की
 जयंती
 पर शत-शत नमन राष्ट्रीय एकता दिवस

Vijendra Jhajhariya

भारत के है चार सिपाही
हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई
हम सब भाई भाई।।

©Vijendra Jhajhariya
  #राष्ट्रीय #एकता#nojoto

#paper

Naresh Chandra

🇮🇳 राष्ट्रीय एकता #दिल_की_आवाज़ #CloudyNight

read more
दिल मे छिपे जज्बात बयां करताहूँ
अपने मन की व्यथा कहता हूँ 
हिन्दू होना एक स्वाभिमान है
हर हिन्दुस्तानी की बात करता हूँ।

पाकिस्तान से हमला रोज होता है
कोई राष्ट्रप्रेमी कैसे सहन कर सकता है
बहुत छुपे हुये है हिन्दू गद्दार हममे ही
उन्हें भी राष्ट्रीय मुख्यधारा मे लाना है।

करो न देर तुम इतनी, कि बहुत देर हो जाये
कहीं भारत पे कोई, फिरंगी फिदा न होजाये
उठो ऐ हिन्दुओं बचा लो, अपना आत्म सम्मान
हमारी संस्कृति पर फिर,कोई भारी न पड़ जाये।

जय भारत जय हिन्दूस्तान

©Naresh Chandra 🇮🇳 राष्ट्रीय एकता
#दिल_की_आवाज़
#CloudyNight

Ashi Singh

राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं #AnektaMeEkta

read more

Ek villain

#राष्ट्रीय एकता का भाव दर्शाती अभिनय #proposeday #Society

read more
अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण की प्रतीक्षा समूचा विश्व हिंदू समाज दर्शकों से कर रहा था जब यह सुखद अवसर आया तो इस पर्व समाज में इस पुनीत कार्य में योगदान दिया पिछले वर्ष के आरंभ में विश्व हिंदू परिषद ने इस पर एक आयोजन के रूप में साकार करने का सार्थक प्रयास किया इस चिंतन के साथ कि इसमें समग्र समाज का योगदान निर्धारित किया जा सके इसके लिए विशेष रूप से निधि समर्पण अभियान चलाया गया इस अभियान ने भारत के प्रत्येक हिस्से के जनमानस को यह अवसर उपलब्ध कराया कि वह अभी भी से प्रति सिक्स प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर के निर्माण का हिस्सा बन सके यह पुस्तक प्रभु श्री राम के कार्य में लगे लोगों कार्यकर्ताओं के मन में भाव को उजागर करती है साथ ही देश भर में चले निधि संपूर्ण अभियान में लगे कार्यकर्ताओं के अनुभव को भी तक सीमित कर दी है कई जगह पर बच्चे ने अपनी गुल्लक दौड़कर सहयोग राशि दी तो कई लोगों ने अपने सारे आभूषण सौंप दिए वनवासी समुदाय से लेकर बड़े शहरों तक की रकम करने के दौरान सामने आए इनमें शामिल किया गया है देश के सुंदर चित्र प्रदेश के तवांग नागालैंड और मणिपुर आदि से संबंधित अनुभव है इस अभियान में तकनीकी और कानूनी समिति अन्य सभी प्रकार के सहयोग करने वाले विशेषज्ञों द्वारा किए गए प्रयासों का संकलन इस पुस्तक में किया गया

©Ek villain #राष्ट्रीय एकता का भाव दर्शाती अभिनय

#proposeday

Ranjeet singh Charan

नेशनल अवार्ड (विविधता में एकता राष्ट्रीय सम्मान) #nojotophoto

read more
 नेशनल अवार्ड (विविधता में एकता राष्ट्रीय सम्मान)

Ranjeet singh Charan

विविधता में एकता राष्ट्रीय सम्मान की न्यूज #nojotophoto

read more
 विविधता में एकता राष्ट्रीय सम्मान की न्यूज

महेन्द्र सिंह (माही)

राष्ट्रीय एकता सिर्फ सिक्को पर लिखी रह गई हैं लोगों के दिलो पर नही ।।

read more
राष्ट्रीय एकता सिर्फ सिक्को पर लिखी रह गई हैं लोगों के दिलो पर नही ।। राष्ट्रीय एकता सिर्फ सिक्को पर लिखी रह गई हैं लोगों के दिलो पर नही ।।

Mrunali Mandlik

लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल. राष्ट्रीय एकता दिवस 🇮🇳

read more
खंड खंड के टुकड़ों में 
बटा हुआ था हमारा हिंदुस्तान। 
भाषा, जाती, धर्म बस इनका ही 
होता था मान - सन्मान। 
इन सबका विरोध कर, 
उसे अखंड बनाने वाले 
लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी को 
मेरा शत शत नमन।

©Mrunalini Mandlik लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल.

राष्ट्रीय एकता दिवस 🇮🇳
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile