Find the Best सुमन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहम सब सुमन एक उपवन के कविता का भावार्थ, शिवमंगल सिंह सुमन की कविता, शिवमंगल सिंह सुमन की कविताएं, शिवमंगल सिंह सुमन की कविताएँ, सुमन चौधरी के भजन,
Ghumnam Gautam
New Year 2025 किसी की आँखों मे रहकर सँवरना सीख लेवेंगे सपन टूटे सुमन होकर बिखरना सीख लेवेंगे भले कुछ और सीखें या न सीखें हम मगर इस साल दिल-ए-महबूब में गहरे उतरना सीख लेवेंगे ©Ghumnam Gautam #Newyear2025 #महबूब #सुमन #ghumnamgautam
#Newyear2025 #महबूब #सुमन #ghumnamgautam
read moreGhumnam Gautam
orange string love light सुमन हम ला न पाए पर सुमन सम भाव लाए हैं करो स्वीकृत हमारा मन यही प्रस्ताव लाए हैं ©Ghumnam Gautam #lovelight #प्रोपोज़_डे_स्पेशल #सुमन #भाव #ghumnamgautam
#lovelight #प्रोपोज़_डे_स्पेशल #सुमन #भाव #ghumnamgautam
read moreShankar Kamble
शापित यक्ष... शामलवर्णी अस्तर ओढून गूढ नभाचे तेज लोपले झरोक्यातूनी डोकावत का अनोळखी मी बिंब गोपले.. उगां वाटते वठल्या झाडां कधी तरी येईल पालवी आस मनीची सुकते तेंव्हा वसंत जेंव्हा गरळ कालवी.. कैक फुलांचे कैक ताटवे स्वैर मुखाने दिशा चुंबिती कोश पांघरूण खुळा भ्रमर तो राग वीराणी सर गुंफिती.. विलुप्त झाल्या खुणा गहिऱ्या मागमूस ना मातीला आत कोंदला गंध कस्तुरी कळ युगाची छातीला.. चमचमणारे मंद काजवे भार पेलती नक्षत्रांचा शापित यक्ष पैलतीरी मी श्राप भोगतो आठवांचा.. ©Shankar Kamble #Blossom #शाप #एकाकी #कवी #मराठीकविता #शापित #सुमन #काव्य
Rakesh frnds4ever
नए अंकुरित बीज से कपोलें फूटने पर जब छोटे से तने से छोटी छोटी शाखाओं से छोटी छोटी अनेकों टहनियां निकलती हैं और उनमें से जब नन्हें सुंदर सुमन उपज इस पृथ्वी के वातावरण को अपनी अच्छी मधुर सुगंध से महकाने के लिए प्रफुलित हो मुस्काते हुए धरती के प्रत्येक क्षेत्र को कोमल स्पर्शों से छूने को हमेशा आतुर रहते हैं, और इसी में अपने आप को समर्पित एवम समाहित कर देते हैं,,,,, लेकिन पृथ्वी की सबसे खतरनाक , हानिकारक , जहरीली, बेकार मनुष्य जात इन्हें ना तो पनपने देती है ना उपजने देती है, उपज जाए तो फिर शाखाएं काट डालती है , टहनियां तोड़ देती है, फूलों को तोड़कर उनकी सुगंध को नष्ट कर गला घोटतें हुए , पैरों तले रौंदते हुए, मसलते हुए उनके जीवन को समाप्त कर अपनी नीचता का, अज्ञानता का, निर्दयता का , प्रमाण देती हैं,,.... ©Rakesh frnds4ever #Khilna नए अंकुरित #बीज से #कपोलें फूटने पर जब छोटे से तने से छोटी छोटी शाखाओं से छोटी छोटी अनेकों टहनियां निकलती हैं और उनमें से जब नन्हें सुंदर #सुमन उपज इस पृथ्वी के वातावरण को अपनी अच्छी मधुर #सुगंध से महकाने के लिए प्रफुलित हो मुस्काते हुए धरती के प्रत्येक क्षेत्र को
suman singh rajpoot
वक्त मान बढ़ाता है वक्त मान घटाता है जो कभी हीरा समझता है वही हारा समझ साथ छोड़ जाता है। फिर नये ज्ञान से मुलाकात होती दुनियां में संभल कर चलने की बात होती है। ©#suman singh rajpoot #सुमन सिंह राजपूत
#सुमन सिंह राजपूत
read moresuman singh rajpoot
कोई एक राह पर जिंदगी काट लेता है छोटा है पर कोई कई राह से गुजराता है। दिमाग़ ही नहीं हृदय भी लेकर चलता है। जिसे कई राहों से गुजरने का हुनर हो, उसे तोड़ना झुकाना दिमाग़ से मुश्किल होता है। इसलिए कहा गया है कभी कभी टीम नहीं संगठन मज़बूत होता है। ©#suman singh rajpoot #सुमन
suman singh rajpoot
और भी हैं शहर में उनकी बात अलग थी। कई चेहरे हैं पहचान में उनकी पहचान अलग थी। सादगी आज भी है शहर में उनकी शादगी अलग थी। समझने वाले भी हैं शहर में उनकी समझ की बात अलग थी। अक्सर ढूंढता हूं हवाओं में फिज़ाओं में शहर की गलियों में। कभी ख्यालों में तो कभी ख्वाबों में जिनकी हर बात अलग थी। छुपा के आज भी रखा हूं, सांसों में, धड़कनों में दिल के कोने में लहु के एक एक कतरे में जिनकी हर बात अलग थी। और भी हैं शहर में, उनकी बात अलग थी। कई नजरें हैं शहर में उनकी नज़र की बात अलग थी। ©#suman singh rajpoot #सुमन
suman singh rajpoot
रोते वो हैं जो दिल से रिश्ते निभाते हैं। खुश वो हैं जो दिमाग़ से रिश्ते निभाते हैं ©#suman singh rajpoot #सुमन सिंह राजपूत
#सुमन सिंह राजपूत
read moresuman singh rajpoot
कुछ लम्हें गुजर जाते हैं जिंदगी भर साथ रह जाते हैं। यादों के पल भी कितने हसीं होते हैं दूर होने पर भी नजदीक का एहसास होते हैं। ©#suman singh rajpoot #सुमन सिंह राजपूत
#सुमन सिंह राजपूत
read moreAlok Vishwakarma "आर्ष"
शब्दों के नव सुमन खिले हैं कागज़ पर, स्याही के जल से जीवन श्रृंगार तो करो Meaning: Words Have Blossomed On Paper, May The Ink Beautify Its Existence #2liners #alokstates #सुमन #कागज़ #प्रेमपुष्प #स्याही #yqdidi
Meaning: Words Have Blossomed On Paper, May The Ink Beautify Its Existence #2liners #alokstates #सुमन #कागज़ #प्रेमपुष्प #स्याही #yqdidi
read more