Find the Latest Status about कहानियां एक कहानी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कहानियां एक कहानी.
Mahesh Patel
green-leaves सहेली.... उनके आने की आहट से.. दिल मेरा धड़कने लगा.. ऐसी तो क्या बात थी.. जो दिल मेरा तड़पने लगा.. बहुत हो चुकी दूरियां सहेली से.. मिलकर मुझ मेरी ही कहानी बताने लगा.. लाला..... ©Mahesh Patel सहेली... कहानी... लाला...
सहेली... कहानी... लाला...
read moreAditya
Unsplash दुसरा मौका सिर्फ कहानियां देती है जिंदगी नहीं ! 💫📌 ©Aditya दुसरा मौका सिर्फ कहानियां देती है जिंदगी नहीं ! 💫📌 #virel #Shaayari
आधुनिक कवयित्री
मेरे शब्दों को समझने में वक्त लगता हैं जनाब, क्योंकि कहानी ख़ुद की हैं, किस्से ओरो के नहीं सुनाते हैं हम ©आधुनिक कवयित्री अपनी कहानी...
अपनी कहानी...
read morepriyanka pilibanga
तेरी ज़िन्दगी की, मैं एक कहानी बन जाऊं। उस कहानी में, तूं राजा, मैं रानी बन जाऊं। घर तेरा तालाब हों, तूं मछली, मैं पानी बन जाऊं। तेरी ज़िन्दगी की, मैं एक कहानी बन जाऊं। तुम्हें पसन्द है अगर कुछ नया, कुछ पुराना, तो मैं कुछ नई, कुछ पुरानी बन जाऊं। तूं राम जैसा बन जाना, मैं सीता जैसी सयानी बन जाऊं। तेरी ज़िन्दगी की मैं एक कहानी बन जाऊं। ©Priyanka Poetry तेरी कहानी बन जाऊं
तेरी कहानी बन जाऊं
read moreGhumnam Gautam
गुल व भँवरे की हर कहानी में हैं बहारों के बाद पतझर भी घर में अमरूद गर लगाओगे आएँगे आँगनों में पत्थर भी ©Ghumnam Gautam #गुल #पत्थर #कहानी #ghumnamgautam
#गुल #पत्थर #कहानी #ghumnamgautam
read moreVs Nagerkoti
White कितना अद्भुत रहस्य है जिसके पास सब कुछ हो वो कभी समझ नही पाता है । जिसके पास कुछ नहीं वो हर खुशी चाहता है । कोई जीना भूल गया कमाने के चक्कर मे । कोई खाना भी भूल जाता हैं करोड़ों की बहस मैं। कोई दुनियां भुलाकर सोता है खुले आसमान के नीचे । किसी को मखमली बिस्तर होके भी चैन नहीं पाता है । कोई हार जाता हैं जमाने में अपनों की बदौलत कोई गैरों के लिए भी जी के चला जाता हैं । खाली हाथ लौट जाता हैं एक रोज हर कोई । शायद इस सफर को कोई कभी समझ पाया है । ©Vs Nagerkoti #good_night इस दुनियां की अनगिनत कहानियां ।
#good_night इस दुनियां की अनगिनत कहानियां ।
read moreMayuri Bhosale
❣️.......शायरी दिल की कहानी .......❣️ हर दिल मे छूपी है एक कहानी💌 पहले हमे लगती है ओ अपनी सहेली 👭 पर दिल के गहराई के समंदर तक जाकर 🌊🌊 देख लो ओ बन जाती है एक नई पहेली.....!!❓ ©Mayuri Bhosale दिल की कहानी की
दिल की कहानी की
read moreRitesh Srivastava
White क्या तुम्हे लगता है,,,,,, जैसे मानो ज़िन्दगी थम सी गयी हो, सब होते हुए भी सब कुछ छीन लिया गया हो, जीते हुए हर बाजी भी हर लगने लगती है, क्या तुम्हे पता है,,,,,,, टूट सा गया है मन मेरा सारा दिन बिना तुम्हारे जीना,संभव नहीं, ©Ritesh Srivastava #Sad_Status हमारी अधूरी कहानी
#Sad_Status हमारी अधूरी कहानी
read morePRIYA SINHA
White 💘"प्रेम कहानी"💘 प्रेम की कहानी में ; हमारी छोटी सी जिंदगानी में ; सपने-अरमान सब बिखर गएं , व्यर्थ बातों की खींचातानी में ! प्रिया सिन्हा 𝟐𝟑. नवंबर 𝟐𝟎𝟐𝟒. . (शनिवार) ©PRIYA SINHA #प्रेम #कहानी
RAMLALIT NIRALA
आज फिर एक प्रेम कहानी के साथ हाजीर हूँ मेरे साथ बिहार राज्य के गोपालगंज जिले के रहने वाले हे।उनका नाम R.आलम है जो पढाई के दौरान एक लडकी से प्यार हो गया और उस लडकी को उनसे प्यार हो गया पर दोनो एक दुसरे से कहने से डरते थे कक्षा पांच से प्यार था पर कहने से डरते थे यह सिलसिला कक्षा छः तक आया फिर दोनो ने किसी तरह एक दुसरे से प्यार का इजहार किया अब दोनों का प्यार छः से सुरू हुआ कक्षा सात और कक्षा आठ मे आते आते दूरियां बढने लगी दुर होने के कारण कौई और नहीं था उसी के साथ रहने वाला एक लडका था जो लडकी के गांव का ही था कुछ एसा शब्द का प्रयोग किया कि उस लडकी से दुरि बनाना पडा पर यह गलत था बिना जाने किसी पर गलत इल्जाम नहीं लगाना चाहिए लडकी प्यार करती थी उस लडके का इंतजार एक साल कि पर दुर होने के बाद उस लडके को दुःख हुआ दोनों के बीच कि बात एक रहस्य बनकर रह गया ना लडकी पुछी ना ही लड़का पुछा क्या हुआ क्यो नराज हो। दोनो को आपस में मील कर बाते कर लेनी चाहिए पर येसा नहीं हुआ और दोनो बिछड़ गये हमेशा हमेशा केलिए यदि आप भी प्यार किसी से करते हो तो किसी दुसरे कि बात सुन कर उसे छोड मत देना और कौई भी कुछ कहे लडकी गलत है या लडका गलत है तो दोनों का प्यार सच्चा होगा तो किसी की बात नहीं सूनेगे दो दिल के बिच में तिसरा आया तो समझ लेना प्यार खतरे में है। यह कहानी बहुत लम्बी है इसलिए सटकाट मै लिखा हु ©RAMLALIT NIRALA एक अधुरी प्रेम कहानी लव स्टोरी
एक अधुरी प्रेम कहानी लव स्टोरी
read more