Nojoto: Largest Storytelling Platform

New एप्पल का फोन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about एप्पल का फोन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, एप्पल का फोन.

    PopularLatestVideo

Vikas Khandelwal ( Raman )

i phone11
एक दिन तू होगा मेरे पास में
            मेरे हाथ में 
   खिलखिलाता हुआ तेरा रूप यौवन
   तीन कैमरे और नाजुक सा तेरा बदन 
एक दिन तू मेरा होकर रहेगा
जादू तेरा मुझपे छा के रहेगा
मुझे तुझसे प्यार होके रहेगा 
आजा के तेरे आने का
मुझे बेसब्री से इन्तज़ार रहेगा
एप्पल ये मेरा है तो
एक बाइट खाया किसने
मैं ये जान के रहूंगा
जिसने भी खाया होगा
उससे मोल लेकर रहूंगा #एप्पल

Neeraj Singh

फोन का इंतजार। #Phone #शायरी

read more
इंतजार तेरे फोन का आज भी है मुझे
नही करेगा फोन तू ये पता भी है मुझे
न बन सबब मेरी मौत का 
न कर देर आने में,
सबब नही मेरी मौत ही है तु 
मार दे मुझे

©Neeraj Singh फोन का इंतजार।

#Phone

harshvardhan Jain

जब किसी का फोन आता है। #Comedy

read more
mute video

Sursj Abhirwry

देगा एप्पल आईफोन में भी इस बात #कॉमेडी

read more
mute video

मंगलेश सोनी

तेरा फोन आता था तो मैं अपनी मां का फोन काट देता था

read more
mute video

Ek villain

# फोन उठाने ना उठाने का मैनुअल #jail #Society

read more
मुखिया जी के फोन नहीं उठाने पर हल्ला करना नहीं हद है अश्विनी फोन होता है इसलिए है कि चाहो तो उठाओ ना चाहो तो भी उठाओ लैंडलाइन योग की बात अलग थी जब पता है ना लगे कि फोन किसका है तो क्या उठाएं और क्या छोड़े मोबाइल युग में फोन उठाना ना उठाने का एक समूचा मैनुअल है फोन उठाने वालों की दो श्रेणियां होती है पहली भेजो फोन की घंटी बजते ही उसे लपक कर वैसे ही उठाते हैं दूसरे वाले यदि चार द्वार गिर रहे हो तो पहले उसे महत्व पर क्रिया के संपन्न करते हैं तदुपरांत फोन उठाते हैं फोन ना उठाने वालों की भी 3 वर्ग होते हैं पहले वर्ग के बाद फोन ना उठाने के आचरण में अत्यंत सहज होते हैं घंटी गंगन आती है फिर सुबह बंद हो जाती है पर वह निराकर बने रहते हैं दूसरे वर्ग के लोग तनिक कर्तव्यनिष्ठ प्रकृति के होते हैं घंटी बजते ही यह फोन पर छलांग लगाते हैं और फिर बटन दबाकर उसे काट देते हैं तो बात तो नहीं करना चाहते पर उठाने में होता है फोन नहीं उठाए तो अगली चार्जशीट जारी कर दी फोन उठाते हैं कहते हैं फिर नेटवर्क को गाली देते हैं मार्केटिंग कर काटे जाने का शिकार होते हैं फोन ना उठाने की कला अफसरों और मुख्य नमूना लोगों में स्वाभाविक रूप से पाई जाती है समझदार अफसर तो फोन रखते हैं एक लपक कर उठाने वाला और एक ना उठाने वाला पहले फोन का नंबर उच्चाधिकारियों और मंत्री जी को दिया जाता है शेष विशेष की नियत दूसरा नंबर पाने की होती है

©Ek villain # फोन उठाने ना उठाने का मैनुअल
#jail

शान-ए-शब

फोन

read more
"जुगनू" नही मिलते इस शहर में अब आजकल ।
बस "फोन" से रौशनी आती रहती है रातभर ।। फोन

विवेक कुमार दीक्षित

मैं खुद में डूबकर खुद को ही खुशकिस्मत समझता हूँ,
मेरे साथी तुम्हारा फोन जब आता कभी भी है ॥ #फोन

saumya

फ़ोन फोन आज कल सबसे जरूरी
है
 हमें तो सिर्फ फोन चाहिए 
फिर हम कही भी रह लेंगे
ये फोन हमें कितना बदल दिया है 
पहले नींद आने पे सोते थे 
आप फोन डिस्चार्ज होने पे सोते है।
दुनिया में हमें सबसे प्यारा और आजीज फोन ही है।
सब रिश्ते बाद में आते है
सब रिश्ते झूठे और एक फोन सच्चा लगता है
सुबह जग के फोन का दीदार नहीं होता 
तब तक हमे चैन नहीं मिलता 
सुबह की गुड की मॉर्निंग और 
रात की गुड नाईट है ये फोन
हम अपने फोन के लिए घर वालो से भी लड़ जाते है
कोई ना हमारा फोन छुए हम यही दिन रात सोचते है
अगर हमारी फोन कोई ले ले तो हमारी जान निकाल जाती है।।
फोन हमारे लिए खतरनाक है
ये जानते हुए भी हम दिन रात फोन चलाते रहते है 
ये फोन दुनिया का सबसे ख़रनाक ड्रग्स है।।
और हम सब फुल डोज में लेते है।।। #फोन

Pratap Singh

मेरे प्यारे फ़ोन, तू हरदम यूं ही हमसफर,हमनबा,हमजोली,हमसाया,हमराज बने रहना।मेरी हर सांस में तुम हो। #फोन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile