Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कोलोनियल खाने की विधि Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कोलोनियल खाने की विधि from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कोलोनियल खाने की विधि.

Stories related to कोलोनियल खाने की विधि

    LatestPopularVideo

Mansi Rathour

संध्या पूजा की विधि #विचार

read more

Sachin Pathak

शायरी की सामग्री और विधि। #story

read more
शायरी बनाने की विधी।

पतीले में थोड़ा सा ग़ालिब लें,
अब उसमें मीर और गुलज़ार क पेस्ट डालें,
दो -दो चम्मच आशिक़ी, और दर्द मिलाएं,
अब थोड़ी देर तक शौहरत की आग पर रखें,
और तब तक भूने, जब तक गुलाबी मोहब्बत भूरी न हो जाये।
अब उसे तब तक ठंडा होने दे, जब तक गरीबी और लाचारी की खुशबु आने लगे।
अब एक पैन में बेवफाई के तेल डालके गर्म करें,
उसमे एक एक चम्मच राजा, रंक, फ़क़ीर, डालें।
अब उसमें आंसुओं क छौंक दें।
अब ये मिश्रण उपर की गरीबी के साथ मिलाएं,


 ली जिए आपकी ताजा ताजा शायरी तैयार है। शायरी की सामग्री और विधि।

#संजीव कुमार

स्वास्थ्य और सुख की विधि #विचार

read more

Rajiv Singh

घर पर सेनीटाइजर बनाने की विधि #विचार

read more

@nil J@in R@J

जय मां शैलपुत्री की पूजा विधि

read more
माँ दुर्गा के स्वरूप शैलपुत्री की पूजा विधि
मां शैलपुत्री की तस्वीर स्थापित करें और उसके नीचें लकडी की चौकी पर लाल वस्त्र बिछायें। इसके ऊपर केशर से शं लिखें और उसके ऊपर मनोकामना पूर्ति गुटिका रखें। तत्पश्चात् हाथ में लाल पुष्प लेकर शैलपुत्री देवी का ध्यान करें। मंत्र इस प्रकार है-

ऊँ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे ओम् शैलपुत्री देव्यै नम:।

मंत्र के साथ ही हाथ के पुष्प मनोकामना गुटिका एवं मां के तस्वीर के ऊपर छोड दें। इसके बाद भोग प्रसाद अर्पित करें तथा मां शैलपुत्री के मंत्र का जाप करें। यह जप कम से कम 108 होना चाहिए।

मंत्र - ओम् शं शैलपुत्री देव्यै: नम:। मंत्र संख्या पूर्ण होने के बाद मां के चरणों में अपनी मनोकामना को व्यक्त करके मां से प्रार्थना करें तथा श्रद्धा से आरती कीर्तन करें। #NojotoQuote जय मां शैलपुत्री की पूजा विधि

Shivam Diwakar

मिठाई कैसे बनाएं बनाने की विधि #समाज

read more

All Suspense Videos

Praveen Kumar Singh

कन्या पूजन की विधि सम्पन्न हुई। #nojotophoto

read more
 कन्या पूजन की विधि सम्पन्न हुई।

Vicky Raj

खाने की इज्जत करो

read more
आज का ज्ञान  मैं कुछ दोस्तों के साथ होटल में खाना खाने गया। हमने बहुत कुछ वेटर से ओडर किया । हमने उस खाने में से कुछ खाना ही खाया था बाकी मेरे दोस्त ने उस खाने को फेंकने को बोला वेटर उस खाने उठाने लगा मैंने उसे बोला भाई ऐसा कर इस सारे खाने को पैक कर दे। वेटर बोला साहब इस खाने को आप क्या करेंगे यतो सारा खाना खराब हो गया है मैं ने उसे बोला क्या वापसी किसी दूसरे को यह खाना खिलाया गया क्या। वो चुप हो गया और बोला ठीक है साहब मैं अभी इस खाने को पैक करता हूं। मेरे सारे दोस्त बोलें भाई इस खाने को तुम क्या करोगे मैं उस टाइम कुछ नहीं बोला मेरे दोस्त मेरा मजाक बना रहे थे। जब हम वापिस आने पर मैने गाड़ी साइड में लगाईं और उस खाने को निकाल कर मैंने उन गरीब बच्चों को वो खाना दिया बच्चे खान देखकर बहुत खुश हुऐ । बच्चे खाना ऐसे खारे थे जैसे मानो उन बच्चों ने कुछ दिनों से खाना नहीं खाया मैंने उन बच्चों की आंखों में जो खुशी देखी ।मैं  बहुत खुश हुआ और उन की मां ने दुआ भी दी मेरे दोस्त यह सब देख रहें थे और मेरे पास आकर मेरे गले लग गये और सोरी भी बोलने लगे। मैने उन समझा की यदि मैं उस खाने को वैसे ही छोड़ देता तो वह वेटर उस खाने को कह तो उसे फैंक देता या उसी खाने को किसी दूसरे व्यक्ति को देता इसलिए मैं उस खाने को लेकर आया । इन बच्चों को देखो यह कितने खुश हैं। मेरे सारे दोस्त बोले हम भी ऐसा ही करेंगे । खाने की इज्जत करो

Anubhav Sharma

धोखा खाने की आदत #विचार

read more
धोखे सब लोग कहते हैं, की बदाम खाया करो उससे अक्ल आती हैं, और जनाब हम कहते हैं कि धोखा खाओ तो अक्ल उससे भी ज्यादा कुछ सिखा कर जाती हैं।।। 


अनुभव शर्मा
-------------- धोखा खाने की आदत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile