Nojoto: Largest Storytelling Platform

New राष्ट्र प्रेम की कविताएँ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about राष्ट्र प्रेम की कविताएँ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, राष्ट्र प्रेम की कविताएँ.

Stories related to राष्ट्र प्रेम की कविताएँ

seema patidar

प्रेम की पूर्ण परिभाषा

read more
हे सर्वश्रेष्ठ सखा
तुम्ही से सीखा है ........
प्रेम की पूर्ण परिभाषा को
मुक्त होकर भी........
 बंधे रहना........✍️

©seema patidar प्रेम की पूर्ण परिभाषा

Vivek

कोई किसी का,किस पल हो, ऐसी ही वो सोच बनाता है, फिर किसी दिल की खोज के कारण, आपस में कहीं मिलवाता है, फिर बनते हैं बंधन कहीं, ज्यों गूंथी रहती हैं कई पंखुड़ियांआपस में , एक पुष्प बनाने को, धरा को न जाने कितने पुष्पों से सजाने को...!!!

©Vivek #प्रेम

अश्लेष माडे (प्रीत कवी )

#love_shayari मराठी प्रेम स्टेटस फक्त प्रेम वेडे मराठी प्रेम कविता संग्रह खर प्रेम मराठी प्रेम कविता

read more
White तुला जर राहायचंच असेल कायम आयुष्यात माझ्या 
तर कोणत्याही परिस्थितीत मी तुला सोडणार नाही 
काहीही होउदे तुला येउदे कितीही संकटे 
माझ्यात गुंतलेलं तुझं मन मी कधीही मोडणार नाही...

जितके दिवस सोबत असेल एकत्र आपली 
त्या दिवसात तुला कधीच एकटं सोडणार नाही 
एक वर्ष जरी मिळाले आनंदाने सोबत जगायला 
प्रत्येक क्षण फक्त तुझ्यासाठी असेल अनं मी माझ्यात असणार नाही...

कोणत्याही परिस्थितीत मी तुला Accept करायला तयार असेल 
तू मात्र ठरव,की तूच मला कोणत्याही कारणाने सोडणार नाही 
काहीही होउदे आवड आणि प्रेम कधीच कमी होणार नाही माझं 
फक्त तू सांग तुझ्या मनाला ,तूच माझं मन कधीच तोडणार नाही...

प्रेम असेल तर कोणत्याही परिस्थितीत आपण आनंदी जगू शकतो 
वचन दे कोणत्याही कारणाने तू मला सोडणार नाही 
दिली जर साथ तू मला शेवटपर्यंत दूर होण्याची कारणे न देता 
तर वचन देतो तुझ्यानंतर माझ्या आयुष्यात कुणीही असणार नाही...

©अश्लेष माडे (प्रीत कवी ) #love_shayari  मराठी प्रेम स्टेटस फक्त प्रेम वेडे मराठी प्रेम कविता संग्रह खर प्रेम मराठी प्रेम कविता

Dinesh Sharma Jind Haryana

green-leaves प्रेम के बिना
न कोई प्रार्थना है 
न कोई परमात्मा है

©Dinesh Sharma Jind Haryana #प्रेम

Matangi Upadhyay( चिंका )

प्रेम की परिभाषा 😊 matangiupadhyay लव Love thought Life hindi

read more
प्रेम सिर्फ शारीरिक नहीं होता है 
प्रेम किसी व्यक्ति से नहीं होता है, 
प्रेम व्यक्तित्व से होता है,
 इंसान के व्यवहार से होता है, 
किसी की बातों से जब मन को खुशी मिलती है,
 किसी की परवाह जब आपको सुकून देती है,
 आप कितने अनमोल है उसके लिए,
 जब आपको कोई ये महसूस कराता है,
 अपने व्यस्त समय में भी, 
जो आपके लिए समय निकालता है
 रोज आँख खुलते ही जो आपको याद करता है, 
जो आपकी आवाज सुनने के लिए 
सारा दिन इंतजार करता है, 
जिससे झगडा करने के बाद भी 
उसके मनाने का इंतजार रहता है,
 किसी की बातें सोचकर 
आपके चेहरे पर मुस्कराहट आ जाती है, 
पूरी दुनिया की खुशी में भी 
एक इंसान की कमी 
आपको उदास कर देती है
 बस यही है प्रेम की परिभाषा...है।

©Matangi Upadhyay( चिंका ) प्रेम की परिभाषा 😊
#matangiupadhyay #लव #Love #thought #Life #hindi

अनुज

#प्रेम की #शक्ति ....

read more

Ram Prakash

#sad_quotes राष्ट्र

read more
White त्याग और बलिदान वाले नागरिकों
से राष्ट्र बनते
हैं

मोह माया से ग्रसित मन
सदा धृतराष्ट्र
बनते
हैं

©Ram Prakash #sad_quotes राष्ट्र

Parul Sharma

White लोग प्रेम में पड़कर
प्रेम को ही विसर्जित कर देते है 

प्रेम ईश्वर है कोई मूर्ति नहीं

©Parul Sharma #प्रेम

Avinash Jha

एक प्रेम कहानी ऐसी भी

एक प्रेम कहानी ऐसी भी,
जहाँ न कोई शोर था, न दीवानेपन की बात।
बस खामोशी में कह गए सब कुछ,
दिलों के बीच के अनकहे जज्बात।

न मंदिर की घंटियाँ गूंजी,
न चाँद को गवाह बनाया।
साधारण से दिनों में ही,
इन्होंने इश्क का रंग चढ़ाया।

ना नजरें चुराई उन्होंने,
ना वादों के पुल बांधे।
बस हर कदम साथ चलते रहे,
जीवन को प्रेम से साधे।

कभी किताबों के पन्नों में,
तो कभी चाय की चुस्की में।
उनका इश्क झलकता था,
छोटे-छोटे पल की झलकियों में।

सूरज की पहली किरण संग,
मुस्कान का आदान-प्रदान।
और चाँदनी रातों में,
सपनों का मधुर बयान।

न छत पर चढ़कर पुकारा,
न गुलाबों की कोई कहानी।
बस हाथों की लकीरों में,
सजा ली उन्होंने अपनी जिंदगानी।

एक प्रेम कहानी ऐसी भी,
जो थी न साधारण, न खास।
लेकिन उनकी दुनिया में,
बस इश्क ही था हर सांस।

©Avinash Jha #प्रेम

Anjali Singhal

"प्रेम की मिश्री मन में घोल, जीवन में है प्रेम अनमोल।।" #AnjaliSinghal #status #Shorts #reel #Reels nojoto

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile