Nojoto: Largest Storytelling Platform

New maut ka kuwa Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about maut ka kuwa from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, maut ka kuwa.

Md Javed Ansari

middle class par Tex ka dabaw Aaj Ka Panchang

read more
White टैक्स के माध्यम से मिडिल क्लास को लूटा जा रहा है

मध्यम वर्ग, जो किसी भी समाज की रीढ़ माना जाता है, आज अपनी मेहनत की कमाई पर लगातार बढ़ते टैक्स के बोझ तले दबा जा रहा है। भारत में मध्यम वर्ग की स्थिति ऐसी बन गई है कि वे न तो सरकारी लाभ योजनाओं का हिस्सा बन पाते हैं और न ही अमीर तबके की तरह टैक्स से बचने के लिए कानूनी रास्ते खोज पाते हैं।

मध्यम वर्ग पर टैक्स का दबाव

मध्यम वर्ग पर सबसे ज्यादा असर अप्रत्यक्ष कर (Indirect Taxes) का पड़ता है। जब रोजमर्रा की चीज़ों जैसे पेट्रोल, डीजल, खाना-पीना और अन्य आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी (GST) लगाया जाता है, तो इसका सीधा बोझ मध्यम वर्ग पर आता है। उदाहरण के लिए, पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें न केवल उनकी दैनिक परिवहन लागत बढ़ाती हैं, बल्कि बाकी वस्तुओं की कीमतों में भी इज़ाफा करती हैं।

सीधे करों (Direct Taxes) की मार

सीधे करों के मामले में, मध्यम वर्ग को आयकर (Income Tax) के सबसे बड़े हिस्से का योगदान देना पड़ता है। जबकि गरीब वर्ग को टैक्स से छूट मिलती है और अमीर वर्ग अक्सर कर से बचने के लिए अलग-अलग निवेश और कानूनी उपाय अपनाता है, मध्यम वर्ग पूरी ईमानदारी से टैक्स चुकाता है। सरकार की टैक्स स्लैब नीतियां भी अक्सर मिडिल क्लास के लिए संतोषजनक नहीं होतीं।

सरकारी योजनाओं से बाहर

मध्यम वर्ग को यह भी शिकायत है कि उन्हें न तो गरीब वर्ग के लिए बनाई गई सब्सिडी योजनाओं का लाभ मिलता है और न ही वे खुद को उच्च वर्ग की विलासिता के करीब पाते हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास जैसी आवश्यकताओं पर भारी खर्च करना उनके लिए मजबूरी बन गया है।

मध्यम वर्ग की उम्मीदें

मध्यम वर्ग चाहता है कि सरकार टैक्स नीति में सुधार करे और ऐसी योजनाएं लागू करे, जिनसे उनकी बचत और जीवन स्तर में सुधार हो सके।

टैक्स स्लैब का पुनर्निर्धारण: आयकर की सीमा बढ़ाई जाए ताकि मध्यम वर्ग को राहत मिल सके।

अप्रत्यक्ष करों में कटौती: रोजमर्रा की चीज़ों पर जीएसटी दरें कम की जाएं।

सामाजिक सुरक्षा: स्वास्थ्य और शिक्षा पर सब्सिडी दी जाए ताकि मध्यम वर्ग की बचत बढ़ सके।


निष्कर्ष

मध्यम वर्ग को टैक्स के माध्यम से लूटने की भावना उनके जीवन में असंतोष और असुरक्षा का कारण बन रही है। यह तबका, जो देश की अर्थव्यवस्था को गति देता है, अगर उपेक्षित महसूस करेगा, तो इसका प्रभाव देश के विकास पर भी पड़ेगा। इसलिए सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि टैक्स प्रणाली मिडिल क्लास के लिए समानुपातिक और न्यायसंगत हो।

©Md Javed Ansari middle class par Tex ka dabaw Aaj Ka Panchang

Sh@kila Niy@z

आज अख़बार में एक ख़बर पढ़ी कि,सिर्फ़ 15 साल की 
एक बच्ची की स्कूल में ही heart attack से अचानक मौत हो गई।
यूॅं तो पहले भी पढ़ी और सुनी हैं ऐसी बहुत सारी ख़बरें लेकिन
 न जाने क्यूॅं ये ख़बर आज दिल पर कुछ ज़्यादा ही असर कर गई।

और फ़िर जब इस पर सोचा तो दिल में ये ख़याल आया कि ....
ये ज़रूरी तो नहीं कि इंसान किसी बीमारी से हि मर जाए,
बिना किसी बीमारी के भी इंसान को मौत तो आ ही जाती है।
बड़ी-बड़ी बीमारियों के साथ भी लोग सालों-साल जी लेते हैं और 
किसी हट्टे-कट्टे इंसान के मौत की अचानक ही ख़बर मिल जाती है।
अक्सर बीमारों पर ही हम ज़्यादा तवज्जोह देते हैं लेकिन 
अपनों की तवज्जोह की ज़रूरत तो हर इंसान को होती है।
अपनी मसरूफ़ीयत या फ़िर लापरवाही में हम ग़ौर ही नहीं करते कि,
कभी-कभी हमारी नज़र-अंदाज़ी भी किसी की पल-पल जान लेती हैं।
इसलिए अपनी ज़िंदगी में मौजूद हर इंसान की क़द्र कीजिए 
क्यूॅंकि किसी को भी ये पता नहीं होता कि ...
किस की मौत किस वक़्त मुक़र्रर हुई होती है ।
न जाने कौन किस वक़्त हमेशा के लिए जुदा हो जाए हम से,
हमनें सोचा भी नहीं होता और ... 
किसी के जिस्म से अचानक रूह परवाज़ कर जाती है ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Zindagi  #Maut  #Achanak 
#Qadr  
#nojotohindi 
#Quotes 
#21Dec 
#OneSeason

Royal Thakur

Bharat ka ka pahla Pradhan mantre kon tha

read more

ਅਮਨ ਗਿੱਲ

maut se dar nahin lagta mujhko 😞😞😞😞😞😞

read more

ANIL KUMAR,)

Maut mrityu Life anilkumar SAD anil_quotes मेरीलेखनी✍️(अनिल कुमार)

read more
माहौल सदा के लिए आज से,बेहद ग़मगीन हो गया,
हँसता मुखड़ा नारायण का आज,पंचतत्व में विलीन हो गया ।

©ANIL KUMAR,) #Maut 
#mrityu 
#Life 
#anilkumar 
#SAD 
#anil_quotes 
#मेरीलेखनी✍️(अनिल कुमार)

Ak

cake ka

read more

Krishna Sahni

#Ka #Aap

read more

Entertainment Adda

Aaj Ka Panchang

read more

Nangsanshaphrang

Aaj Ka Panchang

read more

Vivek Singh

#Bahut dardnaak maut😱😱

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile