Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सफल मटर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सफल मटर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सफल मटर.

Stories related to सफल मटर

संजय जालिम " आज़मगढी"

# सफल इंसान बना लेंगे#

read more
White हम अपनी कमजोरियों को अपना हथियार बना लेंगे
हम धैर्य, लगन, हौसले,से कामयाबी पाके ज़माने को दिखा देंगे 
चाहे लाख कांटे बीछे हो, जीवन की राहों में ख़ुद को  " सफल " नेक " इंसान बना लेंगे

©संजय जालिम " आज़मगढी" # सफल इंसान बना लेंगे#

Divyanjli Verma

#Thinking सुन्दरकाण्ड का महत्व जब कोई व्यक्ति नकारात्मक ऊर्जा और आसुरी शक्तियों से प्रभावित होता है तो उस व्यक्ति के आसपास के लोग मन, कर्

read more
White सुन्दरकाण्ड का महत्व 

जब कोई व्यक्ति नकारात्मक ऊर्जा और आसुरी शक्तियों से प्रभावित होता है तो

उस व्यक्ति के आसपास के लोग मन, कर्म, वचन से जो भी बात सोचते है, कार्य करते है, या बात बोलते है।तन,मन, धन से सभी का उद्देश्य केवल उस व्यक्ति को नीचा दिखाना,जलाना या अपमानित करना होता है।अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा और आसुरी शक्तियां होती है तो घर के सभी सदस्य आपस में एक दूसरे के साथ दुश्मन की तरह व्यवहार करते है और मन, कर्म, वचन से जो भी बात सोचते है, कार्य करते है, या बात बोलते है। सभी का उद्देश्य केवल आपस में एक दूसरे को नीचा दिखाना,जलाना या अपमानित करना होता है।ऐसे घर में कभी एकता, सुख, समृद्धि,शांति नहीं रहती है। बाहरी लोगों द्वारा घर में फूट डालने की कोशिश की जाती है। और सफल भी होते है। ऐसे घरों के बच्चे असंस्कारी और आक्रामक प्रवृति के होते है। व्यक्ति और घर के सदस्यों के मन में अजीब सा भय, शंका, तनाव, डर, चिंता बना रहता है। 

ऐसी नकारात्मक ऊर्जा और आसुरी शक्तियों से छुटकारा पाने के लिए प्रतिदिन सुन्दरकाण्ड, भगवद्गीता और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए....

ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः

©Divyanjli Verma #Thinking सुन्दरकाण्ड का महत्व 

जब कोई व्यक्ति नकारात्मक ऊर्जा और आसुरी शक्तियों से प्रभावित होता है तो

उस व्यक्ति के आसपास के लोग मन, कर्

Divyanjli Verma

#Newyear2024-25 जिन व्यक्तियों के आसपास या घर में अत्यधिक मात्रा में नकारात्मक ऊर्जा और आसुरी शक्तियां होती है उस व्यक्ति के आसपास के लोग

read more
New Year 2024-25 जिन व्यक्तियों के आसपास या घर में अत्यधिक मात्रा में नकारात्मक ऊर्जा और आसुरी शक्तियां होती है 

उस व्यक्ति के आसपास के लोग जो भी बात बोलते है या कार्य करते है तो तन, मन, धन से उस कार्य या बात का उद्देश्य उस व्यक्ति को या दूसरों को नीचा दिखाना या  अपमानित करना होता है।

उस घर के सदस्य भी यदि कोई कार्य करते है या कोई बात कहते है तो तन, मन, धन से उनका उद्देश्य आपस में एक दूसरे को नीचा दिखाना और अपमानित करना होता है।

ऐसे घर में हमेशा बाहरी लोगों द्वारा फूट डालने का कार्य किया जाता है और बहुत जल्दी सफल भी हो जाता है।

घर के सदस्य आपस में ही एक दूसरे से जलते रहते है। एक दूसरे पर दोषारोपण करते रहते है। 

ऐसे व्यक्ति के जीवन में और घर के सदस्यों में मानसिक अशांति, कलेश, डर, भय,  शंका, घर का तनाव पूर्ण माहौल, चिंता, कभी न खत्म होने वाली बहस, आपसी मनमुटाव हमेशा बना रहता है। 

व्यक्ति इन सब में उलझ के रह जाता है। पूरा जीवन उसका व्यर्थ बर्बाद हो जाता है। 

ऐसी नकारात्मक ऊर्जा और आसुरी शक्तियों से छुटकारा पाने के लिए रोज सुंदरकांड, भगवद्गीता और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।

©Divyanjli Verma #NewYear2024-25 जिन व्यक्तियों के आसपास या घर में अत्यधिक मात्रा में नकारात्मक ऊर्जा और आसुरी शक्तियां होती है 

उस व्यक्ति के आसपास के लोग

Raghu Ke Quotes

#Sad_Status सफल बनिये

read more
White संघर्ष के आसमान में एक उम्मीद होती है
जिसे हम सफलता के रूप में देखते है

©Raghu Ke Quotes #Sad_Status सफल बनिये

पण्डित राहुल पाण्डेय

#Sad_Status अंत में स्त्रियां प्रेम मै धोखा देकर विवाह सफल कर लेती है.. मगर पुरुष दर्द सहते सहते वैरागी व शराबी बन जाता

read more
White अंत में स्त्रियां प्रेम मै धोखा 
     देकर विवाह सफल 
        कर लेती है..
   मगर पुरुष दर्द सहते 
 सहते वैरागी व शराबी बन जाता हैं..

©पण्डित राहुल  पाण्डेय #Sad_Status अंत में स्त्रियां प्रेम मै धोखा 
     देकर विवाह सफल 
        कर लेती है..
   मगर पुरुष दर्द सहते 
 सहते वैरागी व शराबी बन जाता

Anjali Singhal

"साँसों की दस्तक देकर, हे मानव! तेरे लिए प्रभु ने; ज़िन्दगी का दरवाज़ा, तो था खोल दिया; घुसते-घुसते इसमें तुझे, मोह-माया ने घेर लिया। कभी मिली

read more
White "साँसों की दस्तक देकर,
हे मानव! तेरे लिए प्रभु ने;
ज़िन्दगी का दरवाज़ा,
तो था खोल दिया;
घुसते-घुसते इसमें तुझे,
मोह-माया ने घेर लिया।
कभी मिली तुझे ठोकर,
मिला तुझे कभी धोखा;
कभी हँस-हँसकर जीया यहाँ,
कभी जीया तू रो-रोकर;
ग़र तू गिर-गिरकर संभल गया,
समझो जीवन तेरा संवर गया।
तन को अपने तूने,
गलती का पुतला बना दिया;
पर गलतियों ने तुझे रूला दिया,
तो सही मार्ग भी है दिखा दिया;
ग़र तू गलती करके पछता लिया,
समझो कर्मों को सफल तूने बना लिया।।"

©Anjali Singhal "साँसों की दस्तक देकर,
हे मानव! तेरे लिए प्रभु ने;
ज़िन्दगी का दरवाज़ा,
तो था खोल दिया;
घुसते-घुसते इसमें तुझे,
मोह-माया ने घेर लिया।
कभी मिली

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

स्वामी विवेकानंद जयंती ******************** जागों-जागो उठो मेरे युवाओं आगे कदम मिलकर बढ़ाओ स्वामी जी के पद चिंन्हो फर जीवन अपना नेक बनाओं स

read more
White स्वामी विवेकानंद जयंती
********************
जागों-जागो उठो मेरे युवाओं
आगे कदम मिलकर बढ़ाओ
स्वामी जी के पद चिंन्हो फर
जीवन अपना नेक बनाओं

सेवा,समर्पण और लगन से
जीवन अपना ही सुधर जाए
स्वामी जी के मूल मंत्र को
जीवन में लाकर सफल बनाओ

स्वामी जी के ओजस्वी जीवन से
जीवन अपना स्वर्ग सा बना लो
नव ज्योति की किरण से अपना
सूरज का तेज मस्तिष्क सजाओ

एक ठोकर से तुम संभल जाओ
चरित्र अपना तुम हीरे सा बनाओ
सत्य कि डगर साहस से  बढ़ाओं
आजीवन सुख से समय बिताओ

कर्म से अपने तेजस्वी बन जाओ
माता-पिता का सम्मान बढ़ाओं
देश के खातिर मजबूत बनाओ
देशभक्ति के लिए फौलाद बनाओं

जो मार्ग से गिर जाते उसे उठाओ
गले लगाकर जीवन उसका बनाओं
विपदाओं के वक्त साहस दिखाओं
आजीवन  विजेयता सब कहलाओं

"उर" से संकल्पित हो जाओ युवाओं
मां भारतीय पुकारती है तुम सबको
विघा ज्योति जगाकर भविष्य बनाओं
सपनों को साकार कर पहचान बनाओं

परसेवा परहित से स्वयं जीवन बनाओं
निर्मल मन से ही पहचान तुम बनाओं
शिखरों कि चोंटी को तुमको है छूना
स्वामी जी की वाणी से जीवन सुधारों
#स्वामी विवेकानंद

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA स्वामी विवेकानंद जयंती
********************
जागों-जागो उठो मेरे युवाओं
आगे कदम मिलकर बढ़ाओ
स्वामी जी के पद चिंन्हो फर
जीवन अपना नेक बनाओं

स

बेजुबान शायर shivkumar

बड़ी #सफलता के लिए मेहनत भी बड़ी करनी होती है। लेकिन जब मेहनत सफल होती है तो अक्सर खुशी के आंसू झलक ही जाया करते हैं... ये आंसू सबसे कीमत

read more
बड़ी सफलता के लिए मेहनत भी बड़ी करनी होती है। लेकिन जब मेहनत सफल होती है तो अक्सर खुशी के आंसू झलक ही जाया करते हैं...

ये आंसू सबसे कीमती होते हैं क्योंकि इन आंसुओं में उस संघर्ष की दास्तां छुपी होती है।

inspiration

©बेजुबान शायर shivkumar बड़ी #सफलता  के लिए मेहनत भी बड़ी करनी होती है।
 लेकिन जब मेहनत सफल होती है तो अक्सर खुशी के आंसू झलक ही जाया करते हैं...

ये आंसू सबसे कीमत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile