Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तुहर धोती सगा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तुहर धोती सगा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तुहर धोती सगा.

    PopularLatestVideo

Razzj D

#saath सगा #शायरी

read more
mute video

Vishala Patley

यहां कोई ऐसा सगा नहीं 

जिसने मुझे ठगा नहीं ।। #सगा
#ShiningInDark

Rivanshi Agrahari

धोती #Women_Special #कविता

read more
मेरी धोती का एक छोर,
लिपटा हुआ रहता है।
कभी सिरताज बनकर,
तो कभी मेरी लाज बनकर।

बड़ी किस्मत वाली है
मेरी धोती....
जिसे सौभाग्य प्राप्त है
मुझे ढकने का, मुझे सजाने का।

मैं तरह तरह से सजती हूं,
संवरती हूं उसकी कारीगरी से।
मैं खिलखिला कर हंसती हूं,
घूंघट में मुखड़ा छुपा कर के।

ये घूंघट की आड़, 
और ....
हर औरत का सोलह श्रृंगार,
सजाए रखती है, 
अपना घर परिवार।।

बहुत गहरा नाता है,
मेरा मेरी धोती से,
कभी मां का आंचल,
तो कभी पिता का साया बन जाती है।
मेरी धोती, हर फर्ज बखूबी निभाती है।

कभी मुस्कान बनकर,
तो कभी सम्मान बनकर,
मेरे संग रह जाती है,
ये धोती है साहब...
बहुत से दर्द, बहुत शिकायते छिपा जाती है।

©Rivanshi Agrahari धोती

#Women_Special

Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

कोई नही सगा #कविता

read more
दुनिया मे कोई नही यहां अपना सगा है
सबके सब लोग ही देते यहां पर दगा है

सब रिश्तों ने बस मुझको ही ठगा है
हाथ मिलानेवाले ने ही पकड़ा गला है

अब तो अक्षु आना भी बंद हो गये,
लोगों ने जो अपना कहकर छला है

दुनिया मे कोई नही यहां अपना सगा है
सबके सब लोग ही देते यहां पर दगा है

काजल की तरह यहां रिश्ते काले है,
अपने ही लोग लबों पे लगाते ताले है

कृष्ण रंग से ज्यादा तो यहां दिल काले है
सबने दिये यहाँ तानों से जख़्म निराले है

काम होता तो गधे को सर बैठा लेते है,
ऐसे लोगो से आजकल पड़ रहे पाले है

दुनिया मे कोई नही यहां अपना सगा है
सबके सब लोग ही यहां पर देते दगा है

लोगो को मूर्ख बनाना आजकल कला है
जख्मों पे नमक लगाना आजकल अदा है

सच्चे लोगों का बजा रहे लोग तबला है
और अपने को समझ रहे वो महामना है

दुनिया मे स्वार्थ ही स्वार्थ बहुत चला है
निश्छलता को लोग समझते एक बला है

दुनिया मे कोई नही यहां अपना सगा है
सबके सब लोग ही देते यहां पर दगा है

पर पानी होता जग में वो ही निर्मला है
जिसका हृदय होता साफ-सुथरा तला है

दुनिया मे चाहे कोई नही अपना सगा है
पर खुद का हौंसला ही होता बहुत बढ़ा है

जिसने रखा साखी खुद पर भरोसा,
उसका तो खुदा ने भी किया भला है

दिल से विजय कोई नही सगा

malkeet singh jeet

पूरी धोती #पूरी_धोती

read more
#पूरी_धोती
उसके मन के सारे दुःख ढकने को शायद छोटी है
 उसके तन पे देखी मैंने फिर इक पूरी धोती है   
आखों के सब आंसू पी उसने हसना सीखा होगा 
   तुम क्या जानो दिल ही दिल में दिन भर कितना रोती है  
उसके तन पे देखी मैंने .................   
 उसकी आँखों के दो आंसू मुझको सूरज लगते है  
 भूंखे बच्चों की खातिर ,जो सर पर ईंटे ढोती है
 उसके तन पे देखी मैंने .................  
  कैसे रोकूँ आंसू अपने मुझको ये बतलाओ "जीत"    
जिस पर हस्ते थे हम सारे  अपनी ही वो बेटी है 
उसके तन पे देखी मैंने .................    
उस की इस लाचारी की क्या कीमत मांगी दुनिया ने   
तन को ढकने की खातिर वो तन को बेंच के लौटी है    
  उसके तन पे देखी मैंने फिर इक पूरी धोती है
 उसके तन पे देखी मैंने फिर इक पूरी धोती है

©Malkeet jeet पूरी धोती

Sneh Prem Chand

कोई नहीं सगा

read more
mute video

Aatpi Udas

मिलना बिछड़ना लगा रहता है,

भला यंहा मेरा कौन सगा रहता है। #मिलना #बिछड़ना #सगा #कौन

Bheem Bheemshankar

पंडित जी के धोती #कॉमेडी

read more
mute video

Prakhar Tiwari

Bina सगा की रोटी

read more
Bina सगा की ruti gola ni jandi bina Paani के मेरी तीस नी jandi बिना देखे tenu mori dil ki pyas ni जानदी. Bina सगा की रोटी

Diwan G

mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile