Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रहिए अब ऐसी जगह Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रहिए अब ऐसी जगह from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रहिए अब ऐसी जगह.

Mr RN SINGH

#Thinking ऐसी स्टोरी देखने के लिए subscribe करे

read more
White  AI  स्टोरी देखने के लिए subscribe करे

@rnshortvideo800

©Mr RN SINGH #Thinking ऐसी स्टोरी देखने के लिए subscribe करे

Rk

## लहरें कभी ऐसी भी होती हे##

read more
White एक किनारे से समुद्र देख रहा हु
लहरों की तरह में भी बहक रहा हु
किसी ने कहा यह समुद्र नहीं
आपके लिए कोई रोया हे
वह अपने आसू के समुद्र में डूबा हुआ हे
जिन्दा तो बहुत रोया अब मारने के बाद भी रो.रहा हे. तुम यह से चले जाओ मुसाफिर तेरे आने से यहां  पानी और भी बढ़ रहा हे

©Rk ## लहरें कभी ऐसी भी होती हे##

Shayraa

आदत ऐसी जो तकलीफ न दे #life_changing_quotes #quotesaboutlife

read more
आदत ऐसी जो तकलीफ न दे

©Shayraa आदत ऐसी जो तकलीफ न दे
#life_changing_quotes #quotesaboutlife

Radhey Ray

#GoodMorning Maturity की ऐसी तैसी

read more
White समझदार कितना भी बन जाऊ, 
Maturity  कितना भी  सिख जाऊ, 
जब जिक्र तुम्हारी आ जाये, राधे 
दुनिया को समझा तो आऊंगा, 
खुद को ही समझा नही पाऊंगा।।। 
🚫ADDICTED

©Radhey Ray #GoodMorning  Maturity की ऐसी तैसी

RANJIT BAMNIYA

भगवान हर जगह नही हो सकता #socialissues #Vibrations Maa❤

read more
हा सही है बात हे

©RANJIT BAMNIYA भगवान हर जगह नही हो सकता #socialissues #Vibrations #Maa❤

theABHAYSINGH_BIPIN

#walkingalone राहों की खोज चलते रहिए आगे, बढ़ते रहिए आगे, कहीं तो मक़ान होगा, कहीं तो मंज़िल होगी।

read more
राहों की खोज

चलते रहिए आगे,
बढ़ते रहिए आगे,
कहीं तो मक़ान होगा,
कहीं तो मंज़िल होगी।

मिलते रहिए अपनों से,
मिलते रहिए गैरों से,
कहीं तो एहसास होगा,
कहीं तो पहचान होगी।

हाथ बढ़ाते रहिए,
हिम्मत बढ़ाते रहिए,
कहीं तो पुकार होगी,
कहीं तो सांस होगी।

लड़ते रहिए अंधेरों से,
लड़ते रहिए धुंध-कोहरे से,
कहीं तो आसमान होगा,
कहीं तो रोशनी होगी।

सदैव बढ़ते रहिए,
चौकस रहिए हर वक्त,
कहीं तो लकीर होगी,
कहीं तो नज़र होगी।

डरना क्यों है दोपहरी से,
उत्साह भरते रहिए,
कहीं तो धूप होगी,
कहीं तो छांव होगी।

अग्रसर रहिए जलधारा में,
थमने न पाए विजयी रथ,
कहीं तो मिट्टी होगी,
कहीं तो पत्थर होगी।

साधते रहिए हिम्मत,
सौर्य के गीत भी गाते रहिए,
कहीं तो सफ़लता होगी,
कहीं तो विजयी होगी।

©theABHAYSINGH_BIPIN #walkingalone 

राहों की खोज

चलते रहिए आगे,
बढ़ते रहिए आगे,
कहीं तो मक़ान होगा,
कहीं तो मंज़िल होगी।

हिमांशु Kulshreshtha

अब भी...

read more
White और कितना दर्द दें
हम अपने आप को ,
इतना काफी नहीं है
तेरे बिना
अब भी जी रहे हैं हम….!!

©हिमांशु Kulshreshtha अब भी...

KAJAL

#GreenLeaves लाख चाहूं कि तुझे याद ना करूं मगर, इरादा अपनी जगह, बेबसी अपनी जगह..!! wlove story

read more

ranjit Kumar rathour

मै वहीँ और जगह वहीँ (2024 का आखिरी din)

read more
साल आखिरी दिन था 
अपने सफर से घर कि ओर 
चल पड़ा था 
कि याकयक याद कोई आ गया 
सोचा उसके घर के सामने से जाना है 
देख लेता उसे 
मिल लेता उसे 
करीब से देख लेता 
साल कि आखिरी मुलाक़ात 
सोचता हुआ निकला 
मगर ये कैसे था संभव 
एकाएक दरवाजे से गुजरा 
मेरी बाइक रुक गयी
वो भागी आयी बोली 
बोलिए!क्या कहता 
सो कहा आज़ आखिरी साल है 
कल बदल जायेगा 
तुम 2024 ही रहना 
बदलना नहीं यही कहना था 
हा मिलूंगा कल भी 2025मे 
थोड़ी निखरी निखरी बहकी बहकी 
मिली थी एक अभिवादन था 
जिसमें था हम वहीँ है और वहीँ पर

©ranjit Kumar rathour मै वहीँ और जगह वहीँ 
(2024 का आखिरी din)

Nair Ara

मां का हक अपनी जगह बीवियों का हक भी अपनी जगह

read more
जो ये कहते है कि मां तो सिर्फ एक ही है 
बीवियों का क्या 
एक जाएंगी. . .दस मिल जाएंगी 
जरा सोचिए अगर उनके अब्बा हुजूर ने भी
गर यही सोचा होता तो 
आज वो भी
🫣🤗😂

©Nair Ara मां का हक अपनी जगह
बीवियों का हक भी अपनी जगह
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile