Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सत्यार्थ प्रकाश में इस्लाम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सत्यार्थ प्रकाश में इस्लाम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सत्यार्थ प्रकाश में इस्लाम.

    PopularLatestVideo

Manish Kumar Savita

इस्लाम में...... #nojotophoto #विचार

read more
 इस्लाम में......

satyarth vani

सत्यार्थ वाणी #Shayari

read more
भूल बैठा सुध बुध सारी

 आंखों में तेरा नशा छाया रहा

©   satyarth vani सत्यार्थ वाणी

Unknown

राष्ट्रध्वज का सत्यार्थ

read more
जिसे हम तिरंगा कहते हैं
वो तो चौरंगा है वास्तव में
इतना बडा़ झूठ कहा किसने
हमको  यूं बरगलाया  किसने
७५ सालों से गलत पढाया किसने
इतिहास को विकृत बनाया जिसने
केसरिया सफेद हरा रंग है तिरंगे का
पर  बीच  में चक्र का रंग तो नीला है
कुल चार रंगों का राष्ट्र ध्वज है अपना
फिर तिरंगा कहना  तो ठीक नहीं है
या हम सब कलर ब्लाइंड हो गये हैं
राष्ट्र ध्वज  हमारी आन बान शान है
उसके सारे रंग हम सबकी पहचान हैं
फिर नीले रंग को हम क्यों भूल गये हैं
अशोक चक्र का रंग क्यों याद नहीं  है
वस्तृत: राष्ट्र ध्वज  के कुल  चार रंग हैं
जो  केसरिया  सफेद हरा संग नीला हैं
यही यथार्थ है और यही पूर्ण सत्यार्थ है
इन्ही चार रंगों में बसा भारत का भावार्थ है


 राष्ट्रध्वज  का सत्यार्थ

#Princewrite...

(फातिमा ज़ेहरा a.s)
वो ज़ब दरबार मे कदम रखती थी सारे सर ताज़ीम को  झुक जते थे
खुद रसूल उनकी ताज़ीम को उठ जातें थे
 बुगज़ मे इतने गिर चुके थे वो लोग या  खुदा अपने ही रसूल की बेटी को दरबार मे झूठलाते थे
😭💔😭

©#princewrite... #इस्लाम

anup.ji.star

प्रकाश में जीवन

read more
एक बुरे माहौल में रहने की बजाए अकेले रहना ही बेहतर है क्योंकि दिया जो होता है वह अकेले ही सब को प्रकाशित करता है और खुद अंधेरे में लडता है प्रकाश में जीवन

Vikas Sharma Shivaaya'

अंधेरे में प्रकाश #विचार

read more
✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की अपने दिल की गहराई में झांको और विश्वास करो कि आपने बस कुछ ख़ास कुछ विशेष कार्य करने हेतु जन्म लिया है...और इसके लिए एक छोटा सा सकारात्मक विचार आपके पूरे दिन को बदल सकता है...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की नकारात्मकता में सकारात्मकता खोजो -अंधेरे में प्रकाश बनो-तूफान में शांत रहो और युद्ध के समय शांति से रहो ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की हम जिन चीजों को पीछे छोड़ते हैं, आगे उनसे भी कहीं बेहतर चीजें हमारा इंतजार कर रहीं होती हैं, अगर मन में ठान लिया तो समझो, आधी जीत हो गई...,

आखिर में एक ही बात समझ आई की हो सकता है की एक सकारात्मक दृष्टिकोण आपकी सभी समस्याओं को हल नहीं कर पाए , लेकिन यह लोगों को निरंतर प्रयास के लायक बनने के लिए प्रोत्साहित करेगा...!

बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा 🙏सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरुरी ...!
🌹सुप्रभात🙏 
"🔱विकास शर्मा'शिवाया '"🔱
जयपुर-राजस्थान

©Vikas Sharma Shivaaya' अंधेरे में प्रकाश

Anjani Upadhyay

जुगनू में प्रकाश

read more
mute video

Faisal Khan

इस्लाम #शायरी

read more
इस्लाम की चारग को बुझाने कि बात करते, हो,
 सूरज से आँख मिलाने कि
 बात करते हो।

©Faisal Khan इस्लाम

islam

इस्लाम #ज़िन्दगी

read more
जिंदगी की राह चलते चलते हमने कदम पीछे कर लिए कुछ अपने छोड़ गए कुछ गैरों ने छोड़ दिया अब ना रहा दम इस जिंदगी में जीने का क्या करें हम फिर जिंदगी ने कहा ए जिंदगी तू चलता जा जहां तेरा कदम चले कहीं ना कहीं वह मोड़ मिलेगा तुझे जहां आराम मिलेगा

©Yahuda Yahuda इस्लाम

Shashi Bhushan Mishra

#हुआ घट में प्रकाश# #कविता

read more
लोग  हैं   बदहवास   देखो  तो, 
गुम है होश-ओ-हवास देखो तो, 

किसकी झोली में दाम है बोलो,
कौन  है  आम  खास  देखो तो, 

सबकी मज़बूरियाँ मुनासिब है,
अपने  ही  आसपास देखो तो, 

किसी  की  रात कटी आहों  में, 
कोई  मन  से  उदास  देखो  तो, 

कहीं ज़ुगनू सा टिमटिमाये दीया,
कहीं   जगमग    उजास   देखो, 

भाग्य  के  भरोसे  क्योंकर बैठें, 
कर्म   है   मेरे   पास  देखो  तो,

राजसी  ठाठ  सभी  छोड़ चले, 
क़जा  आई  न  रास  देखो तो,

मन हुआ शुद्ध गौतम बुद्ध बने, 
हुआ  घट  में  प्रकाश देखो तो,

एक ही ज़िन्दगी मिली 'गुंजन',
करो ख़ुद की तलाश देखो तो,
  --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
     चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #हुआ घट में प्रकाश#
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile