Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शहीद दिवस पर वृत्तांत लेखन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शहीद दिवस पर वृत्तांत लेखन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शहीद दिवस पर वृत्तांत लेखन.

    LatestPopularVideo

शुभ'म

शहीद दिवस पर

read more
मेरा जान है तूं,मेरा शान है तूं....
उगती हुई मुंछो पर मेरा अभिमान है तूं....
 किसी के बाबू,सोना जस नही है बनने की चाहत....
बस चूम लूं फंदे को तेरे जैसा हँसते हुएँ....
क्योंकि तुझे पानें के लिए....
मुझ जैसों का महज,एक अरमान है तूं......
                    -Sp"रूपचन्द्र" शहीद दिवस पर

Anju

कहानी शहीद दिवस पर #holdinghands #प्रेरक

read more
शहीद वीरो की दास्तान मेरी जुबानी।
 वो इस देश पर मर मिटने वाले  वीर योद्धा है। 
ना उन्हें आज का होश है और ना कल का। 
ना अपनो का ना ही अपने आप के आते कहर का ।
उनकी दिलदुबा हैं तो वो भारत माता हैं। 
अपने दिल में एक सम्मान और सच्चा प्यार लिए खुद को निशा कर देने का हौसला हैं उनमे वो सबको तबाही और गदारो से बचाने के लिए खुद को न्योछावर करने की अनूठी क्षमता रखते हैं। भारत के लिए खुद हमेशा शहीद होने को तैयार हैं। 
ये धरती उनके लिए माता हैं। 
वो अपनी माँ को आँच तक नहीं आने देते है। 
जब -जब गदारो ने इस धरती पर आँख उठा कर भी देखा है। 
वीरो ने उनको उनकी भाषा में ही समझाया है। 
देश के लिए खुद शहीद हो गए। 
पर अपनी इस धरती माँ पर आँच नहीं आने दी है। 
शहीद हुए हैं पर ज्जबा़ आज भी उनका वही है। 
उन देश के वीरो को याद करो जो देश के लिए खुद को न्योछावर कर चुके हैं। और हजार योद्धा आजाद वतन के लिए अपनी जान देने को तैयार हैं। 
अपने परिवार और बच्चों से दूर रह कर इस देश की शान बढ़ा रहे है। नही है इनके दिल में किसी के लिए देश भावना। 
बस ये इश्क़ कर बैठे हैं अपनी धरती माँ से। 
ये वतन पे कुर्बान होने वाले वीर योद्धा है।
 शहीद होने को तत्पर है हमेशा।
 अहंकार ,इशा नही इनके दिल में ये खुद ही धरती बलिदानो के लिए सौप चुके हैं। 
इन वीरो के ख़ातिर ही आज देश के लोग निचिन्त होके सोता है और ये भारत को बचाने को अपनी नींद उडा चुके हैं। 
ये वो वीर है जो शहीद तो हो जाएगे। 
पर डर कर हर हाल मे नहीं पीठ नही दिखाते है। 
ये भारत के वीर है इनको मेरा दिल से आभार है।

©Anju कहानी शहीद दिवस पर 

#holdinghands

TAHIR CHAUHAN

#शहीद दिवस

read more
मेरे देश को कुछ,
  प्यारे प्यारे लाल मिल गये।
उधम सिंह भगत सिंह जैसे,
  बेमिसाल मिल गये।
चाहता है दुश्मन मेरे देश की,
जड़ों को हिलाना।
गनीमत है जो उनसे मेरे,
बाल हिल गये।
ताहिर।।।1 #शहीद दिवस

गौरव दीक्षित(लव)

शहीद दिवस #कविता

read more
शहीद दिवस पर हुतात्मा वीरों को श्रद्धांजलि
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🚩🚩🚩🚩🚩🚩
तीन युवा परिंदे उड़े तो आसमान रो पड़ा।
वो हँस रहे थे मगर,हिन्दुस्तान रो पड़ा।। 
जिए तो खूब जिए और मरे तो खूब मरे। 
महाविदाई पर सतलुज का श्मशान रो पड़ा।। 
गर्दनों के गुलाबो ने किया माँ का अभिषेक। 
ओज भरी बलिदानी पर सारा हिन्दुस्तान रो पड़ा। 
इंसानो को तो रोना ही था बहुत, मगर बड़े भाईयों के थमने पर तूफान रो पड़ा।। भगत ,सुखदेव,राजगुरु दिलो में है "गौरव" । 
 23 मार्च को अखिल भारत महान रो पड़ा ।।।     
तीन युवा परिंदे उड़े तो आसमान रो पड़ा।।

23 मार्च शहीद दिवस पर शत शत नमन
जय हिन्द !
G@ur@v शहीद दिवस

Kumar Manoj Naveen

#शहीद दिवस #

read more
माँ भारती के अनमोल रतन,
 कृतघ्न राष्ट्र करता है नमन, 
 आजादी की राह पर, 
 चल पडे सब त्याग कर, 
 न्योछावर करने अपना तन-मन, 
 माँ भारती के अनमोल रतन...
 बंदूके घर -घरा उठी,
 गोलियां भर-भरा चली, 
 सांडर्स का हुआ दहन, 
 माँ भारती के अनमोल रतन...
 अंग्रेज थर-थरा उठे, 
 कदम डग-मगा पड़े,
 हुकूमत के उखडे कदम। 
 माँ भारती के अनमोल रतन...
 अंग्रेजो ने की फ़रमान, 
 फांसी का किया एलान, 
 हसते -हसते गले लगाये, 
 लड़खड़ाए नहीं कदम। 
 माँ भारती के अनमोल रतन...
आजादी के मतवालो का अद्भुत अमर बलिदान। 
 इतिहास के अमर पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से दर्ज गुणगान।। 
 ***कुमार मनोज (नवीन) *** #शहीद दिवस #

देव ❤️

शहीद दिवस

read more
कितने इश्क़ लिखते है 
कितने इश्क़ सिखा गए
असल इश्क़ क्या होता है 
शहीद भगत सिंह दिखा गए
इंकलाब जिंदाबाद
23 मार्च शहीद दिवस शहीद दिवस

Mo. Asiph

#शहीद दिवस

read more
30 जनवरी, 1948 के नाथूराम गोडसे द्वारा महात्मा गाँधी के गोली मार के हत्या क दिहल गइल रहे। महात्मा के पुन्यतिथी के भारत में शहीद दिवस के रूप में मनावल जाला। एही दिन भारत के आजादी के लड़ाई में शहीद भइल अन्य अनाम ढेर सारा शहीद लोग के भी याद कइल जाला।[1] एह दिन राजधानी दिल्ली में राजघाट पर जा के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री इत्यादि गणमान्य ब्यक्ति लोग शहीद सभ के श्रद्धासुमन अर्पित करे ला। बिगुल बजा के सलामी दिहल जाले आ शहीदन के याद में 2 मिनट के मौन रखल जाला। #शहीद दिवस

Ramesh (rs) राजस्थानी....

शहीद दिवस #न्यूज़

read more

Naresh Choudhary

शहीद दिवस #प्रेरक

read more

Sandeep Singh

शहीद # दिवस #News

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile