Find the Latest Status about महबूब भाई from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, महबूब भाई.
Ghumnam Gautam
New Year 2025 किसी की आँखों मे रहकर सँवरना सीख लेवेंगे सपन टूटे सुमन होकर बिखरना सीख लेवेंगे भले कुछ और सीखें या न सीखें हम मगर इस साल दिल-ए-महबूब में गहरे उतरना सीख लेवेंगे ©Ghumnam Gautam #Newyear2025 #महबूब #सुमन #ghumnamgautam
#Newyear2025 #महबूब #सुमन #ghumnamgautam
read moreRAMLALIT NIRALA
एक माँ के दो लाल दोनो का प्यार निराला है दूनिया के रित अजिब है यारो जब हो रहा बटवारा है। मन मोह के जाल में फंस के आखो पे पट्टी छाई है बचपन कि बाते भुल गया अब देखो घर ये कैसी आई है ©RAMLALIT NIRALA भाई भाई मे बटवारा
भाई भाई मे बटवारा
read moreRAMLALIT NIRALA
एक माँ के दो लाल दोनो का प्यार निराला है दूनिया के रित अजिब है यारो जब हो रहा बटवारा है। मन मोह के जाल में फंस के आखो पे पट्टी छाई है बचपन कि बाते भुल गया अब देखो घर ये कैसी आई है ©RAMLALIT NIRALA भाई भाई मे बटवारा
भाई भाई मे बटवारा
read moreनवनीत ठाकुर
मेरी महबूबा की आँखों में वो रौशनी, जो आफताब की चमक को भी मात दे। उसकी सांसों की खुशबू, बगदाद के अत्तार की महक को धुंधला दे। उसकी आवाज़ में वो जादू , हर लय उसकी ज़ुबां से जन्म ले। उसके होठों की सुरख़ी गहरी, खुद शबनम उसमें बसी हो जैसे। गुलाब की नज़ाकत भी पड़े फीकी, उसके गालों की रंगत के आगे। खुदा की क़सम, मेरा इश्क़ ऐसा बेहतरीन और बेमिसाल है। जो न किसी झूठी तारीफ का मोहताज है। न किसी क़सीदे का, वो खुद हुस्न की मिसाल है। ©नवनीत ठाकुर #महबूब
Rudradeep
उसकी बातों ने मुझको खुद से अनजान कर दिया वो बोलती रही और मुझे बेजुबान कर दिया मुकद्दर में वो थी या नहीं ये तो रब जाने उससे टकराना ज़िंदगी को आसान कर दिया ©Rudradeep #लाइफ #मुकद्दर #शिद्दत #महबूब