Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दिवानी झालीस Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दिवानी झालीस from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दिवानी झालीस.

    LatestPopularVideo

©vrem_lecture

शहाणी झालीस तू #thought #nojotophoto

read more
 शहाणी झालीस तू

Sudipta Mazumdar

दिवानी मैं दिवानी. #संगीत

read more

Y@m R@j

तुमसे प्यार में अब पहल करने का सोचा है 


आज नहीं तो #कल#तु भी 
 #हमारे नाम की  #दिवानी होगी .।
Y@m R@j..✍✍✍ #दिवानी

Singh Manpreet

दिवानी #Shayari

read more
हाँ दिवानी थी लडकियाँ मेरी भी बहुत सी 

पर ये बात सकूल टाइम की है .

©Singh Manpreet दिवानी

prachi dixit

खोई रहती हूँ तेरे खयालों मे,
न दीन दुनिया से मतलब है।
पागल हूँ तेरे प्यार मे,
क्या ये भी अब बताने की जरूरत है? #दिवानी

Puneet Kashyap(PK)

ऐसी दिवानी

read more

Madhu Maurya

एक दिवानी।

read more
इश्क़,मोहब्बत,प्यार,
लोगों के नजरिये से बदल जाते हैं,
अगर स्त्री-पुरुष के मध्य हो तो एक और एक दो हो जाते हैं,
दो व्यपारियों के मध्य हो तो एक और एक तीन हो जाते हैं,
सिद्ध आत्माओं के मध्य हो तो एक और एक ग्यारह हो जाते हैं,
पर 
एक और एक,एक ही तब होता है जब ह्रदय हरि प्रेम में बावरा हो जावे है। एक दिवानी।

अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "

#प्रेम दिवानी

read more
हां तुम मुझे यूं भूला न पाओगे
जब कभी सुनोगे गीत मेरे
संग संग तुम भी गुनगुनाओगे #प्रेम दिवानी

RV Chittrangad Mishra

पगली दिवानी

read more
पत्थर  को लोग युं ही बदनाम किया करते हैं 
चोट कलियों  से भी मिला करता है 
लोग आग से दूर रहने को कहते हैं 
आग सीने में भी जला करता है 
लोग इश्क़ को खुदा मानते हैं 
फिर क्यूँ जिन्दगी इश्क़ में  तबाह हो जाती है 
सात जन्मों तक साथ देने की करके बातें 
चार दिन में ही वो गुमराह हो जाती है 
साथ रहने पर खुदा मानने वाली मुझे 
गैर के साथ होकर मुझे बेवफा नाम दे जाती है 
मेरे आंखों में बसने वाली
फिर एक दिन मुझसे आंखे चुराती है 
शादी के लिए फोटो मिलते ही वो 
दूसरे में बिजी हो जाती है 
दिल दी है मुझे ये बात 
किसी से कहने में शर्माती है 
मेरी दिल की शहजादी
फिर किसी और के नाम का मेंहदी रचाती है 
खुद अपनी जिंदगी पिया के बाहों में 
और मुझे तन्हा अपने यादों में रूलाती है 
मैं एक टूटा बेवफा और वो 
दो बच्चों की मां बन जाती है 
मेरी जिंदगी बदनामियों में 
और वो परिवारिक खुशी पाती है 
यह किस्सा नहीं चित्रांगद के 
अश्कों की कहानी है 
जब मिट चुका पूरा तब पता चला 
वह एक स्वार्थ की दीवानी है पगली दिवानी

Poonam Agarwal

श्याम दिवानी

read more
सब्र कर प्यारे अभी इम्तिहान जारी हैं .
वो वक्त भी आयेगा जब श्याम कहेंगे 
कि....
चल बेटा अब तेरी बारी हैं..
😍😍😍 श्याम दिवानी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile