Find the Latest Status about सैयाद तो एक दीवाना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सैयाद तो एक दीवाना.
Ankita Tantuway
Unsplash मुझे अंजान कर, जो मुझसे दूर चले गये हो काश अपनेपन के साथ विदा करते, तो बेहतर होता। तुम्हारे न होने से ज्यादा तकलीफ अंजान होने से हो रही काश करीब रख मुझसे ही जाने को कहते, तो बेहतर होता। हर रोज तरह तरह के ख्याल कचोटते है ,मुझे रुलाते है बहुत काश मेरे मन के द्वंद को विराम दिया होता, तो बेहतर होता। हमारे रिश्ते के वजूद को एकदम से गायब कर दिया काश इसे खूबसूरती से खत्म किया होता ,तो बेहतर होता। कि काश मुझे एक बार अलविदा किया होता, तो बेहतर होता। ©Ankita Tantuway कि काश मुझे एक बार अलविदा किया होता तो बेहतर होता #Love #library
कि काश मुझे एक बार अलविदा किया होता तो बेहतर होता Love #library
read moreMatangi Upadhyay( चिंका )
एक बार मुझे महसूस हो जाए की मेरी वजह से किसी को तकलीफ हो रही है, मेरे होने से किसी को असुविधा हो रही है, मेरा होना जरूरी नहीं है फिर भी मैं हूँ, जबरदस्ती कोई Attitude दिखा रहा है, सीधी बातों का गलत अर्थ निकाल रहा है, इनमें से कोई भी बात महसूस होते ही मै उस इंसान से हमेशा के लिए रिश्ता खत्म कर, दुबारा जीवन पर्यंत नहीं मिलूँगी..! ©Matangi Upadhyay( चिंका ) एक बार महसूस हो जाए तो 🤔 #matangiupadhyay #Nojoto #Life
एक बार महसूस हो जाए तो 🤔 #matangiupadhyay Life
read moreभागवत मरावी
Unsplash यूट्यूब , इंस्टा और फेसबुक पर बहोत देर , सुनता रहता हूँ मैं तहजीब हाफी का शेर। ©भागवत मरावी #camping यूट्यूब का दीवाना
#camping यूट्यूब का दीवाना
read moreVinod Mishra
अनिल कसेर "उजाला"
मौसम बड़ा सुहाना है, लोग कहते दीवाना है। जो है अपनी नज़रो में, बात वही बतलाना है। हृदय स्पंदन के स्वर को, यार मुझे तुझे सुनाना है। साँसों की क्या बात कहुँ, प्रेम पुष्प से महकना है। रब से मांगू यही दुआँ मैं, जग को अपना बनाना है। ©अनिल कसेर "उजाला" दीवाना है
दीवाना है
read morevksrivastav
White ये तो बस एक बार होता है हर कोई सारी उम्र ढोता है किसी को मिल गया, फ़िर कुछ न मिला जिसे मिला भी न, वो उम्र भर संजोता है ©Vk srivastav ये तो बस एक बार होता है #Life #SAD #Trending #viral #शायरी #vksrivastav
Parasram Arora
White रात भर वो नींद से आँख मिचोनी का खेल खेलता रहा लगता है कहीं उसने वही उबाउ ख्वाब फिर से न देख लिया हो जिंदगी को जीनेके लिए वो नए बहाने ढूंढ रहा है हो सकता है मन के सैयाद ने जिंदगी के सामने फिर नए दाने न फेंक दिए हो ©Parasram Arora मन का सैयाद
मन का सैयाद
read more