Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मानव हृदय के कार्य Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मानव हृदय के कार्य from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मानव हृदय के कार्य.

Ram Prakash

#Sad_Status हृदय

read more
White हृदय में वो सुकून है
एकांत
है

हर दर्द वहां मौन है
शांत
है

©Ram Prakash #Sad_Status हृदय

Kavi Himanshu Pandey

महा मानव #beingoriginal Hindi #Poetry

read more
कुंठा को सहना जिसे आ गया, बस वही मानव है, 
ज़ख़्मों को पीना जिसे आ गया, वही महा मानव है! 
........ Er. Himanshu Pandey

©Kavi Himanshu Pandey महा मानव #beingoriginal #NojotoHindi #Poetry

Diya

बसंती बयार🍂🍂🍂🍂 बसंती बयार से प्रीतम के प्यार से, सारी राहे, महकने लगी जब चली बसंती बयार से। अमवा की डालिया सज गई कोयल की कूंक से गाने लगी,

read more
White बसंती बयार🍂🍂🍂🍂

बसंती बयार से प्रीतम के प्यार से, सारी राहे, महकने लगी  जब चली बसंती बयार से।
अमवा की डालिया सज गई कोयल की कूंक से गाने लगी, जब  मिली वह प्रीतम के प्यार से,
हृदय के फूल खिलने लगे, गेहूं की बालियां से
जब खेत महकने लगे प्रकृति की हरियाली से,
सारी राहे सज गई टेसू के फूलों से,
कवि के भी स्वर नाँच उठे बसंती बयार से,
जब हृदय में आगमन हुआ प्रीतम के प्यार से,
थोड़ी सी तपीस थोड़ा सा कुहासा,मन को भाने लगा बसंती बयारर से, हर फूल मुस्कुराने लगा प्रीतम के प्यार से,प्रीतम के प्यार से........ 
बसंती बयार चलने
लगी प्रीतम के द्वार से....🍂🍂🍂🍂🍂🍂

✍🏼 deeptigarg ❤

©Diya बसंती बयार🍂🍂🍂🍂

बसंती बयार से प्रीतम के प्यार से, सारी राहे, महकने लगी  जब चली बसंती बयार से।
अमवा की डालिया सज गई कोयल की कूंक से गाने लगी,

brar saab

#sad_quotes #सीखना उद्देश्यपूर्ण है अर्थात् इसके अभाव में व्यक्ति नहीं सीख सकता। #सीखना अनुभवों का संगठन है। सीखना #नवीन कार्य करना है। स

read more
White सीखना उद्देश्यपूर्ण है अर्थात् इसके अभाव में व्यक्ति नहीं सीख सकता।

सीखना अनुभवों का संगठन है।

सीखना नवीन कार्य करना है।

सीखना खोज करना है, मर्सेल के अनुरूप, "सीखना उस बात को खोजने व जानने का कार्य है, जिसे एक व्यक्ति खोजना एवं जानना चाहता है।"

©brar saab #sad_quotes #सीखना उद्देश्यपूर्ण है अर्थात् इसके अभाव में व्यक्ति नहीं सीख सकता।

#सीखना अनुभवों का संगठन है।

सीखना #नवीन कार्य करना है।

स

अभागा संजय

हृदय तल की बात💔

read more
White  माना सफ़र मे हमसफर बड़ी मुश्किल से मिलते हैं ... 
गोरे गालों पर काले तिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं...
यू तो जरूरी नही कि हर बार इश़्क मे हुस्न देखा जाए... 
कभी कभी उम्दा लहजे से भी सीधे दिल मिलते हैं...

©अभागा संजय  हृदय तल की बात💔

Radhe Radhe

हृदय दान कर

read more
इश्क तुझसे है सनम 
नित्य निरंतर सत्य है
पूजा करती हूं अपने 
हृदय में 
पुष्प हृदय दान कर। 
जय श्री राधे

©Radhe Radhe हृदय दान कर

seema patidar

हृदय की चाह ❣️

read more
हृदय की चाह है.....
तुम्हे हृदय से लगाऊ
तुम्हे सोचूं और .....
तुम्ही में खो जाऊं .....

©seema patidar हृदय की चाह ❣️

Vs Nagerkoti

#sad_shayari सच से कड़वा शायद ही आज कुछ हो,,, आज अपना कार्य सिद्ध करने के लिए चरित्र हीन इन्सान की भी तारीफ़ की जाती है,,, इसके दोषी हम

read more
White जिंदगी में सबसे अधिक शत्रु किसी बुरे इंसान 
के कभी होते ही नहीं बल्कि सबसे अधिक 
गुप्त शत्रु एक नेक इंसान के ही ज्यादा होते 
है। ऐसा इस लिए भी है क्योंकि एक अच्छा 
इंसान गलत होता देख नही सकता ना ही 
वो गलत चीजों मै कभी योगदान देता है।
और ये भी कड़वा सत्य है। सही मार्ग पर 
उतनी इज्जत और उतनी शोहरत है ही कहां 
आज 100 मैं से 25 %लोग इसके लिए 
किसी भी हद तक गिर जाते है। जहां 35%
लोग अपनी नौकरी से गुजारा कर लेते है 
40% लोग काफी मेहनत करके सिर्फ अपनी 
दिनचर्या निभाते हैं ।

©Vs Nagerkoti #sad_shayari सच से कड़वा शायद 
ही आज कुछ हो,,, आज अपना कार्य 
सिद्ध करने के लिए चरित्र हीन इन्सान 
की भी तारीफ़ की जाती है,,, इसके दोषी 
हम

Shubham Raj Tiwari

#SunSet mithilani मनोज मानव Kamlesh Kandpal Anil Ray कवि आलोक मिश्र "दीपक"

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset प्रयास करने वालों के लिए प्रत्येक कार्य संभव है परेशानी में भी एक बार मुस्कुराइए और लगन से

लग जाइए फिर जितने से कौन रोक सकता है

| कर्म ही आसा है |

भगवती का कृपा और आप सबका साथ बना रहे

©Shubham Raj Tiwari
  #SunSet  mithilani  मनोज मानव  Kamlesh Kandpal  Anil Ray  कवि आलोक मिश्र "दीपक"

Shashi Bhushan Mishra

#'गुंजन' हृदय मयूर हुआ#

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset आदत  से   मज़बूर  हुआ,
गिरा तो  चकनाचूर  हुआ,

प्रेम की संकरी गलियों में,
ख़ुद से  कितना  दूर हुआ,

गफ़लत में  फुंसी  समझा,
बढ़ा  तो फ़िर नासूर हुआ,

जिस घर में था अंधियारा,
जला  दीप   पुरनूर  हुआ,

चढ़ा नशा जब भक्ति का,
आठों  याम  सुरूर  हुआ,

मंज़िल मिली मुसाफ़िर से,
ग़म  दिल से क़ाफूर हुआ,

देख  घटाओं   की  शोखी,
'गुंजन' हृदय   मयूर  हुआ,
 -शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
        प्रयागराज उ०प्र०

©Shashi Bhushan Mishra #'गुंजन' हृदय मयूर हुआ#
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile