Nojoto: Largest Storytelling Platform

New संघर्ष सुविचार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about संघर्ष सुविचार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, संघर्ष सुविचार.

    LatestPopularVideo

Poonam Ritu Sen

सुविचार:  संघर्ष का साथी है जज़्बा #yqdidi #motivationalquotes #suvichaar #MorningThoughts #Struggle #sangharsh

read more
संघर्ष हर व्यक्ति के जीवन का हिस्सा है, किसी के जीवन के संघर्ष का पैमाना अलग होगा तो किसी के संघर्ष का पैमाना अलग। इसी बात को कुछ बुद्धजीवी वर्ग समझ नहीं पाते हैं और तरह-तरह के ताने भी सुनाते है।
    लेकिन कुछ कर दिखाने का जज्बा रहे तब बड़ी से बड़ी मुश्किलें भी छोटी नजर आने लगतीं हैं और यही जज़्बा, संघर्ष का साथी बन कर सफलता की सीढ़ियों में चढ़ने के लिए मदद करता है। सुविचार:  संघर्ष का साथी है जज़्बा
#yqdidi  #motivationalquotes #suvichaar #morningthoughts #struggle  #sangharsh

Poonam

#संघर्ष #जीवन एक संघर्ष #कला

read more
जीवन में संघर्ष क्या 
ये जीवन ही एक संघर्ष है। 
कभी सफलता के लिए 
तो कभी विफलताओं से संघर्ष है। 
कभी पैसे के लिए 
अपनी ही जरूरतों से संघर्ष है। 
कभी अपनों के लिए 
गैरों से संघर्ष है। 
जीवन में संघर्ष क्या 
ये जीवन ही एक संघर्ष है। #संघर्ष #जीवन एक संघर्ष

Trilok Singh

शांत भाव से संघर्ष कीजिए..😊 nojoto विचार सुविचार quotes motivation nojotohindi shorts thoughts

read more

Sourabh Beniwal

सुविचार #सुविचार

read more
बड़ा व्यक्ति वह होता हैं जिसकी महफिल में कोई भी व्यक्ति अपने आप को छोटा न समझे।

©Sourabh Beniwal सुविचार #सुविचार

Tiwari Surya Mani

सुविचार सुविचार #nojotophoto

read more
 सुविचार सुविचार

Amit

सुविचार #सुविचार

read more
यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे, तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है ।"

©Amit सुविचार 
#सुविचार

Diwan G

मुश्किल संघर्ष #Struggle #संघर्ष #sangharsh

read more
मेरे संघर्ष की कहानी ये जिंदगी एक संघर्ष है,
जीना है तो संघर्ष करना ही पड़ेगा।
जो डर गए अगर तुम,
समय से पहले फिर मरना पड़ेगा।
हार जीत लगी है रहती,
सामना मुश्किलों का करना पड़ेगा।
जीवन नसीबों से पाया है,
हिम्मत करके इसे जीना ही पड़ेगा।
संघर्ष सब करते हैं यहाँ,
तुझको भी,मुझको भी करना पड़ेगा।
वक्त से जीता है कौन यहाँ,
मगर जीने के लिए लड़ना ही पड़ेगा। मुश्किल संघर्ष
#Struggle #संघर्ष #Sangharsh

पूर्वार्थ

हमारा संघर्ष

हमारा संघर्ष हम ही को पता है,
बर्बाद हुआ वक्त हम ही को पता है।
लोग पूछते हैं सिलेक्शन क्यों नहीं हुआ,
सिलेक्शन क्यों नहीं हुआ हम ही को पता है।

हमने कितनी रातें जागकर पढ़ाई की,
कितनी परीक्षाएं दीं, कितने संघर्ष किए।
पर फिर भी हमें सफलता नहीं मिली,
लोगों को ये देखकर अफसोस हुआ।

पर हम जानते हैं कि हमने अपनी पूरी कोशिश की,
हमने अपने सपनों के लिए जी जान लगा दी।
पर शायद भगवान को कुछ और मंजूर था,
इसलिए हमें सफलता नहीं मिली।

पर हम हिम्मत नहीं हारेंगे,
हम फिर से कोशिश करेंगे।
हम अपने सपनों को पूरा करेंगे,
यह हमारा दृढ़ संकल्प है।

©पूर्वार्थ #संघर्ष

Nilam Agarwalla

Bachan Manikpuri

संघर्ष #प्रेरक

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile