Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अजन्ता केव्स Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अजन्ता केव्स from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अजन्ता केव्स.

    LatestPopularVideo

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

मनहरण घनाक्षरी :- राधे राधे जप कर , बुलाते हैं गिरधर , दौड़े-दौड़े चले आते , मन से पुकारिये ।। राधा में ही श्याम दिखे , श्याम को ही राधा लखे #कविता

read more
मनहरण घनाक्षरी :-

राधे राधे जप कर , बुलाते हैं गिरधर ,
दौड़े-दौड़े चले आते , मन से पुकारिये ।।

राधा में ही श्याम दिखे , श्याम को ही राधा लखे ,
दोनो की ये प्रीति भली , कभी न बिसारिये ।।

रूप  ये बदल आये , देख निधिवन आये ,
मिले कभी समय तो , उधर निहारिये ।।

कट जाये जीवन यूँ , राधे-राधे जपते यूँ ,
शरण बिहारी के यूँ , जीवन गुजारिये ।।१


पटरी की रेल है ये , जीवन का खेल है ये ,
तेरा मेरा मेल है ये ,  प्रीति ये बढ़ाइये ।

चाँद जैसी सूरत है , अजन्ता की मूरत है ,
सुन चुके आप हैं तो , घुंघट उठाइये ।।

नहीं हूर नूर देखो , पीछे हैं लंगूर देखो ,
जैसे भी हूँ अब मिली , जीवन गुजारिये ।।

आई हूँ तू ब्याह कर , नहीं ज्यादा चाह कर ,
मुझे और नखरे न , आप तो दिखाइये ।।२

२९/०२/२०२४        -    महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR मनहरण घनाक्षरी :-

राधे राधे जप कर , बुलाते हैं गिरधर ,
दौड़े-दौड़े चले आते , मन से पुकारिये ।।

राधा में ही श्याम दिखे , श्याम को ही राधा लखे

Prabhakar Tiwari✌

मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये, तुम एम ए फ़र्स्ट डिवीज़न हो, मैं हुआ मैट्रिक फेल प्रिये, मुश्किल है अपना मेल प्रिय

read more
मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये,
तुम एम ए फ़र्स्ट डिवीज़न हो, मैं हुआ मैट्रिक फेल प्रिये, 
मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये, 

तुम फ़ौजी अफ़सर की बेटी, मैं तो किसान का बेटा हूँ,
तुम राबड़ी खीर मलाई हो, मैं तो सत्तू सप्रेटा हूँ,
तुम ए. सी. घर में रहती हो, मैं पेड़ के नीचे लेटा हूँ,
तुम नई मारुति लगती हो, मैं स्कूटेर लंबरेटा हूँ,
इस कदर अगर हम चुप-चुप कर आपस मे प्रेम बढ़ाएँगे,
तो एक रोज़ तेरे डैडी अमरीश पुरी बन जाएँगे,
सब हड्डी पसली तोड़ मुझे भिजवा देंगे वो जेल प्रिये, 
मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये

मैं शनी-देव जैसा कुरूप, तुम कोमल कन्चन काया हो,
मैं तन से मन से कांशी राम, तुम महा चंचला माया हो,
तुम निर्मल पावन गंगा हो, मैं जलता हुआ पतंगा हूँ,
तुम राज घाट का शांति मार्च, मैं हिंदू-मुस्लिम दंगा हूँ,
तुम हो पूनम का ताजमहल, मैं काली गुफ़ा अजन्ता की,
तुम हो वरदान विधता का, मैं ग़लती हूँ भगवांता की,
तुम जेट विमान की शोभा हो, मैं बस की ठेलम-ठेल प्रिये, 
मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये,
तुम एम ए फ़र्स्ट डिवीज़न हो, मैं हुआ मैट्रिक फेल प्रिये, 
मुश्किल है अपना मेल प्रिय

Ravi Malik

तुम्हारा सिंगार कौन करेगा ? जितना चाहा तुमको जितना तुमसे प्यार किया, उतना भला तुम पर कौन ऐतबार करेगा! छोटी-छोटी बातों पर कौन मीठा सा तक़रार

read more
कौन तुम्हारा सिंगार करेगा  ? 




By-Ravi.Kr.Malik

#बदनाम शायर तुम्हारा सिंगार कौन करेगा ?

जितना चाहा तुमको जितना तुमसे प्यार किया,
उतना भला तुम पर कौन ऐतबार करेगा!
छोटी-छोटी बातों पर कौन मीठा सा तक़रार

Sunil itawadiya

मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये, तुम एम ए फ़र्स्ट डिवीज़न हो, मैं हुआ मैट्रिक फेल प्रिये, मुश्किल है अपना मेल प्रिये #yourquote #YourQuoteAndMine #yqthoughts #yqlovestory #yourquotediary

read more
कृपया कैप्शन जरूर पढ़ें मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये,
तुम एम ए फ़र्स्ट डिवीज़न हो, मैं हुआ मैट्रिक फेल प्रिये,
मुश्किल है अपना मेल प्रिये

AS Sabreen

#december हमारे फाइनल एग्जाम हो चुके थे! पूरे एक महीने की छुट्टी होने वाली थी! एक तरफ तो सभी खुश थे के पढ़ाई पूरी हो गई, लेकिन वहीं दूसरी त

read more
दोस्तों के संग कोई ट्रिप हमारे फाइनल एग्जाम खत्म हो चुके थे!
पूरे एक महीने की छुट्टी होने वाली थी!
एक तरफ तो सभी खुश थे के पढ़ाई पूरी हो गई, लेकिन वहीं दूसरी तरफ बहुत उदास भी थे के अब ये हॉस्टल छूट जाएगा, हम सभी अपने अपने घर को चले जाएंगे! वो मेस का खाना, कैंटीन की मस्ती, कॉलेज के झगड़े सब खत्म हो जाएंगे!
इतने में मायरा तपाक से बोल पड़ी "क्यों न इस आखिरी छुट्टी को कुछ यादगार बनाया जाए?"

(Read caption,please) #December

हमारे फाइनल एग्जाम हो चुके थे!
पूरे एक महीने की छुट्टी होने वाली थी!
एक तरफ तो सभी खुश थे के पढ़ाई पूरी हो गई, लेकिन वहीं दूसरी त
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile