Find the Latest Status about भोलेनाथ का भजन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भोलेनाथ का भजन.
Shruti Rathi
Narendra kumar
साहस भरो प्रभु संघर्ष करूं। नित्य तेरा नाम उत्कर्ष करूं। गाऊं महिमा सदा तेरे नाम का। तेरा ध्यान धरूं तेरा नाम करूं। प्रेम भरों प्रभु जन सेवा करूं। फैलाऊं तेरा कृति तेरा स्तुति करूं। कर्मठ बनु सत्य कर्म करूं। सहास भरो प्रभु संघर्ष करूं। ©Narendra kumar भक्ति भजन
भक्ति भजन
read moreAdv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)
मुझे हो गया भरोसा तुझको ख़बर है मेरी मैं चाहे भूल जाऊँ तुमको फिकर है मेरी अहसास बनके मेरे दिल में करो बसेरा दीदार की पिपासा शामो सहर है मेरी होता है जब अँधेरा तुम बनते हो उजाला तुझको न देख पाती पापी नज़र है मेरी अपना तो न ठिकाना सारे जहाँ में कोई तेरे ही आसरे से चलती गुजर है मेरी जाने क्या हाल होता दर दर की ठोकरों से तूने संभाला जब से घर घर कदर है मेरी अब तक तो थामे रख्खा आगे भी थाम लेना भव से लगा किनारे नैया भँवर है मेरी पहला ही नाम तेरा मेरी जुबाँ पे आये तेरे चरण की दासी सारी उमर है मेरी ©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #श्रीकृष्ण भजन
#श्रीकृष्ण भजन
read moreSonali Ghosh
White जब त्रिकालदर्शी महादेव हमारे भोले बाबा है तो — मुझे अपने होने पर घमंड नहीं कृतज्ञ होना चाहिए। ©Sonali Ghosh #Shiva #भोलेनाथ