Nojoto: Largest Storytelling Platform

New संक्रामक रोग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about संक्रामक रोग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, संक्रामक रोग.

    LatestPopularVideo

Ravendra

पांच दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में 1448 बंदियों के स्वास्थ्य का होगा परीक्षण बहराइच । जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों की जांच हेतु आयोजित हो #न्यूज़

read more

OMG INDIA WORLD

#OMGINDIAWORLD (((( नवरात्र में उपवास का महत्व )))) . नवरात्र में उपवास रखने की परंपरा आदिकाल से चली आ रही है। नवरात्र में विधि-विधान से मा #समाज #navaratri

read more
(((( नवरात्र में उपवास का महत्व ))))
.
नवरात्र में उपवास रखने की परंपरा आदिकाल से चली आ रही है। नवरात्र में विधि-विधान से माता की पूजा के साथ व्रत भी रखा जाता है। 
.
कुछ लोग पहले दिन और अष्टमी के दिन उपवास रखते हैं तो वहीं नवरात्र में कुछ लोग पूरे 9 दिन का उपवास करके मां शारदा की आराधना करते हैं। 
.
क्या कभी आपने सोचा है कि नवरात्र में व्रत रखने के पीछे क्या वजह है, नवरात्र में उपवास रखने का विशेष महत्व है। देवी पूजा के साथ व्रत करके माता से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। 
.
आइए जानते हैं नवरात्र के पावन पर्व रखे जाने वाले व्रत के महत्व के बारे में।
.
नवरात्र में देवी पूजन करने का विधान है। व्रत-उपवास भी इसके ही अंतर्गत आता है। 
.
मान्यता है कि नवरात्र रखे जाने वाले यह व्रत हमारी आत्मा की शुद्धता के लिए होते हैं। 
.
एक साल में दो बार हम इन व्रत के दौरान अपनी आत्मा की शुद्धि करते हैं। व्रत करने से मन,तन और आत्मा की शुद्धि मिलती है। 
.
व्रत पालन करने से शारीरिक, मानसिक और धार्मिक सभी प्रकार से फायदा होता है। नवरात्र के व्रत से शरीर तो स्वस्थ रहता ही है मन भी शांत बना रहता है। 
.
इसके अलावा नवरात्र‍ि पर्व में व्रत रखना शरीर को भी लाभ पहुंंचाता है।
.
नवरात्र पर देवी पूजन और नौ दिन के व्रत का बहुत महत्व माना जाता है। 
.
नवरात्र के नौ पावन दिन स्वयं को शुद्ध, पवित्र, साहसी, मानवीय,आध्यात्मिक और मजबूत बनाने की अवधि होती है। 
.
त्योहार के दौरान देवी से आशीर्वाद के साथ उनके चरित्र के गुणों को अपने व्यक्तित्व में शामिल करना चाहिए। इससे तपकर कुंदन बनकर निकल पाए तो नवरात्र हमारी आत्मा को तृप्त कर पाने में सफल रहेंगे। 
.
दरअसल नवरात्र ऋतु परिवर्तन के समय पड़ते हैं। ऐसे समय में बीमार होने की संभावना काफी अधिक होती है। 
.
लोगों को कई तरह के संक्रामक रोग भी हो जाते हैं। इसलिए नवरात्र के 9 दिन तक व्रत रखने से खानपान भी संतुलित होता है। 
.
व्रत से शरीर स्वस्थ बना रहता है। पाचन तंत्र को सुचारु रूप से चलता है। कब्ज, गैस, अपच आदि की समस्या से निजात मिल जाती है। 
.
व्रत रखने से मां की अनुकंपा मिलती है और मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। 
.
आध्यात्मिक शक्ति और ज्ञान बढ़ने के साथ विचारों में भी पवित्रता आती है।
.
देवताओं ने भी रखा था नवरात्र का उपवास
.
इस तरह विदित है कि नवरात्र के त्योहार और व्रत का अपना महत्व है। पुराणों में उल्लेख मिलता है कि मां आदि शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए स्वयं देवताओं ने भी नवरात्र के व्रत किए थे। 
.
देवराज इंद्र ने पूजा भगवति को स्वर्गलोक के राजा देवराज इंद्र ने राक्षस वृत्रासुर का वध करने के लिए मां दुर्गा की पूजा अर्चना की और नवरात्रि के व्रत रखे। 
.
त्रिपुरासुर दैत्य का वध करने के लिए भगवान शिव ने मां भगवति का पूजन किया। 
.
जग के पालनकर्ता भगवान विष्णु ने मधु नाम के असुर का वध करने के लिए नवरात्र का व्रत किया था। 
.
रावण का वध करने के लिए भगवान श्रीराम ने आश्विन नवरात्र का व्रत किया था। देवी के व्रत से भगवान राम को वह अमोघ वाण प्राप्त हुआ था जिससे रावण मारा गया। 
.
महाभारत में कौरवों पर विजय पाने के लिए पांडवों द्वारा देवी का व्रत करने का उल्लेख मिलता है। 
.
देवी भागवत पुराण में राजा सुरथ की कथा मिलती है, जिन्हें नवरात्रि के व्रत रखने से अपना खोया हुआ राज्य और वैभव फिर से प्राप्त हुआ था।
 ((((((( जय जय श्री राधे )))))

©OMG INDIA WORLD #OMGINDIAWORLD 
(((( नवरात्र में उपवास का महत्व ))))
.
नवरात्र में उपवास रखने की परंपरा आदिकाल से चली आ रही है। नवरात्र में विधि-विधान से मा

Aprasil mishra

**************************************** वैश्विक समाज में जनगत मानसिकता आज जिस तरह साम्प्रदायिक चरमपंथ में वैमनस्य का शिकार हो #India #History #Culture #Politics #yqhindi #communism #geography

read more
"वैश्विक समाज की शवाधान प्रणालियों में अन्तर एवं उनकी ऐतिहसिक पृष्ठभूमियाँ : जमींन-जिहाद के आलोक में।" 
****************************************
             वैश्विक समाज में जनगत मानसिकता आज जिस तरह साम्प्रदायिक चरमपंथ में वैमनस्य का शिकार हो

Nikhil kumar Nitya

रोग #विचार

read more
इस्क रोग है तो दवा भी है
रोग तो लग चुका है
दवा करना बाकी है रोग

Satyendra Meravi

रोग....

read more
नब्ज छूकर चला गया कोई
कहा बीमारी..... दिल का है।। रोग....

Krati Singh

#रोग

read more
उन्हें अपनी पत्नी के साथ बाज़ार में खिलखिलाने का लगा था रोग,,,
हमपे नजर पड़ी ,,,तो बोले हट्ट... जाने कहाँ से आ जाते हैं लोग,,, #रोग

Deepika Rawat

रोग...

read more
ये जो दिल में "इश्क" नाम की चीज है ना, साला! बहुत बडी़ बीमारी है। इसे या तो लगाना ही नही चाहिए,या तो ऐसा लगाओ कि इसका नशा कभी उतरे ही ना। रोग...

गौरव गोरखपुरी

रोग

read more
दूसरों की खुशियों में खुश नहीं
कैसा ये रोग है।
रोग का भी क्या खूब 
हो रहा उपयोग है!
निंदा रसपान करेे कोई ,
कोई लगा रहा भोग है !
अजीब लोग हैं...

झूट , कानों से कानों तक पहुंच रहा
गजब का उद्योग है!
जिस कान तक पहुंच गया
वो सालों - साल निरोग है!
मगर पहुंचा , हर कान तक , अलग अलग
गजब का संजोग है!
अजीब लोग है...

मदद में साथ नहीं खड़ा कोई मगर
निंदा में खूब हो रहा सहयोग है!
बंटता जा रहा सभी में
क्या ये मोहनभोग है!!
इलाज इसका कुछ दिखता नहीं
क्या ये प्रेम रोग है!!!
अजीब लोग है...। रोग

TubeLights

रोग #Love

read more
पाल ले एक रोग नादान जिंदगी के वास्ते,
सिर्फ सेहत के सहारे उम्र कटा नहीं करती ।।

©TubeLights रोग

words_of_heart_pa

रोग #कविता

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile