Nojoto: Largest Storytelling Platform

New विकास प्रशासन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about विकास प्रशासन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, विकास प्रशासन.

Sarfaraj idrishi

#5LinePoetry 🥹एक ज़रूरी सूचना 🥹 आप लोगो से गुज़ारिश है कुंभ में हुई भगदड़ और उसके कारण हुई मौतों पर लिखने से बचें,ख़ासकर “मुसलमान”किसी तरह

read more
#5LinePoetry 🥹एक ज़रूरी सूचना 🥹

आप लोगो से गुज़ारिश है कुंभ में हुई भगदड़ 
और उसके  कारण हुई मौतों पर लिखने से बचें,
ख़ासकर “मुसलमान”किसी तरह के हास्य व्यंग कमेंट
 या इमोजी देने से बचें।
सिर्फ़ अल्लाह से सब की ख़ैरियत की दुवा करे
स्थिति को पैनिक बनाने से बचें, 
यही आपके लिए सुरक्षित है 
, प्रशासन अपने प्रयास में लगा हुआ है , 
स्थिति नियंत्रण में है।

©Sarfaraj idrishi #5LinePoetry 🥹एक ज़रूरी सूचना 🥹

आप लोगो से गुज़ारिश है कुंभ में हुई भगदड़ और उसके  कारण हुई मौतों पर लिखने से बचें,ख़ासकर “मुसलमान”किसी तरह

Vikas Sahni

#बारह_बजे_की_बेचैनी हो चुके हैं बारह बजकर बाईस मिनट फिर भी नहीं आयी नींद की आहट कि आखिर कब उसे न्याय मिलेगा- यही सोच कर दिल में है अकुलाहट।

read more
White _____बारह_बजे_की_बेचैनी_____



हो  चुके  हैं  बारह बजकर बाईस मिनट
फिर  भी  नहीं  आयी  नींद  की  आहट
कि   आखिर  कब ‌ उसे   न्याय  मिलेगा-
यही  सोच  कर  दिल‌  में  है  अकुलाहट।
निराकार होकर भी आनंद जल रहा,
हल्का हौसला देती है जिसकी लपट
म्हारी महफ़िल लूटेरों से भर गयी है
तुम आओ, कष्ट मिटाओ मेरे नटखट!
कविता जो दिया है,मुझे मालूम है यह
तुम इक और उपहार दो, वह संसार दो,
जिसमें लालच न हो, न ही कोई कपट।
मेरे माधव मुझको तुम जल्दी जिता दो
तुड़वा-तुड़वाकर प्रत्येक घोटाले का घट।
यही सोचते-सोचते अब बज चुके हैं एक 
शुरू हुई बारह-बाईस पे कविता की टेक।।
                           ...✍️विकास साहनी

©Vikas Sahni #बारह_बजे_की_बेचैनी
हो चुके हैं बारह बजकर बाईस मिनट
फिर भी नहीं आयी नींद की आहट
कि आखिर कब उसे न्याय मिलेगा-
यही सोच कर दिल में है अकुलाहट।

KrishnaYadavNews

दिल्ली के विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के लोगों का नाम बहुत ज्यादा लिया जा रहा है, लेकिन क्या वास्तव में कोई पार्टी पूर्वांचल के लोगों की पर

read more
balliawantsmedicalcollege

©Krisswrites दिल्ली के विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के लोगों का नाम बहुत ज्यादा लिया जा रहा है, लेकिन क्या वास्तव में कोई पार्टी पूर्वांचल के लोगों की पर

Parasram Arora

जिवंन के विकास क्रम मे

read more
Unsplash जीवंन  के विकास क्रम. मे आचरण की शिथिलता स्पष्ट नजर आ रहीं हैँ

संवेदनाओं के स्तर धीरे धीरे शून्यता की तरफ अग्रसर होते दिख रहेहैँ 
और  बुलंदियों की सुदौल आकृति भी लड़खड़ाती हुई दिख रहीं हैँ

©Parasram Arora जिवंन के विकास क्रम मे

Shivkumar barman

एक खूबसूरत #रिश्ते में एक #विश्वास का #स्थान होता है , जिसे समझ और सम्मान की उन #बुनियाद पर ही टिकी होती है। इस प्रकार का रिश्ता दो व्

read more
एक खूबसूरत रिश्ते में 
एक विश्वास का स्थान होता है ,
जिसे समझ और सम्मान की
उन बुनियाद पर ही टिकी होती है।

इस प्रकार का रिश्ता दो व्यक्तियों के बीच
गहरे संबंध और आपसी समझ को दर्शाता है।

 इसमें संवाद का 
एक महत्वपूर्ण स्थान होता है,
 जहाँ दोनों पक्ष अपने विचार और
भावनाओं को स्पष्ट रूप से साझा करते हैं।

खूबसूरत रिश्ते में समर्थन
और प्रेरणा का आदान-प्रदान होता है।
दोनों व्यक्ति एक दूसरे के
 उस विकास को प्रोत्साहित करते हैं 

और मुश्किल समय में
वो एक दूसरे का सहारा बनते हैं।
 छोटी-छोटी खुशियों को मिल-जुलकर 
मनाने से वो रिश्ता और भी मजबूत होता है।

©Shivkumar barman एक खूबसूरत #रिश्ते  में 
एक #विश्वास  का #स्थान  होता है ,
जिसे समझ और सम्मान की
उन #बुनियाद  पर ही टिकी होती है।

इस प्रकार का रिश्ता दो व्

Parasram Arora

विकास के नए मापदंड

read more
Unsplash बिकास के नए 
स्टेशनो क़ी दुरी 
अब तय होंगी 
बुलेट ट्रेनो  क़ी तेज़ रफ्तारो से

रिश्तोऔर संबंधो के 
नामकर्णअब तय 
होगे ताप मापी यत्रो से

©Parasram Arora विकास के नए मापदंड

Sandeep Kothar

प्रिय पाठकों, मैं आपके साथ अपने दिल की गहराई से बात करना चाहता हूं। मेरी कविता में मैंने अपनी जीवन यात्रा को व्यक्त किया है, जो शहर की भीड़

read more
Unsplash "खामोशी का आईना"

शहर की भीड़ से, कहीं दूर,
सुकून के पल तलाशता हूं,
शोरगुल की आगोश में खोया हुआ,
मेरा अक्स, मेरी पहचान तलाशता हूं।

न जाने कब और कहां,
मेरे खयालों का जहां मिल जाए,
इस उम्मीद में,
खामोशी का आईना तलाशता हूं।

©Sandeep Kothar प्रिय पाठकों, मैं आपके साथ अपने दिल की गहराई से बात करना चाहता हूं। मेरी कविता में मैंने अपनी जीवन यात्रा को व्यक्त किया है, जो शहर की भीड़

Jitendra Giri Hindu

पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स मोटिवेशनल कोट्स कोट्स इन हिंदी मोटिवेशनल कोट्स हिंदी गुड मॉर्निंग कोट्स कठिनाइयाँ हमें मजबूत बनाती हैं – यह एक

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile