Nojoto: Largest Storytelling Platform

New rac 22200 Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about rac 22200 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, rac 22200.

    LatestPopularVideo

JALAJ KUMAR RATHOUR

प्लेसमेंट-एक सफल असफलता पार्ट-6 आज मैं सुबह जल्दी उठ गया था। मैंने स्नान कर प्रभु के समक्ष अवनी के लिए प्रार्थना की थी। हमारी आदतों मे होता

read more
प्लेसमेंट-एक सफल असफलता
पार्ट-6
आज मैं सुबह जल्दी उठ गया था। मैंने स्नान कर प्रभु के समक्ष अवनी के लिए प्रार्थना की थी। हमारी आदतों मे  होता है हम माँ-बाप और ईश्वर को  सदैव अपने कठिन समय में याद करते है। कॉलेज जाते टाइम मैंने उसके लिए डेयरी मिल्क की चॉकलेट ले ली थी। अवनी  कॉलेज गेट पर खडी थी मुझे देखते ही बोली "कभी तो टाईम पर आया कर यार  स्वप्निल " , मैंने उसको डेयरी मिल्क की चॉकलेट देकर बेस्ट ऑफ लक बोला , वो मुस्करा कर बोली "तेरे इस बेस्ट ऑफ लक की तो बहुत जरूरत है ,ओके मिलती हूँ एक्जाम के बाद ", मैंने पूछा कंपनी  कौन सी है और उंगलियो से पैकेज  की ओर इशारा  किया " , वो रुकी और बोली TCS  और  ये 7.6 लाख ,उंगलियों से इशारा करते हुए और फिर बाय बोल कर एक्जाम  हॉल की और चली गयी। उसके जाने के बाद 
 मैं अपनी SOM(Strength of material)की क्लास लेने चला गया पर क्लास के बाहर  पार्क में प्यार और इंजीनियरिंग के अंतिम चरण पर पहुँच चुके कुछ नवयुवक और नवयुवती एक दुसरे से आलिंगन हो कर बैठे थे और एक तरफ खुद को और किस्मत को कोसने वाले और एक तरफा प्यार के वाहक  कुछ युवक काक चेष्ठा  और वको ध्यानम लिए  खड़े थे। पता चला मिश्रा सर आये नही थे। कॉलेज के अंतिम दिन होते ही ऐसे है। इन दिनों में टीचर लड़को से पिछले सालों के सारे बंक क्लासेस का बदला खुद क्लास बंक करके ले लेते है । आगे भी दो क्लास खाली थी तो में कैंटीन में चाय पीने चला गया तभी भानु पास आकर बैठे गया मैंने कैंटीन वाले भैया से बोला " भैया दो कटिंग चाय", भानु बोला भाई क्या है यार हमारे लिए कोई कंपनी नही आयेगी क्या? " "देखते है भाई " मैंने कहा, तभी  चाय आ गई
चाय पीकर मैं बाहर निकला तो अवनी अपनी सहेलियो के साथ आ रही थी। मुझे देख हल्का मुस्करायी, मैंने आँखों के इशारों से प्रश्नवाचक भरे लहजे में पूछा पेपर कैसा हुआ। उसने पलकों को झपकाते हुए सिर को उपर नीचे कर के अच्छा हुआ के संकेत दिया। अवनी और मैंने पहले ही एक वादा किया था कि हम कभी भी एक दूसरे के दोस्तो के बीच बात नही करेंगे। 3:45 की  RAC की क्लास लेने के बाद हम लोग हॉस्टल चले आये थे। प्लेसमेंट-एक सफल असफलता
पार्ट-6
आज मैं सुबह जल्दी उठ गया था। मैंने स्नान कर प्रभु के समक्ष अवनी के लिए प्रार्थना की थी। हमारी आदतों मे  होता
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile