Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सीखो कविता का भावार्थ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सीखो कविता का भावार्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सीखो कविता का भावार्थ.

    PopularLatestVideo

Arora PR

मौन का भावार्थ #कविता

read more
mute video

Parasram Arora

मौन शब्दों का भावार्थ.......

read more
मेरे  मौन शब्दों  का  अर्थ 
जानना  निरर्थक  सिद्ध  हो सकता है 
यधपि  उनका  भावार्थ  समझा जा 
सकता है.... क्योंकि 
भाव  की  कोई  भाषा    नहीं होती  
वहा तो केवल  अनुभूति का  अस्तित्व 
होता है 
वो तो  वैसा ही है  जैसे    चन्द्रमा  की  मौन 
चांदनी की  स्निग्धता  का  सुखद  अहसास 
जैसे वक्ष की   ऊँची  शाखाओं पर  हवाओं क़ि 
हलचल से   उपजि..हुई  खड़खड़ाहट 
 और  सरसराहट  पत्तों की

©Parasram Arora मौन शब्दों का  भावार्थ.......

meena mallavarapu

कल से सीखो,कि... #कविता

read more
कल से सीखो कि, बीता कल बीत गया
है नहीं कुछ उसके पास
हमें देने के लिए,
एक लंबी सूची के सिवाय-
 है यह सूची 
हमारे गलत सही कर्मों की-
करें गर इस सूची को नज़रअंदाज़
आने वाला कल क्षमा न करेगा हमें-
मौका देती है ज़िन्दगी ज़रूर
मगर बार बार नहीं-
दे देें हम चाहे इसे तकदीर का नाम
पर उस सूची का मान ही
करेगा हमारी तकदीर का आह्वान! कल से सीखो,कि...
#कविता

आलोक कुमार

आजादी का सही और सटीक भावार्थ... #विचार

read more
हमलोग को आजादी किन-किन चीजों से मिली थी और क्या हमलोग आज भी उन सभी चीजों से आजाद हुए हैं. अरे सबसे बड़ी और कीमती आजादी तो आपसी समान विचारधारा की आजादी होती है, जो आजतक सम्भव नहीं हो पायी है. इसके पीछे सबसे बड़ा और प्रभावी कारण है "जाति आधारित आरक्षण". इससे जिस दिन देश को मुक्ति मिल जाएगी, तब ही यह समझना उचित होगा कि अब हमलोग को आज़ादी प्राप्त हो गयी है. आजादी का सही और सटीक भावार्थ...

Lalit Tiwari

शिक्षा का भावार्थ है करता ॽ

read more
mute video

Mahesh Kavyapremi

कविता- मत सीखो (संकलित) || Mahesh Kavyapremi ||

read more
mute video

Ajay shukla

कद्र करना सीखो दूसरों का।। #विचार

read more
माना कि बहुत कीमती है वक़्त तेरा,
 मगर हम भी "नवाब" है बार बार नहीं मिलते।। कद्र करना सीखो  दूसरों का।।

कलीम शाहजहांपुरी (साहिल)

#Road हुनर जीने का सीखो.! #शायरी

read more
“हुनर जीने का सीखो, गर चमन में महक जाना है,
सफर लंबा है मंजिल का,अभी बहुत दूर जाना है.!

©कलीम शाहजहांपुरी (साहिल) #Road हुनर जीने का सीखो.!

Saddam Akoda

माँ का सम्मान करना सीखो।

read more
Happy Mother's Day 

लोगो के status और post  देखकर लगता हैं ,

सब लोग अपने माँ -बाप से बहुत प्यार करते हैं।

 तो आश्रम  में किसके माँ -बाप हैं ??? माँ का सम्मान करना सीखो।

R.S. Meena

सीखो, सीखो जीना सीखो सीखो, सीखो जीना सीखो, सीखो, सीखो जीना सीखो। हर पल कोई साथ चले ना, खुद राहों को पढ़ना सीखो।। संस्कार मिलते नहीं किसी को #yqdidi #rsmalwar

read more
सीखो, सीखो जीना सीखो
सीखो, सीखो जीना सीखो, सीखो, सीखो जीना सीखो।
हर पल कोई साथ चले ना, खुद राहों को पढ़ना सीखो।।

संस्कार मिलते नहीं किसी को बाजार में मुखौटा लगाने से,
आदत बदलती नहीं किसी की, सागर में डुबकी लगाने से।

लेकर चले साथ सबको, साथ छोड़ना कभी ना सीखो।
सीखो, सीखो जीना सीखो, सीखो, सीखो जीना सीखो।

असंभव नहीं होता बिखरे हुए को संग में लाने का काज,
गर होता निर्मल हृदय, तो गैरों संग खोलते अपने राज।

निजी हितो को तजकर, सर्वहित के लिए लड़ना सीखो।
सीखो, सीखो जीना सीखो, सीखो, सीखो जीना सीखो।

मुख से शहद सी बोली निकले, काज करे विष के समान,
सद्व्यवहार का पाढ पढ़ाए, जो काज करे रिपु के समान।

मित्र बनाओ, तो मित्र संग मन से आचरण करना सीखो।
सीखो, सीखो जीना सीखो, सीखो, सीखो जीना सीखो।

बगुला चल सके ना हंस की चाल, करले चाहे लाख जतन,
जगह बदलकर, नाम बदलकर, करता जाएँ अपना पतन।

मोह-माया का साथ करो ना, प्रकृति संग जीना सीखो।
सीखो, सीखो जीना सीखो, सीखो, सीखो जीना सीखो। सीखो, सीखो जीना सीखो
सीखो, सीखो जीना सीखो, सीखो, सीखो जीना सीखो।
हर पल कोई साथ चले ना, खुद राहों को पढ़ना सीखो।।

संस्कार मिलते नहीं किसी को
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile