Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चला जाऊंगा मैं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चला जाऊंगा मैं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चला जाऊंगा मैं.

seema patidar

#SAD पता ही नहीं चला .....✍️

read more
कुछ पता ही नही चला.......
अकेले रहते रहते कब अकेलेपन से दोस्ती हो गई
पता ही नही चला........
दर्द सहते सहते कब दर्द की आदत सी लग गई
पता ही नहीं चला..........
भावो में बहते बहते कब भावशून्य हो गई
पता ही नहीं चला ........
 मुस्कुराने का दिखावा करते करते कब गम छुपाने लगी
पता ही नही चला ..........
बहुत ज्यादा बोलते बोलते कब चुप रहना सिख गई
पता ही नहीं चला .......
मैं कब एक खुली किताब से बंद डायरी बन गई
पता ही नहीं चला ..........✍️

©seema patidar #SAD 
पता ही नहीं चला .....✍️

Arun kr.

#मैं

read more
White               मैं
जब मैं 'मैं'लिखूं तो समझना
बात हम सबकी हैं
उस मैं में छिपी हैं अनगिनत किस्से
जिसे मैं समझता हूँ अपना
उस मैं की वेदना को धारण कर
स्वयं मैं अनुभूति पाता हूँ
तब जाकर किसी के किस्से-कहानियों को शब्दों में पिरो पाता हूँ
हर बार 'मैं' में मैं स्वयं नही
प्रीत हो या वेदना
मिलन हो  बिछड़न
मनुष्यता के नाते हम सब मे होती है अनुभूतियां
अनुभूतियां जो जोड़ती हैं एक -दूसरे को
जो मैं में,हम में, हमसब में हैं
कोई एक मैं में अनेको का मैं हैं
पर हर मैं स्वयं को शब्दों में नही पिरो पाता है
फिर कोई मैं खड़ा हो शोषण ,उत्पीड़न,अत्याचार, नारी उत्पीड़न, बलात्कार, गरीबी-कुपोषण, बेरोजगारी,महंगाई और अन्याय को लिख 
हम सबकी मैं लिख जाता हैं।

©Arun kr. #मैं

Urmeela Raikwar (parihar)

#Sad_Status खयाल मैं

read more
White मैं अकेला चल पड़ा ,
तेरे ख़याल मैं, 
हक़ीक़त नहीं, 
तो ख़्यालों मैं मिल लेंगे...

written by 
Urmee ki Diary

©Urmeela Raikwar (parihar) #Sad_Status खयाल मैं

Bharadwaj Dilip

# कुंवारा मर जाऊंगा

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset प्यार में मै हद से गुजर जाऊंगा।

तुम्हारे लिए मैं तो माउंट एवरेस्ट पर भी चढ़ जाऊंगा।
छू लेने दो  मुझे तुम अपने जिस्म को 

वरना मैं कुंवारा ही मर जाऊंगा।

©Bharadwaj Dilip # कुंवारा मर जाऊंगा

सूरज

#बारिश के साथ साल भी चला गया।

read more
साल की आखिरी बारिश के साथ ये साल भी चला गया

©सूरज #बारिश के साथ साल भी चला गया।

Nurul Shabd

#तू #चला #गया #पर #तेरी खुशबू छोड़ गया

read more

Sanjana Hada

#autumn मैं

read more
Autumn इश्क - इश्क सी लड़की 
             Miss Hada..🌺🌺
*************************

इस डिजिटल युग में
साहित्य से प्रेम करने वाली मैं,

इंस्टाग्राम के जमाने में 
कविताएं लिखने वालीं मैं,

वेस्टर्न के जमाने में 
बिल्कुल सलवार सूट जैसी मैं,

New गानों से कोसों दूर भागने वालीं मैं 
हमेशा सदाबहार गाने सुनने वाली मैं,

न कोई Message न कोई Video call 
मुझे पसंद है Face to Face बातें करना ,

मुझे आता नहीं बातें बनाना 
मुझे तो बस अब स्वयं को है जानना ,

आता नहीं मुझे कोई षड्यंत्र 
मैं तो चाहती हूं बस अब स्वयं पर नियंत्रण,

मैं हर परिस्थिति में भी 
पन्नों पर प्रेम बिखेरना चाहती हूं 
मैं अपने व्यक्तित्व को 
शब्दों से निखारना चाहती हूं,

हां मैं स्वयं से इश्क करना चाहती हूं...🌺

©Sanjana  Hada #autumn मैं

हिमांशु Kulshreshtha

मैं...

read more
White बातें सब की
सुन लेता हूँ
मैं ख़ामोशी से
करते जाना अपने दिल की
मेरी आदत है
काँटों से उलझाना दामन
है शौक मेरा .
दिल मे दर्द पराया
बसाना मेरी फ़ितरत है….!!!

©हिमांशु Kulshreshtha मैं...

kevat pk

मैं

read more

Ajay Tanwar Mehrana

मैं आजाद हूं

read more
ना मेरा कोई मेरा रहबर मेरा रब
                ना हितैषी मैं ही तो हूं जो मेरा सब
                 मोड़ सब आंधी तूफानों की मरोड़ 
                 कोई कह तो दे कि मैं  बर्बाद  हूं ।

                 मैं चला बंदिश जमाने की भी तोड़ 
                 असल मायने में तो मैं आजाद हूं ।

                 जी रहे सब दुःख भरी मर्यादाओं में 
                 मैं नहीं विक्षत ना ही दिलशाद हूं ,
                  कालचक्र कर्मकांडों की ये सीमा 
                तो भी चलती चक्की का उन्माद हूं ।

                 मैं चला बंदिश जमाने की भी तोड़ 
                 असल मायने में तो मैं आजाद हूं ।

                 ना मैं जकड़ा जातियों, पंथों, धर्म ने
                  ना समाज की रिवाजों के भरम ने ,
                 झूठ सब देवों - देवियों की ये लीला 
                'अजय' खुले द्वंद्वों में बजता नाद हूं !

                 मैं चला बंदिश जमाने की भी तोड़ 
                 असल मायने में तो मैं आजाद हूं ।

©Ajay Tanwar Mehrana मैं आजाद हूं
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile