Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ठहरो तो सही सोचो तो जरा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ठहरो तो सही सोचो तो जरा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ठहरो तो सही सोचो तो जरा.

Stories related to ठहरो तो सही सोचो तो जरा

Shashi Bhushan Mishra

#सही-सही दो टूक कहा#

read more
सही-सही  दो  टूक कहा,
दर्दे  दिल  को  हूक कहा,

जली दूध से जुबां हमारी,
पियो छाछ भी फूंक कहा,

ज़ुल्म देखकर भी चुप बैठे,
अभिभावक को मूक कहा,

कोयल की मीठी बोली पर,
पीड़ा  को  भी  कूक कहा,

सीख नहीं पाए अतीत से,
ग़लती  को भी  चूक कहा,

इन्सां  की  बदहाली देखी,
बक्से   को   संदूक  कहा,

'गुंजन' हुई मुहब्बत अंधी,
गदहे  को   माशूक़  कहा,
-शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
     प्रयागराज उ०प्र०

©Shashi Bhushan Mishra #सही-सही दो टूक कहा#

RAMLALIT NIRALA

अनमोल जिवन जिना है तो सोच हमेशा सही रखना

read more

Nitin Pathak

#good_night सही लगा हो तो कमेंट में जरूर बताना

read more
White दूसरों कि गलती देखने गलत नहीं है पर शुरूआत खुद से होनी चाहिए 
🤞🏻🙏🏻❣️

©Nitin Pathak #good_night सही लगा हो तो कमेंट में जरूर बताना

Ajay Tanwar Mehrana

जमीं पर नहीं तो आसमां सही sad poetry hindi poetry on life

read more
ढूंढ लेंगे तुझको कहीं ना कहीं 
जमीं पर नहीं तो आसमां सही 
जाने ना देंगे यूं मुंह मोड़ कर 
तन्हा मुझको अकेले छोड़ कर 

 लगी है अगन तो बुझाएंगे भी 
जगी प्यास तो पिलाएंगे भी ।
 दुःख हुआ अगर तो जालिमा 
कतरा कहर का कर देंगे जमा ।

फैले हुए हाथों को भी जोड़कर 
इच्छा जवानी की सब फोड़कर
मिलेगी तू मुझे कहीं ना कहीं 
जमीं पर नहीं तो आसमां सही ।

©Ajay Tanwar Mehrana जमीं पर नहीं तो आसमां सही  sad poetry hindi poetry on life

नवनीत ठाकुर

कभी करीब आ, सच्चाई की गहराई में उतर तो सही, हर खामोशी के भीतर छुपे तूफ़ान को समझ तो सही। कभी सलीके से सुन, दिल की धड़कन की आवाज़, मेरा हाल-ए

read more
कभी करीब आ, सच्चाई की गहराई में उतर तो सही,
हर खामोशी के भीतर छुपे तूफ़ान को समझ तो सही।
कभी सलीके से सुन, दिल की धड़कन की आवाज़,
मेरा हाल-ए-दिल पढ़, मेरी रूह को जान तो सही।

©नवनीत ठाकुर कभी करीब आ, सच्चाई की गहराई में उतर तो सही,
हर खामोशी के भीतर छुपे तूफ़ान को समझ तो सही।
कभी सलीके से सुन, दिल की धड़कन की आवाज़,
मेरा हाल-ए

नवनीत ठाकुर

कभी करीब आ, धड़कनों में झांक तो सही, इस खामोशी के पीछे की बातें पहचान तो सही। तेरे दावे और वादे हैं बहुत, अब निभा तो सही, क़िस्मत को अपने हा

read more
White कभी करीब आ, धड़कनों में झांक तो सही,
इस खामोशी के पीछे की बातें पहचान तो सही।
तेरे दावे और वादे हैं बहुत, अब निभा तो सही,
क़िस्मत को अपने हाथों में ला, अपना बनाकर देख तो सही।

©नवनीत ठाकुर कभी करीब आ, धड़कनों में झांक तो सही,
इस खामोशी के पीछे की बातें पहचान तो सही।
तेरे दावे और वादे हैं बहुत, अब निभा तो सही,
क़िस्मत को अपने हा

नवनीत ठाकुर

कभी करीब आ, तुझे परखू तो सही, ये दाग गहरे हैं, मगर मिटे तो नहीं। ज़ख्म खुद-ब-खुद भर जाएंगे यकीनन, बस एक बार तू मरहम कर तो सही।

read more
कभी करीब आ, तुझे परखू तो सही,
ये दाग गहरे हैं, मगर मिटे तो नहीं।
ज़ख्म खुद-ब-खुद भर जाएंगे यकीनन,
बस एक बार तू मरहम कर तो सही।

©नवनीत ठाकुर कभी करीब आ, तुझे परखू तो सही,
ये दाग गहरे हैं, मगर मिटे तो नहीं।
ज़ख्म खुद-ब-खुद भर जाएंगे यकीनन,
बस एक बार तू मरहम कर तो सही।

usFAUJI

जरा हस भी लिया करों Comedy

read more

नवनीत ठाकुर

तू नहीं तो तेरा ग़म सही

read more
तू नहीं तो तेरी याद सही 
याद नहीं तो तेरा ग़म सही 
तेरा ग़म नहीं तो तेरा नाम सही,
नाम भी नहीं तो तेरा वहम सही।
वहम नहीं तो वो ख्वाब सही,
रातों में आते हैं बेहिसाब सही।

तू नहीं तो क्या, चादर में तेरी खुशबू है बाकी,
तेरे बिना भी मोहब्बत में है वफ़ा बाकी।
तू नहीं तो ये तन्हाई सही,
तन्हाई में तेरी परछाई सही।
परछाई भी ना हो तो वो लम्हे सही,
जो तेरे साथ गुज़ारे थे गहरे सही।

खुशबू नहीं तो तेरी राह सही,
जो चल कर आती थी मेरी चाह सही।
तन्हाई के इस शहर में भी तू साथ है,
जैसे हर ख्वाब में तेरा ही हाथ है।
चादर में तेरी खुशबू से बहल लेते हैं,
तेरे ग़म को ही जिंदगी मान लेते हैं।

तू नहीं तो बस वो धुन सही,
जो कानों में गूंजती तेरी सुन सही।
मोहब्बत ने तुझसे जुड़े हर रास्ते दिए,
तेरे बिना भी हमें जीने के वास्ते दिए।
तू नहीं, पर तेरा अक्स साथ है,
हर याद में तेरा ही साथ है।
मोहब्बत में ये फ़साना अधूरा सही,
पर तेरा ख्वाब ही मेरा खुदा सही।

©नवनीत ठाकुर तू नहीं तो तेरा ग़म सही

Imran Shekhani (Yours Buddy)

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile