Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सच्चाई पर दोहे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सच्चाई पर दोहे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सच्चाई पर दोहे.

रसिक उमेश

#Thinking यही सच्चाई है

read more
White पैसा कहने से नही कुछ करने से आता है!

©रसिक उमेश #Thinking यही सच्चाई है

# दहलीज़ पर कविता"

read more
White  दहलीज़ पर कविता"

बहुत पछताए ,घर की 
लांघ के "दहलीज़"हम लड़कपन में,

बड़ा भरोसा था जिनके वादे पे,
मौसम की तरह रंग बदल गए कुछ दिन में।

अनुजकुमार हेयय क्षत्रिय

© # दहलीज़ पर कविता"

PRITI Choudhary

#Sad_Status जीवन की सच्चाई यही है दोस्त

read more
White इस दुनिया मे कोई अपना और पराया नहीं मेरे भाई  सब आपके सोच के ऊपर निर्भर करता हैं कि आप किसे क्या समझते हैं

©Biraj Choudhary #Sad_Status जीवन की सच्चाई यही है दोस्त

Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)

#दोहे

read more
मृदुल वचन ही बोलिये कोंड़ी लगे न दाम 
जाने कब आ जायेंगे अंजाने भी काम

©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #दोहे

Ramji Tiwari

White 
विधा-दोहा छंद 

तरकश तीरों से भरा,रखे दिव्य हैं बाण।
कविता रूपी तीर ये,भरते मृत में प्राण।।

स्वरचित रचना-राम जी तिवारी"राम"
                     उन्नाव (उत्तर प्रदेश)

©Ramji Tiwari #दोहे 
#कविता 
#writer

Ramji Tiwari

beatyQuotes दोहे श्रृंगाररस नारी कविता

read more
Nature Quotes 
दोहा छंद 

काले कजरारे नयन,लूटें मन का चैन।
मिसरी से मीठे लगें, गोरी तेरे बैन।।

शोभित कुंडल कान में,गल में साजे हार।
सुन्दर नासा कीर सी,भौंह कमानीदार।।

गोरे-गोरे गाल हैं,सेब की तरह लाल।
कुंतल काले हैं घने, हिरनी जैसी चाल।।

मदिरा के प्याले अधर, गोरे-गोरे हाथ।
साड़ी सुन्दर है बदन,तिलक नीलमणि माथ।।

पायल पहने पाँव में,कंगन सोहे हाथ।
गल में पहने नौलखा,टिकुली साजे माथ।।

सर पर ओढ़े चूनरी,कमर करधनी डाल।
हिरनी सी चलती मटक, मनमोहक है चाल।।

फुर्सत में रब ने गढ़ा, सुन्दर रूप अनूप।
मोहित हो जाता जगत,देख नारि का रुप।।

सुन्दर नारी रुप का, दीवाना संसार।
सुन्दर नारी देखकर, उपजे मन में प्यार।।

प्रेमी काया का हुआ, सारा सकल समाज।
नारी तेरे रुप ने, लूट लिया जग आज।।

गोरी तेरे प्रेम में,पागल सारे लोग।
दीवाने सब हो गए,पाल प्रेम का रोग।।

       स्वरचित रचना- राम जी तिवारी"राम"
                              उन्नाव (उत्तर प्रदेश)

©Ramji Tiwari #beatyQuotes 
#दोहे 
#श्रृंगाररस
#नारी 
#कविता

Indian Kanoon In Hindi

आरक्षण पर कानून :-

read more
White आरक्षण पर कानून :- 

* सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक, कोई भी राज्य 50 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण नहीं दे सकता. आरक्षण की मौजूदा व्यवस्था के तहत देश में अनुसूचित जाति के लिए 15 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के लिए 7.5 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण है। संविधान के अनुच्छेद 15 और 16 में सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े नागरिकों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है. यहां तक की पिछड़े वर्ग में भी क्रीमी लेयर में आने वाले को आरक्षण का लाभ नहीं मिलता यानी भारत में आर्थिक आधार पर आरक्षण की कोई व्यवस्था ही नहीं है. इसीलिए अब तक जिन-जिन राज्यों में इस आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की गई उसे कोर्ट ने खारिज कर दिया

©Indian Kanoon In Hindi आरक्षण पर कानून :-

Govind Dendor

#snow जीवन की यही सच्चाई है

read more
Unsplash जीवन की एक सच्चाई ये भी है 
तुम्हारी बुराई वही करेगा
जिसको तुमने भला किया  होगा।।🫀

©Govind Dendor #snow  जीवन की यही सच्चाई है

Deep Pathania

#SunSet शायरी हिंदी में #सच्चाई

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset मैंने देखा है बाप के पैसों पर पलने वाली औलादों का,अक्सर दिल ज्यादा होता है
उजड़ के घर वापिस आई बेटी और 
बेरोजगार बेटे का अगर पंखा भी चले तो घर का,अक्सर बिल ज्यादा होता है

©Deep Pathania #SunSet  शायरी हिंदी में #सच्चाई

Parasram Arora

#Book सच्चाई

read more
Unsplash मै खुद बुरा हूँ 
शायद इसीलिए मुझे 
ये दुनिया भी बुरी 
दिखती है

लगता हैँ आज 
पह्ली बार
मेरे मुंह से सच्चाई 
निकली हैँ

©Parasram Arora #Book सच्चाई
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile