Find the Latest Status about ग़ज़ल चाहिए गम भरे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.
Kavi Himanshu Pandey
पतझड़ से लेकर सबक, एक आशावान पत्ता समझे सावन की महत्ता, वैसे ही गमों को निचोड़कर बनता जो नसीब, वो समझे सुखों की महत्ता! ..... Er. Himanshu Pandey ©Kavi Himanshu Pandey गम... #beingoriginal #NojotoHindi
गम... #beingoriginal Hindi
read moreParasram Arora
White पुराने गमो से पीछा छुड़ाना इतना आसान भी नही है नए गम अपने लिए जगह ढूंढ रहे है पर पुराने गम उन्हें अपने पास फटकने नही दे रहे है न जाने क्या भूल हुई थीं मुझसे उन लम्हो मे कि आज भी वे लम्हें आज के हालात पर भारी पढ़ रहे है ©Parasram Arora पुराने गम
पुराने गम
read moreSheera Singh
White हर बार तुझे प्यार जताना पड़ता है हम तुझ बिन अधूरे हैं ये बताना पड़ता है मैं गुज़ार देता बेशक जिन्दगी तुझे मनाने में मगर अफ़सोस जिम्मेदार हूं घर चलाना पड़ता है तेरे रोने से हल्का नहीं होगा ( शीरा ) गम जितना है उतना उठाना पड़ता है मज़ाक मनाते हैं लोग उदास चेहरों का यारों इसलिए मुस्कुराना पड़ता है ©Sheera Singh #sad_qoute गम
#sad_qoute गम
read moreराधे राधे
White मोहब्बत की दुनिया बहोत बे दर्द होता है।। जो सच्चा मोहब्बत करता है वह दिन रात रोता है।। ©राधे राधे #GoodMorning दर्दे गम
#GoodMorning दर्दे गम
read moreAnkit Rathi
White ए गम तू मुझसे ज़रा दूर जा मुझे अपना बाशिंदा ना बना मिटा देगा तू हस्ती मेरी मुझसे अपना रिश्ता ना बना खुश हूं ये देख कर रीझ मत आके मेरी खुशियां ना जला बिन बात के तकलीफ दे कर मुझसे ना मेरी हँसी को चुरा ए गम तू मुझसे ज़रा दूर जा मुझे अपना बाशिंदा ना बना ©Ankit Rathi #sad_qoute #दर्द #गम
puja udeshi
White तुम्हारी खुशियों से दामन भर नहीं सकते तुम्हारे लिए हम कुछ कर नहीं सकते बस रो सकते है आँसू पोछ नहीं सकते, तुम्हे वो खिलौना दिलवा नहीं सकते जिससे तुम सालो से नहीं खेले, वो दिन लौटा नहीं सकते जिस को याद कर तुम खुश भी होते हो और ज़ी भर रोते भी हो काश कोई चमत्कार हो जाए और वो दिन फिर लौट आए ऐसा हम कर नहीं सकते..... 🥹😥😞 ©puja udeshi #आंसू #गम #pujaudeshi
prashant farrukhabadi
White इश्क़ मुक़म्मल हो मैं ये वादा नहीं करता हद से ज्यादा मैं खुद से इरादा नहीं करता । तू तो मुझको अपनी जान समझती है किस मुंह से कह दूं कि नाता नहीं रखता। बड़ी फरेबी है दुनिया सारी खुद को समझा ले इश्क़ में रहकर कोइ शादी का वादा नहीं करता। ©prashant farrukhabadi #sad_shayari #SAD ##ग़ज़ल
sad_shayari SAD #ग़ज़ल
read moreGhanshyam Ratre
White आपके जुदाई में ऐसा लगता है जिंदगी विराना सा हो गया है। आपके यादों के गम में हमारे रातों की नींद दिन की चैन उड़ गया है।। ©Ghanshyam Ratre जुदाई के गम
जुदाई के गम
read moreLalit Saxena
हमने ख़ुद को ज़िंदा जलते देखा है रोशन दिन आँखों में ढलते देखा है सांस-सांस पीर कसमसाती रहती मुर्दा सपने पांवपांव चलते देखा है उगते सूरज के जलवे देखे हर दिन उदास शाम को भी उतरते देखा है ख़्वाहिशें, सारे ही रंग उतार देती है उम्रदराज़ को भी, मचलते देखा है दरवाजे पर नहीं कोई दस्तक हुई हर सुब्ह उन्हें वैसे गुज़रते देखा है दिन बुरे हों, तो ये दरिया भी सूखे बुलंदियों को भी, बिखरते देखा है ©Lalit Saxena ग़ज़ल
ग़ज़ल
read moreKulwant singh
हाथ में मेंहदी पांव महावार मांग सजाना कुमकुम को। उसके साथ तो पड़ेगा जाना जो घोड़ीचढ़ लेने आयेगा तुमको। रुखसत होकर तुम मुझसे साजन के घर जाओगी। पर मुझको तुम भूल ना जाना पाकर अपने प्रीतम को। ©Kulwant singh #रुखसत ए गम
#रुखसत ए गम
read more