Find the Latest Status about पर पर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पर पर.
Diljale
White गजब है ये तेरी कातिल नजरों की हमला कमबख्त कोई समझ नहीं पाता है जो समझ पाता है वह परख नहीं पाता है ©Diljale #sad_quotes परख shayari on life most romantic love shayari in hindi for boyfriend hindi shayari shayari love love shayari
#sad_quotes परख shayari on life most romantic love shayari in hindi for boyfriend hindi shayari shayari love love shayari
read moreIndian Kanoon In Hindi
बलात्कार पर कानून :- * जब कोई पुरुष किसी स्त्री के साथ उसकी इच्छा के विरुद्ध सम्भोग करता है तो उसे बलात्कार कहते हैं। सम्भोग का अर्थ – पुरुष के लिंग का स्त्री की योनि में प्रवेश होना ही सम्भोग है। किसी भी कारण से सम्भोग क्रिया पूरी हुई हो या नहीं वह बलात्कार ही कहलायेगा। बलात्कार तब माना जाता है यदि कोई पुरुष किसी स्त्री साथ निम्नलिखित परिस्थितियों में से किसी भी परिस्थिति में मैथुन करता है वह पुरुष बलात्कार करता है, यह कहा जाता है * उसकी इच्छा के विरुद्ध * उसकी सहमति के बिना * उसकी सहमति डरा धमकाकर ली गई हो * उसकी सहमति नकली पति बनकर ली गई हो जबकि वह उसका पति नहीं है * उसकी सहमति तब ली गई हो जब वह दिमागी रूप से कमजोर या पागल हो * उसकी सहमति तब ली गई हो जब वह शराब या अन्य नशीले पदार्थ के कारण होश में नहीं हो * यदि वह 16 वर्ष से कम उम्र की है, चाहे उसकी सहमति से हो या बिना सहमति के * 15 वर्ष से कम उम्र की पत्नी के साथ पति द्वारा किया गया सम्भोग भी बलात्कार है ©Indian Kanoon In Hindi बलात्कार पर कानून :-
बलात्कार पर कानून :-
read more
White दहलीज़ पर कविता" बहुत पछताए ,घर की लांघ के "दहलीज़"हम लड़कपन में, बड़ा भरोसा था जिनके वादे पे, मौसम की तरह रंग बदल गए कुछ दिन में। अनुजकुमार हेयय क्षत्रिय © # दहलीज़ पर कविता"
# दहलीज़ पर कविता"
read moreVs Nagerkoti
अकसर कुछ लोग आपको हमेशा वे महसूस कराने में लगे रहते है कि आप कुछ नही कर सकते यकीन मानिए इन्ही लोगों को ये पता भी होता है कि आप इनसे बहुत ज्यादा बेहतर है। ये ऐसा इसलिए करते हैं या तो ये आपसे अलग नहीं होना चाहते। या तो इन्हे हमेशा डर रहता है कि आप इनसे बहुत आगे ना निकल जाओ। कई बार ये चीज आपको खोने का भय भी दर्शाती हैं । और कई बार इस चीजों के पीछे सिर्फ ईर्ष्या छिपी होती हैं दुर्भाग्य से कई बार खुद अपने पैरेंट्स भाई बहन ही ऐसे देखने को मिलते हैं । कुल मिलाकर ये सारे लोग TOXIC ही होते हैं । कही ना कही ये लोग आपके आत्मविश्वास की धज्जियां उड़ा रहे होते हैं । ऐसे लोगों से भी समय रहते उचित दूरी बना लें । ये वो लोग हैं जो खुद कुछ नहीं उखाड़ और आपको भी कुछ खाश करने से रोकते हैं। ©Vs Nagerkoti #findingyourself TOxic type people 😭 जो कभी आपका संसार बसने ही नही देंगे । अपनी घाटियां परंपराओं मै आपको भी घसीटेंगे ।
#findingyourself TOxic type people 😭 जो कभी आपका संसार बसने ही नही देंगे । अपनी घाटियां परंपराओं मै आपको भी घसीटेंगे ।
read moreIndian Kanoon In Hindi
White आरक्षण पर कानून :- * सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक, कोई भी राज्य 50 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण नहीं दे सकता. आरक्षण की मौजूदा व्यवस्था के तहत देश में अनुसूचित जाति के लिए 15 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के लिए 7.5 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण है। संविधान के अनुच्छेद 15 और 16 में सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े नागरिकों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है. यहां तक की पिछड़े वर्ग में भी क्रीमी लेयर में आने वाले को आरक्षण का लाभ नहीं मिलता यानी भारत में आर्थिक आधार पर आरक्षण की कोई व्यवस्था ही नहीं है. इसीलिए अब तक जिन-जिन राज्यों में इस आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की गई उसे कोर्ट ने खारिज कर दिया ©Indian Kanoon In Hindi आरक्षण पर कानून :-
आरक्षण पर कानून :-
read moreSarfaraj idrishi
Night sms quotes messages in hindi सुनो हीरों को परखना है तो अंधेरे का इंतज़ार करें धूप मे तो कांच के टुकड़े भी चमकते हैं ©Sarfaraj idrishi हीरों को परखना है तो अंधेरे का इंतज़ार करें धूप मे तो कांच के टुकड़े भी चमकते हैं Islam Sarfraz Ahmad udass Afzal khan Sethi Ji बाबा ब्रा
हीरों को परखना है तो अंधेरे का इंतज़ार करें धूप मे तो कांच के टुकड़े भी चमकते हैं Islam Sarfraz Ahmad udass Afzal khan Sethi Ji बाबा ब्रा
read moreनवनीत ठाकुर
हर चेहरा नया है, मगर दर्द वही है, दिल के किसी कोने में, दबी आवाज़ वही है। किरदार बदलते गए, पर कहानी वही है, साँसें बदल रहीं हैं, पर धड़कन की राग वही है। हर रास्ता अलग है, फिर भी सफर वही है, जो खुशी थी कभी, आज उसकी कसक वही है। आसमान बदलता है, मगर रंग वही हैं, सितारे टूटते हैं, पर अरमान वही हैं। रिश्ते नए बनते हैं, पर एहसास वही है, हर चेहरे पर मुस्कान, पर दिल उदास वही है। ख्वाब जितने भी बदलें, हकीकत वही है, जिंदगी का ये नाटक, बस परछाईं वही है। दिल की ज़ुबां पर सवालों का शोर वही है, ज़िंदगी के हर मोड़ पर, सन्नाटा घना वही है। वक्त ने हर चीज़ को बदला, पर जख्म पुराने वही हैं, वो बातें जो छूट गईं थीं, अफसाने वही हैं। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर रिश्ते नए बनते हैं, पर एहसास वही है, हर चेहरे पर मुस्कान, पर दिल उदास वही है। ख्वाब जितने भी बदलें, हकीकत वही है, जिंदगी का ये
#नवनीतठाकुर रिश्ते नए बनते हैं, पर एहसास वही है, हर चेहरे पर मुस्कान, पर दिल उदास वही है। ख्वाब जितने भी बदलें, हकीकत वही है, जिंदगी का ये
read moreVinod Mishra
ritesh Kumar
White भावनाओं के समंदर में डुबकी मत लगाया करो यारों.... अक्सर भोलेपन का परिणाम दु:खद हीं हुआ करता है। जांचे परखे बगैर न तो संबंध तय करो और न हीं कुछ भी क्रय करो! ©ritesh Kumar पहले जांच परख लो
पहले जांच परख लो
read more