Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शिकवे गिले Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शिकवे गिले from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शिकवे गिले.

theABHAYSINGH_BIPIN

#sad_shayari वफ़ा को ढूँढ़ना बेमानी सा लगता, दिल का ये ख्वाब पुराना सा लगता। खुद को संभालूं या शिकवे लिखूं, हर दर्द अब एक फसाना सा लगता।

read more
White वफ़ा को ढूँढ़ना बेमानी सा लगता,
दिल का ये ख्वाब पुराना सा लगता।
खुद को संभालूं या शिकवे लिखूं,
हर दर्द अब एक फसाना सा लगता।

इश्क़ सिर्फ कहानी सा लगता है,
ग़म अब निशानी सा लगता है।
कौन चाहता है ज़ख्मों को भरना,
दर्द-ए-दिल अब रूहानी सा लगता है।

आँखों में न कोई ख्वाब अब बाकी है,
दिल का हर कोना खाली सा लगता है।
जिनसे उम्मीदें थीं, वो पराये निकले यारो,
ज़िंदगी भी अब तूफानी सा लगता है।

हर राह में बस सन्नाटा सा है,
हर कदम पर धोखे का साया सा है।
जिनसे दिल लगाया, वही दूर निकले,
अब हर रिश्ता अफ़साना सा है।

इश्क़ अब सिरफिरा सा खेल लगता है,
हर कदम पर ये जाल सा बिछता है।
फिर भी दिल क्यों लौट जाता है वहीं,
जहाँ हर दर्द अब रूहानी सा लगता है।

©theABHAYSINGH_BIPIN #sad_shayari 

वफ़ा को ढूँढ़ना बेमानी सा लगता,
दिल का ये ख्वाब पुराना सा लगता।
खुद को संभालूं या शिकवे लिखूं,
हर दर्द अब एक फसाना सा लगता।

theABHAYSINGH_BIPIN

#Newyear2024-25 तुम समझती तो ऐसी दूरी नहीं होती, बिछड़ने की कोई मजबूरी नहीं होती। तुम चलती मेरे साथ हाथ पकड़कर, आज फ़ासले और ये बेरुख़ी नह

read more
New Year 2024-25 तुम समझती तो ऐसी दूरी नहीं होती,
बिछड़ने की कोई मजबूरी नहीं होती।
तुम चलती मेरे साथ हाथ पकड़कर,
आज फ़ासले और ये बेरुख़ी नहीं होती।

हम तो थे रौशनी की एक राह जैसे,
तुम्हारे संग चलते हर चाह जैसे।
जो तुम सुनती दिल की हलचल मेरी,
तो दिलों में ये तन्हाई नहीं होती।

बस एक नज़र, बस एक बात होती,
शिकवे-गिले सबकी वहीं मात होती।
जो तुम समझती दिल के जज़्बात मेरे,
तो आज दिलों में ये दूरी नहीं होती।

ख़ता अगर थी, तो उसे भूल जाना,
मोहब्बत को हर इल्ज़ाम से छुड़ाना।
गर रिश्ते की डोर को तुम थाम लेती,
तो दिलों में ये वीरानी नहीं होती।

जो वक्त थम जाता उस मोड़ पर कहीं,
जहाँ खड़ी थी खुशियों की एक जमीं।
तुम कदम बढ़ाती अगर साथ मेरे,
तो तक़दीर भी यूँ बेवफ़ा नहीं होती।

©theABHAYSINGH_BIPIN #NewYear2024-25 

तुम समझती तो ऐसी दूरी नहीं होती,
बिछड़ने की कोई मजबूरी नहीं होती।
तुम चलती मेरे साथ हाथ पकड़कर,
आज फ़ासले और ये बेरुख़ी नह

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर कभी किस्मत से न था कोई गिला हमारा, मगर ख़्वाब जो टूटे, अब थोड़ी शिकायत तो करू। दिल में एक तलब थी, पर खामोश रहे, अब दिल में तन

read more
कभी किस्मत से न था कोई गिला हमारा,
मगर ख़्वाब जो टूटे, अब थोड़ी शिकायत तो करू।

दिल में एक तलब थी, पर खामोश रहे,
अब दिल में तन्हाई हो, तो कुछ कहने की चाहत तो करू।

ज़िंदगी के सफर में दर्द था, पर हिम्मत थी,
अब वो चुप है, अब जरा सा गम तो करू ।

मुहब्बत की राहों में अगर दूरियाँ रहीं,
तो तुझसे दूर होकर, अब कुछ शिकवे तो करू।

तेरी यादें ही सही, दिल को थामे रखी हैं,
मगर कभी तू पास होता, तो शिकायत क्या करु।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 

कभी किस्मत से न था कोई गिला हमारा,
मगर ख़्वाब जो टूटे, अब थोड़ी शिकायत तो करू।

दिल में एक तलब थी, पर खामोश रहे,
अब दिल में तन

Bharat Bhushan pathak

love poetry in hindi hindi poetry hindi poetry on life poetry quotes poetry #Inspiration #motivate #nojohindi #संयुक्ता_छंद nojoto_hin

read more
#Inspiration 
#motivate 
#nojohindi 
#संयुक्ता_छंद #nojoto_hindi 
#poetry
#poetry_by_heart 

विधा-संयुक्ता छंद :-वार्णिक
गणावली--
सलगा जभान जभान गा
(१० वर्ण) प्रति चरण।
११२    १२१    १२१  २ 

बढ़ते रहो तुम राह में ।

कुछ प्राप्त हो इस चाह में।।

श्रम पे टिका हर मार्ग है।

यहाँ श्रेष्ठ कर्म सुमार्ग है।।१

सुन जीत है मिलती उसे।

मन जीत की रहती जिसे।।

नहि व्यर्थ हो सुन वक्त जी।

बन ले व्रती तुम शक्त जी।।२

मत हार मान कभी यहाँ।

बस बैठ रत्न मिले कहाँ।।

हम सीख लें कर साधना।

कर कर्म की हम नाधना।।३

कर ध्यान तू इस बात का।

बस आ रहे उस प्रात का।।

वरदान ये हमको मिले।

हर लें सभी शिकव गिले।।

©Bharat Bhushan pathak  love poetry in hindi hindi poetry hindi poetry on life poetry quotes poetry

#Inspiration 
#motivate 
#nojohindi 
#संयुक्ता_छंद #nojoto_hin

gauranshi chauhan

#GoodNight #Antima Love जिन्हें अहसास ना हो, उनसे गिले शिकवे करना बेकार है...

read more
White day - 406
जिन्हें अहसास ना हो,
उनसे गिले शिकवे करना बेकार है...

©gauranshi chauhan #GoodNight #Antima #Love #Nojoto  जिन्हें अहसास ना हो,
उनसे गिले शिकवे करना बेकार है...
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile