Find the Latest Status about janman from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, janman.
Ashok Mangal
विपक्षियों को विपक्ष नेता की भी नहीं मिली संधी ! नतीजों से इनकी राजनीति ही हुई चिंदी चिंदी !! अब अनर्गल आलाप अविलंब बंद होना चाहिये ! राजनीति में पिछड़ गये हैं, ये मान लेना चाहिये !! वंचित को दी होती कुछ सीटें तो मत विभाजन थमता ! अन्यो को भी साथ लेते, परिणाम अच्छा ही निकलता !! ईवीएम का रोना पहले ही रोना चाहिये था ! एडवोकेट भानुप्रताप व प्राचा सर का साथ देना चाहिये था !! सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल किया जाता ! रोजगार का विस्तृत मास्टर प्लान पेश किया जाता !! उनसे हम क्या बेहतर करेंगे इस पे पूरा प्लान बताते ! लाड़ली बहन योजना से कुछ बेहतर बिसात बिछाते !! लोकसभा की जीत ये पचा ही नहीं पाये ! विधानसभा भी सहज जीतेंगे इस अहंकार से मात खाये !! मनोमिलन तीनों धड़ों का हो ही नहीं पाया ! हरेक ने अपनी अपनी सीटों पे ही ध्यान लगाया !! ईवीएम दोषी है, आयोग ने भी जवाबदेही से नाता तोड़ा ! आयोग निष्पक्षता की कसौटी पर अपनी साख खो बैठा !! राजनीति में साम दाम दण्ड़ भेद सभी का महत्व है ! जो जीता वही सिकंदर ये आदिकाल से चला कटु सत्य है !! - आवेश हिंदुस्तानी 28.11.2024 ©Ashok Mangal #AaveshVaani #JanMannKiBaat #election #election_2024
#AaveshVaani #JanMannKiBaat #election #election_2024
read moreAshok Mangal
लोकतंत्र की धज्जियां, उड़ रही हर ओर ! चारों खंबे मिले जुले, लूट रहे चारों चोर !! कलम को चारों ओर, दिख रहा अंधकार ! लुट रही जनता सारी, जनहित तार तार !! जीना मुश्किल हो रहा, बजट बैठ ही न रहा ! रोज़गार लापता, पांच किलो बस मिल रहा !! कमाना तो चाहत सारे, पढ़े लिखे फ़िरत मारे मारे ! अपराधियों के आज-कल, चहुँ ओर है वारे न्यारे !! ईमान की कदर नहीं, भ्रष्टाचार का बोलबाला ! काम कोई भी हो तो, नोट और परोसो बाला !! मिट चुका है जड़ मूल से, नैतिकता का नाम निशां ! रोज़ परोस रहे हैं जुआ, हर गली में उपलब्ध नशा !! शादी की सोच घट रही, घट रही संतान की लालसा ! बुजुर्गों का सम्मान नहीं, घटा वृद्धाश्रम का फ़ासला !! बुद्धिजीवियों की बुद्धि भी, डरी सहमी दुबकी है ! जिनमें भी हिम्मत थी उनकी जान तक जा चुकी है !! जुल्मों सितम की पराकाष्ठा जब जब हुई ज़माने में ! उम्मीद की किरणें ओझल हुई जब कभी ज़माने से !! युवाओं ने नए हौंसले से मुकाबले का बीड़ा उठाया है ! युवाओं का जोश और होश ही माहौल बदल पाया है !! - आवेश हिंदुस्तानी 23.10.2024 ©Ashok Mangal #IndiaLoveNojoto #AaveshVaani #JanMannKiBaat #Politics
#IndiaLoveNojoto #AaveshVaani #JanMannKiBaat #Politics
read moreAshok Mangal
जब तक रहेगी, जन जन में, जनहित प्रति बेरुखी ! नेता मौज मनाते रहेंगे, जनता रहेगी दुखी की दुखी !! लाखों बच्चों को चुराया जा रहा, अस्मत लूटी जा रही ! न बच्चें खोज रहे, न दुष्कर्मियों को फाँसी दी जा रही !! कमाया तो देना आयकर, खर्च किया तो देना जीएसटी ! फुटपाथ चलने को नहीं मिलती, हफ्तों पे है अतिक्रमित !! निजी स्कूलों में लूट है, चिकित्सा में भी लूट की छूट ! मेडिकल शिक्षा के लिये तो करोड़ों तक लिये जाते लूट !! खबरों में राजनीति चलती, जनप्रश्नों का ज़िक्र नहीं ! ऐसा हो रहा क्यूंकि, जन को भी इनकी फ़िक्र नहीं !! क्लिष्ट 'कर' कानून और आये दिन के बदलाव ! सरकार चाहती ही नहीं कम हो इनका तनाव !! न्याय-पुलिस तंत्र में कई ज़रूरी सुधारों पर अमल नहीं ! बग़ैर इन सुधारों के, इनसे उम्मीदें प्रतिफल नहीं !! घरानों की उँगलियों पे थिरक, इतर रही राजनीति ! बाजारू पत्रकारिता इनके अंगने थिरकने मचलती !! यू ट्यूब भी लालच तहत वीडियो लंबा करते जाते ! ख़ालिस झूठे शीर्षकों से गुमराही से बाज न आते !! जनता जागे बिना ये हालत नहीं बदलेंगे ! दिन ब दिन ये हालत बद से बदतर बनेंगे !! आवेश हिंदुस्तानी 13.10.2024 ©Ashok Mangal #GoodMorning #AaveshVaani #JanMannKiBaat
#GoodMorning #AaveshVaani #JanMannKiBaat
read more