Find the Latest Status about missing grandma on her birthday from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, missing grandma on her birthday.
Vijay Vidrohi
प्रथम शिक्षिका क्रांती ज्योती सावित्रीबाई फुले के जन्म दिवस पर सबको बहुत-बहुत बधाई ©Vijay Vidrohi savitri Bai fule shayari on status birthday wishes for wife birthday wishes in marathi best friend birthday wishes
savitri Bai fule shayari on status birthday wishes for wife birthday wishes in marathi best friend birthday wishes
read moreDeepak Kumar 'Deep'
अभी दिल उदास और आँखें नम है, कुछ देर तन्हा छोड़ दो मुझे! अभी जो पूछोगे बजह मुझसे, अफ़साना कहाँ सुना पाउँगा मैं! सफ़र_ए _जिंदगी में वो पल भी आयेंगे, जब दिल में खुशी और सकून होगा, अपना हाल_ए_दिल उस वक़्त बताऊँगा मैं, फिर अगर सुनना चाहोगे तब गीत गुनगुनाउँगा मैं!! ©Deepak Kumar 'Deep' #Missing
Aman Majra
हर एक मंजर पर उदासी छाई है, चांद की रोशनी में भी कमी आई है, अकेले अच्छे थे हम अपने आशिएं में, जाने क्यों टूट कर आज फिर आपकी याद आई है.. ©Aman Majra #Missing
Ashu Dwivedi
आसमां में जितने तारे उतनी उम्र हो तेरी सूरज सा तेज चांद सी चमक हो तेरी पूरा करें ईश्वर हर सपना तेरा तेरे जन्म दिन पर ये शुभकामना है मेरी wish you happy birthday beta ©Ashu Dwivedi #birthday
Ishita Verma
पूरी दुनियां मेरी बदलने वाली है कुछ दिनों में सब नया सा होने वाला है। अपना घर होते हुए भी मेहमान बनकर आना पड़ेगा दूसरे के घर उसकी सजनी बनकर वो घर भी संभालना पड़ेगा। अपने मम्मी पापा भाई बहन को दूर छोड़ कर मुझे अब कुछ दिनों में जाना पड़ेगा चंद दिनों में मुझे सब कुछ अपना पुराना छोड़ कर कुछ लम्हे एक सूटकेस में संजोकर साथ लेजाना पड़ेगा। अभी तो बड़ी हुई थी मैं जो शादी के बंधन में बांध दिया कुछ पल अपने पापा मम्मी के संग बिताना है मुझे यह सोच सोच कर शादी का दिन आगया। बड़े होते ही हम बेटियों को छोड़ कर अपना घर परिवार सब जाना पड़ता है, कुछ दिन परिवार के साथ बैठने का बहाना फिर ढूंढना पड़ता है। कैसे इतनी जल्दी मैं बड़ी हो गई पता ही नहीं चला। कल तक जो पढ़ रही थी मैं आज लाल जोड़ें में मुझे दुल्हन बना दिया बेटी से बहु बनने जा रही हूं सौ घबराहट के सवालों को मन्न में ला रही हूं। काश कुछ दिन और मिल जाते इतनी जल्दी हम काश नहीं बड़े हो जाते कल तक पापा के साथ खिलौने लाया करती थी जो, मम्मी से अपनी चोटी बनवाया करती थी जो, बहन के कपड़े पहन कर अपने आप को बड़ा बोलती थी, भाई के साथ लड़ाई कर पापा से उसकी दात लगवाया करती थी। ना जाने कब आगया वो दिन जो डोली उठने का समय आगया है यह नन्हीं सी गुड़िया इस आंगन की अब लाल जोड़ें में दुल्हनियां बनकर अब उसका दुल्हा लेने उसे आ रहा है।। अब उसका दुल्हा लेने उसे आ रहा हैं।। -ईशिता वर्मा @poetrysoul_999 ©Ishita Verma hindi poetry on life love poetry for her
hindi poetry on life love poetry for her
read more