Find the Latest Status about ऐसा भी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ऐसा भी.
Anukaran
रख होंसला एक मंजर ऐसा भी आएगा, दरिया खुद चल कर समुद्र तक जाएगा। थक कर हराने से कुछ नही होगा ऐ दोस्त! कदम बढ़ा, तेरा हर पग मंजिल की ओर ख़ुद ही बढ़ता जाएगा। जीतेगा तू, जीत का आनंद भी आएगा, रख होंसला एक मंजर ऐसा भी आएगा। ©Anukaran #walkingalone रख होंसला एक मंजर ऐसा भी आएगा, दरिया खुद चल कर समुद्र तक जाएगा। थक कर हराने से कुछ नही होगा ऐ दोस्त, कदम बढ़ा, तेरा हर पग मंजि
#walkingalone रख होंसला एक मंजर ऐसा भी आएगा, दरिया खुद चल कर समुद्र तक जाएगा। थक कर हराने से कुछ नही होगा ऐ दोस्त, कदम बढ़ा, तेरा हर पग मंजि
read moreParasram Arora
White इस जहा मे क्या है कोई ऐसा कोना जहा जिंदगी सांस न लें रहीं हो? ये तो थार के तपे हुए रेगिस्तान मे भी है और अमेज़न के घने जंगलो क़ी बहारो मे भी है ©Parasram Arora है कोई ऐसा कोना ?
है कोई ऐसा कोना ?
read moreशिवम् सिंह भूमि
White पोएट्री वीडियो पोस्ट करने के लिए अगर आप nojoto gold की मांग करते हो तो कोई इस एप्लीकेशन को क्यों ही पोएट्री के लिए इस्तेमाल करेगा । अगर उनके पास फेसबुक,इंस्टाग्राम जैसे और भी अलग अलग प्लेटफॉर्म की सुविधा है । nojoto के गिरते टीआरपी के लिए आप लोग ही जिम्मेदार हैं । वल्गैरिटी, गालीगलौज करने वालों की 🆔 को ब्लॉक करने की जगह आप सबने सपोर्ट किया । जो बचे हुए यूजर्स हैं वह भी जल्दी ही चले जाएंगे वरना अपनी पॉलिसी को चेंज करके कुछ अच्छा लेकर आइए । कंटेंट भी हम दें और पैसे भी वाह..!! ©शिवम् सिंह भूमि #Thinking #Nojoto #Poetry कंटेंट भी हम दें और पैसे भी और आप सब प्लेटफॉर्म के नाम पर मनमानी करें ...ऐसा तो नहीं चलेगा ।
#Thinking Poetry कंटेंट भी हम दें और पैसे भी और आप सब प्लेटफॉर्म के नाम पर मनमानी करें ...ऐसा तो नहीं चलेगा ।
read moreArmaan Ali
White तेरे हिस्से का तुझे तेरा हक ना मिले कैसा हो की तेरी सुनने वाला तेरा रब ना मिले लग जाए तुझे भी रोग जमाने के गमों का हकीम ढूंढते रहे मगर तेरी नफ़्ज़ ना मिले तेरा भी सामना हो तुझ जैसे बेशर्मों का काश तुझे अहसास हो अपने कर्मों का तू ढूंढे फिर मुझ जैसे इंसान को तू टटोले अपने ही गिरवान को खामियां इतनी हो कि तुझे हद ना मिले तू एक दिन खो देगी अपनी इस जवानी को ऐसा हो कि तू खुद ही पढ़े तेरी मेरी कहानी को तू मिलने को तरसे मुझसे और मुझे वक्त ना मिले ©Armaan Ali #Sad_Status काश ऐसा हो
#Sad_Status काश ऐसा हो
read moreF M POETRY
White न तो मंज़िल में हूँ न घर में हूँ.. ऐसा लगता है मैं सफर में हूँ.. यूसुफ़ आर खान..... ©F M POETRY #ऐसा लगता है मैं....
#ऐसा लगता है मैं....
read moreBANDHETIYA OFFICIAL
White जिससे लगता है के, सवाली होना चाहिए, उससे सवाल कर नहीं सकते। संतोष इसका है, जवाब के मोहताज न हम, ये न कि मलाल कर नहीं सकते। ©BANDHETIYA OFFICIAL #Thinking #मोहताज ऐसा भी! लव लव कोट्स लव शायरियां लव शायरी हिंदी में लव शायरी Dil se duniya tak jakir chaudhary लहू सारुक Narendra Sonkar
White रात कुछ ऐसा हुआ" रात कुछ ऐसा हुआ "ज़िन्दगी में कि सुना तो था,मगर इस तरह होता है ये पता न था। उसके छूते ही मेरे रोम रोम में सिहरन सी उठी, आंखों से कैसे दिल में उतरता है कोई ये पता न था। अनुज कुमार हेयय क्षेत्रिय © # रात कुछ ऐसा हुआ"
# रात कुछ ऐसा हुआ"
read more
White रात कुछ ऐसा हुआ" रात कुछ ऐसा हुआ " ज़िन्दगी में कि सुना तो था, मगर इस तरह होता है ये पता न था। उसके छूते ही मेरे रोम रोम में सिहरन सी उठी, आंखों से कैसे दिल में उतरता है कोई ये पता न था। अनुज कुमार हेयय क्षत्रिय © # रात कुछ ऐसा हुआ"
# रात कुछ ऐसा हुआ"
read moreLili Dey
काश कभी ऐसा भी होता मैं दरवाज़े की खिड़की खोलती और तू हाथों में गुलाब लिए मेरे सामने खड़ा होता... ना मैं कुछ बोलती और ना ही तू भी कुछ बोल पता बस आंखों ही आंखों में इशारा होता, ठहर जाते यह वक्त वहीं पर जब तेरा और मेरा यूं मुलाकात होता, अल्फाजों में नहीं तेरे मेरे बीच आंखों ही आंखों में बाते होता, बढ़ जाते मेरे दिल की धड़कन जब तू मेरे सामने होता, हम दोनों के बीच यह दूरियां नहीं सिर्फ नज़दीकियां होता, हां काश कभी ऐसा भी होता मैं दरवाज़े की खिड़की खोलती और तू हाथों में गुलाब लिए मेरे सामने खड़ा होता... ©Lili Dey कास ऐसा होता
कास ऐसा होता
read moreRadhe Radhe
green-leaves एक बंद लिफाफे की तरह है दिल मेरा ईश्वर कोई तो भेज इसे खोलने वाला 🤭 एंतराऊ और नखरे दिखाऊ ऐ हक हो उस पर। जय श्री राधे ©Radhe Radhe ऐसा हक हो
ऐसा हक हो
read more