Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आसमानी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आसमानी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आसमानी.

    PopularLatestVideo

Raunak (Srijan)

जो एक आस दबी थी मन में
उसे आज भी सीने से लगा के बैठा हूं।
मैं आसमानी छत के तले
अपना आशियां बना के बैठा हूं।

अपनी मंज़िल को चला तो था
मगर अब एक चौरस्ते पर आ के बैठा हूं।
जाने किस ओर ले जाएगा ये सफ़र
मंज़िल का रस्ता भुला के बैठा हूं।

घर तो कब का छूट चुका मेरा
फिर भी उस ओर नज़रें बिछा के बैठा हूं।
शायद अपना कोई नज़र आ जाए
खुद को ये ढांढस बंधा के बैठा हूं।

खुद पर पूरा विश्वास है मुझे
खुद ही को ये भरोसा दिला के बैठा हूं।
मैं आसमानी छत के तले
अपना आशियां बना के बैठा हूं। #आसमानीछत

नि:शब्द अमित शर्मा

उन्हें ख़ुद पर फक्र है की
किताब में इंसानियत लिखी है

मगर , जलते घरों की दीवारों पे 
और लूटती आबरू के फटे आँचल पे

हमने उनकी " इंसानियत " पढ़ी है

©निःशब्द अमित शर्मा #आसमानीकिताब

Richa Rai ( गूंज )

आसमानीं रिश्ते......अटूट बंधन

read more
mute video

Pushkar Sahu

#आसमानी_प्यार #YourQuoteAndMine Collaborating with Raj Bala

read more
आसमां भी कुछ बोल रहा हैँ
टूटे हुए दिलो को जोड़ रहा हैँ  #आसमानी_प्यार  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Raj Bala

Manmohan Dheer

आसमानी

read more
जो भी बड़ा सा है उसे आसमानी कह दो
जब छोटे लोग पूछेंगे तो उन्हें भी डराएंगे आसमानी

Mohan Sardarshahari

आसमानी आंचल #कामुकता

read more
खोए तो वैसे ही रहते हैं तेरे ख्यालों में
आज तेरा आसमानी लिबास देख
तुझे ढूंढ रहा हूं आशाओं के गगन में।।

©Mohan Sardarshahari आसमानी आंचल

Parasram Arora

आसमानी परते

read more
इतना  आसान भी नहीं  हैँ 
इन  चाँद  तारो का  गरूर  तोडना  औऱ 
 इस  तमतमाए   सूरज  की ं  भट्ठी   की  तपन को  कम  कर पाना  
फिर  भी  कोशिश  हो   रही हैँ j
  सेटेलाइटो   को    अंतरिक्शो    मे भेज कर 
आसमानी परतो को छिद्रित   करके आसमानी  परते

Shishpal Chauhan

# आसमानी बिजली #कविता

read more
mute video

Man Bahadur singh

खुशियाँ आसमानी है____

read more
mute video

Hilal Hathravi

बहते हुए दरिया की रवानी है तू,
भुलाई न जा सकने वाली कहानी तू।

खिलती हुई कलियों का बचपन है,
दहकते हुए शोलों की जवानी है तू।

न कहूँ तो पढ़ ले आंखों से भी,
कहने लगूँ तो लगे है के दीवानी है तू।

शबनम की बूंद है गुलाब के होंठो पर बिखरी हुई,
सहरा पे गिरता है अब्र का पानी है तू।

ज़मीं वाले कैसे पाएंगे के तुझको,
ख़ल्क़ कहती है की आसमानी है तू।

~हिलाल हथ'रवी






.

©Hilal Hathravi #lonely #आसमानी #जवानी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile