Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शफ़क़त अमानत अली दिलदारा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शफ़क़त अमानत अली दिलदारा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शफ़क़त अमानत अली दिलदारा.

    PopularLatestVideo

Sant Yadav(Santosh)

दिलदारा

read more
फ़िक्र तो तेरी आज भी करते है हम, तनहा रहगये फिर भी तेरा एहसास आज करते है हम। दिलदारा

Amit Singhal "Aseemit"

mute video

firefly

शफ़क़त #शायरी

read more
शफ़क़त काँटो पे कीजिये 
फुलो से सभी मोहब्बत करते हैं 
uma शफ़क़त

Vikas sharma

#Sunhera दिलदारा #लव

read more
हादसे तो कुछ ऐसे हुये नही होंगे
लोग यूँ ही बेवज़ह बिखर गये होंगे

शाम के इंतेज़ार में दोपहरी गवा दी
खाली हाथों से कैसे घर को गये होंगे

इशारों से जाने को कह तो दिया उसने
महफ़िल में शायद वीराने पसर गये होंगे

दबा कर रखते कब तक अहसासों को
आँखों से कतरा कतरा बरस गये होंगे

यादों का सर्द तूफ़ां अभी गुजरा है शायद
जलते अलाव ऐसे थोड़े ही बुझ गये होंगे

बेचैनियों में भी चैन मिल रहा है जो
खुली आँखों में कुछ ख़्वाव पल रहे होंगे

@विकास

©Vikas sharma #Sunhera दिलदारा

So ek O Aanand

तू माने या ना माने दिलदारा

read more
mute video

Aditya Mahobiya

अमानत

read more
mute video

Kamal bhansali

अमानत

read more
हम जाएंगे 
जरुर जाएंगे
पर तय यह भी है
कुछ स्मृतयां सांसारिक रिश्तों के जेहन में छोड़ जाएंगे
किसी में मौहब्बत होगी
किसी में कुछ शिकायत होगी
किसी में अश्रुपूर्ण  विदाई होगी
एक में जुदाई भरी पलके भारी होगी
बाकी आंखे में सूखती हुई नमी होगी
यही अंतिम हकीकत होगी
पर 
कुछ भी हो 
दौलत हमारी यह सत्यपूर्ण होकर
इस जहां की कुछ दिन की अमानत होगी
✍ कमल भंसाली अमानत

Sandeep Agarwal

अमानत

read more
निगाहें है कि मेरी तेरे 
चेहरे पर से हटती नही
किसी और कि सूरत 
दिल को अब भाती नही
अमानत हो किसी और की
ये बात 
दिल को समझ आती नही..... अमानत

Hemant Shekhawat

अमानत #बात

read more
mute video

Pankaj Priyam

अमानत #कविता

read more
ग़ज़ल
हर दिल में भरो चाहत, बस प्यार मुहब्बत हो,
गन्दी न जुबाँ करना, नज़रों में न नफऱत हो।

मत भेद कभी करना, भाषा की न बोली की,
हिंदी सी जुबाँ मीठी, ऊर्दू की नज़ाकत हो।

आवाज़ सुनो दिल की, तुम काम करो मन की,
हर काम करो दिल से, हर काम की इज्ज़त हो।

दुनियां में सभी आये,  कुछ नाम कमाने को,
कुछ काम करो ऐसा, तेरे नाम की कीमत हो।

सुन आज प्रियम कहता, कुछ साथ नहीं जाता,
अल्फ़ाज़ बनो ऐसा, हर लफ़्ज़ अमानत हो।
©पंकज प्रियम अमानत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile