Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अभ्यर्थी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अभ्यर्थी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अभ्यर्थी.

    PopularLatestVideo

Shilpi Singh

लाचार शिक्षक अभ्यर्थी #STET#CTET#Poetry#HindiNOJOTO

read more
mute video

Abhinav Singh

गर्ल फ्रेंड की सीट खाली है इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं 😎

read more
गर्ल फ्रैंड की सीट खाली है
.
.
इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर 

    सकते हैं 😎 गर्ल फ्रेंड की सीट खाली है
इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं 😎

Ravendra

पुलिस भर्ती परीक्षा देते पकड़ा गया सॉल्वर बहराइच जनपद में पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन जिले के सिटी मटिसरी विद्यालय में परीक्षा दे रहा #न्यूज़

read more
mute video

धाकड़ है हरियाणा

#41ट्रांसजेडर देंगे 2 और 3दिसम्बर को पात्रता परीक्षा #हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 के प्रवेश पत्र आज से लाईव #भिवानी,  24 नवम्बर, #News #उन्होंने

read more
mute video

R.S. Meena

मिट सकता है भ्रष्टाचार । भ्रष्टाचार मिटाने का तरीका सुझाया, एक विद्वान ने, अपना तर्क बताया। शिक्षा कर सकती है अंत इसका, मगर शिक्षा में राजन #yqbaba #yqdidi #yqquotes #rsmalwar

read more
मिट सकता है भ्रष्टाचार ।

भ्रष्टाचार मिटाने का तरीका सुझाया,
एक विद्वान ने, अपना तर्क बताया।
शिक्षा कर सकती है अंत इसका,
मगर शिक्षा में राजनीति कौन लाया?
राजनीति से भला हुआ क्या सबका?
राजनेताओं ने मिल-बाँटकर हिस्सा खाया।
जनकल्याण में घोटाले कर-कर के,
'भ्रष्टाचार' उसका नाम बताया।

सुनने की गर क्षमता हो,
तो सुनिए लगाकर कान।
भ्रष्टाचार मिटाने में,
नहीं दे रहें नेता ध्यान।
स्वयं नागरिक, अभ्यर्थी ही,
बढ़ा सकते है देश का मान-२

शिक्षा नीति के निर्माता हो निष्पक्ष,
ज्ञान-विज्ञान में हो हर ओर से दक्ष।
मिट जायेंगा 'भ्रष्टाचार' जहाँ से,
गर स्वयं ने इसको ठुकराया। मिट सकता है भ्रष्टाचार ।

भ्रष्टाचार मिटाने का तरीका सुझाया,
एक विद्वान ने, अपना तर्क बताया।
शिक्षा कर सकती है अंत इसका,
मगर शिक्षा में राजन

sujeet Sharma

सभी अभ्यार्थी जो कंप्यूटर ऑपरेटर कार्य के इच्छुक है उसके लिए श्रम विभाग के अंतर्गत गांव में कैंप लगाकर श्रम कार्ड बनाने का कार्य शुरू हुआ है #Loneliness

read more
सभी अभ्यार्थी जो कंप्यूटर ऑपरेटर कार्य के इच्छुक है उसके लिए श्रम विभाग के अंतर्गत गांव में कैंप लगाकर श्रम कार्ड बनाने का कार्य शुरू हुआ है जिसको अत्यंत शीघ्र शुरू करना प्रस्तावित है।
श्रम कार्ड बनाने हेतू एक दिवसीय ट्रेनिंग 19-09-2021 दिन रविवार को होना सुनाश्चित हुआ है।
जो अभ्यर्थी इच्छुक हो 19-09-2021 दिन रविवार को अपना लैपटॉप लेकर ट्रेनिंग हेतू उपस्थित हो।
ध्यान दें- श्रम कार्ड में कंप्यूटर ऑपरेटर हेतू सिर्फ 50 पद रिक्त है इसलिए चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा
ट्रेनिंग हेतू स्थान की जानकारी एक दिन पूर्व बता दिया जाएगा।

 निवेदक प्रभारी अध्यक्ष अंबिका सेवा संस्थान सामाजिक संगठन
 बिंद्रा बाजार आजमगढ़ 
9452880913, 9140697941

©sujeet Sharma सभी अभ्यार्थी जो कंप्यूटर ऑपरेटर कार्य के इच्छुक है उसके लिए श्रम विभाग के अंतर्गत गांव में कैंप लगाकर श्रम कार्ड बनाने का कार्य शुरू हुआ है

vinay vishwasi

सरकार की उदासीनता या कोर्ट की मेहरबानी। लाखों अभ्यर्थी जी रहे हैं कैसे ये जिंदगानी। डेढ़ साल पहले आयी NCTE की गाइडलाइन। बी.एड. वालों को

read more
सरकार की उदासीनता या कोर्ट की मेहरबानी।
लाखों  अभ्यर्थी  जी रहे हैं  कैसे  ये  जिंदगानी।

डेढ़ साल पहले आयी NCTE की गाइडलाइन।
बी.एड. वालों को तो  मिल  गयी लाइफलाइन।

प्राईमरी का टीईटी देने को मिला जो मौका।
सबने कर मेहनत  लगाया  फिर  तो चौका।

आया उसके बाद सुपरटेट का नोटिफिकेशन।
जनवरी  में  दे दिया  सबने  ये  एग्जामिनेशन।

15 फरवरी को था  नियुक्ति- पत्र  देने का वादा।
था सामने लोकसभा चुनाव तो जोश था ज्यादा।

जो शि.मि.फेल थे वे भर्ती कोर्ट में फँसा दिए।
योग्य  के  हक़  में ही अपनी नजरें धँसा दिए।

लगता  रोज -रोज 'डेट'  केवल  'डेट' के लिए।
रोज मोबाइल पर चिपके रहे अपडेट के लिए।

कभी सरकार कभी कोर्ट ने रुलाया है।
देखते ही देखते एक वर्ष बीत आया है।

अब तो डेट भी न लगता अपने केस के लिए।
क्या शिक्षा से भी  बड़ा है,  कुछ देश के लिए।

सभी अभ्यर्थियों का अब सुन लो पुकार।
जगे  हो  या  सो  गए  आप  भी सरकार।
 सरकार की उदासीनता या कोर्ट की मेहरबानी।
लाखों  अभ्यर्थी  जी रहे हैं  कैसे  ये  जिंदगानी।

डेढ़ साल पहले आयी NCTE की गाइडलाइन।
बी.एड. वालों को

Dr Jayanti Pandey

दो दिन पहले यूपीएससी का परिणाम आया। कितने ही सपनों को पंख लग गए और कितने अथक प्रयास के बावजूद उन कुछ सौ लोगों की सूची में शामिल नहीं हो सके। #yqbaba #Collab #YourQuoteAndMine #musingtime #quotestitchers #yqquotestitchers #jayakikalamse

read more
UPSC मृगतृष्णा है या.......

मैं थक गया हूं हारा नहीं हूं
हालात का मारा हूं, आवारा नहीं हूं
मेरा वजूद वक्त की रंगत में ढल रहा है
जैसे पत्थर तराश कर नगीने में बदल रहा है

उठूंगा और क्षितिज पर छाऊंगा एक दिन
यकीन है अपनी रौशनी से जगमगाऊंगा एक दिन
तब तक सहता रहूंगा हर दबाव ,हर उलाहना
रात ढली हो तो जुगनू भी दे देते हैं सूरज को ताना

जब वक्त बदलेगा तो तुम भी बदल जाओगे
आज पहचानते नहीं हो,कल पहचान जताओगे
खलिश दिल की दिल में रखूंगा न मलाल कर
अपनों की पहचान करारी है रखूंगा संभाल कर दो दिन पहले यूपीएससी का परिणाम आया। कितने ही सपनों को पंख लग गए और कितने अथक प्रयास के बावजूद उन कुछ सौ लोगों की सूची में शामिल नहीं हो सके।

gudiya

#hand रोवहु सब मिलि के आवहु भारत भाई।  हा! हा! भारत दुर्दशा न देखी जाई॥ 😭😭 आज भारतेंदु जी की बहुत याद आई वो जीवित न होकर भी अपनी रचनाओं के #nojotohindi #nojotoLove #nojotoenglish #nojotoshayari #विचार

read more
रोवहु सब मिलि के आवहु भारत भाई।
 हा! हा! भारत दुर्दशा न देखी जाई॥
😭😭
आज भारतेंदु जी की बहुत याद आई वो जीवित न होकर भी अपनी रचनाओं के माध्यम से हमारे साथ रहे, और जब आज अभ्यर्थियो की स्थितियां वही दिन दिखलाने को बाध्य करती है।
जब शिक्षक परेशान हो रहा तो वो दिन दुर नही जब आम आदमी की शिक्षा पराजित होगी। साधारण लोग अपने स्तर से और निन्म अवस्था में आ जायेंगे । जो कुछ हो रहा यह दुर्भाग्यपूर्ण है। शिक्षक होना महज़ रोजगार हासिल करना नही होता, यह संस्कार होता है जो व्यक्ति रोज़  बूँद-बूँद कर के खुद में समाहित करता है और अपना चारित्र और व्यक्तित्व गढ़ता है, ताकी अगली पीढ़ी को मानसिक और अन्य रुप से सुदृढ़ और सशक़्त कर सेक, लेकिन अरमानो पर पानी फेरने का कार्य मौजूदा सरकार ने किया अभ्यर्थियो को ठगा । शिक्षक वेवक़ुफ नही होता ,वह अपनी मर्यादा और गरिमा के कारण भुगत रहा और पीड़ित है। इससे आगे आने वाले भवि शिक्षक जिनलोगो ने यह सब देखा उनकी नैतिकता का स्तर गिरेगा इसमें कोई दो राय नही है और नैतिकता का पतन समाज़ के लिये अच्छी बात नहीं है । सरकार को कम से कम शिक्षा के मामले में संवेदनशील होना चाहिये यह बेहद नाज़ुक विषय है ।
"सबसे गन्दा यह हुवा की झासा देकर गुमराह किया गया, सरकार ने अभ्यर्थियो से लगातार कहा हम STET2019 को तत्काल बहली अंतर्गत रखते हैं, और जितनी सीटे हैं रिज़ल्ट उतना ही आयेगा, फिर रिजल्ट को "मेरिट" और "नोट मेरिट"
मे बाटा गया, यानी फुट डालो और राज करो ; फिर आज, कल परसो कर कर उलटे पलते बयानबाज़ी करके  बहाली को 4 सालों तक लटका कर रक्खा गया। आम अभ्यर्थी जिनको सिर्फ शिक्षक बनने में रुचि थी वो किसी तरह गुज़ारा करते रहे और नतीज़ा सबके सामने है। पहले पढ़ाई कर के सारी अहर्ताये पूरी किजीये  और सालों आंदोलन किजीये जब उम्र40 साल के हो जाये तो फिर से सरकार फरमान जारी कर देगी।


। आम अभ्यर्थी ; जो पहले से नियोजित शिक्षक हैं वो और नये अभ्यर्थि सारे लोग एक ही पेपर देंगे और तो और इनको PRT/ TGT/ PGT  कुछ समझ नही आता सारे लोग एक ही पेपर देंगे ये कौन सी बुद्धि है इनको ही पता होगा।"
 इसलिये मैने दोहराया है टेक सेर भाजी टेक सेर खाजा"। मज़ाक चल रहा है शिक्षकों जिनको सिर्फ शिक्षक बनने में रुचि थी वो किसी तरह गुज़ारा करते रहे और नतीज़ा सबके सामने है
पहले पढ़ाई कर के सारी अहर्ताये पूरी किजीये  और सालों आंदोलन किजीये जब उम्र40 साल के हो जाये तो फिर से सरकार फरमान जारी कर देगी  सारी आहर्तायें पूरी करने परीक्षाएँ पास कर चूकने के बाद इनको फिर से परीक्षा दिजीये का फिर सभी का अपना अपना  विषय होता है सबका अपना लेवल होता है व्यवस्था और सरकार को इंन सबसे कोई मतलब नही है



 लड़ते हुये जवानी बिताइये और बुदापा से पहले बीमारी तो वेलकम करने के लिये कब से तैयार बैठी है। यानी ये की सराफत की दुनिया खत्म। नेता बनिये या नेता के घर पैदा होइये ,4 टाईम मलाई मारिये और 2 टाईम जनता को बर्गलाइये । विदेश घुमिये और एश किजीये।
❤😭 भारतेंदु बहुत याद आये🙏
अंधेर नगरी चौपट राजा ,टके सेर भाजी टके सेर खाजा !
बिहार के शिक्षक भर्ती सन्दर्भ में चरितार्थ होता वाकया !!

©gudiya #hand 
रोवहु सब मिलि के आवहु भारत भाई।
 हा! हा! भारत दुर्दशा न देखी जाई॥
😭😭
आज भारतेंदु जी की बहुत याद आई वो जीवित न होकर भी अपनी रचनाओं के

gudiya

#Night कठपुतली हो रहे हैं वो भी दहाड़ना जिनकी फितरत है । जाने क्या दौर है जाने क्या ज़रुरत है ज़मीर अब नहीं जीते महज़ ज़िस्म ही सांस लेती है। च #Thoughts

read more
चौथा स्तम्भ ....!
...कठपुतली नहीं तो और क्या  ?

©gudiya #Night 
कठपुतली हो रहे हैं वो भी दहाड़ना जिनकी फितरत है ।
जाने क्या दौर है जाने क्या ज़रुरत है ज़मीर अब नहीं जीते महज़ ज़िस्म ही सांस लेती है।

च
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile