Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मेरा मतलब Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मेरा मतलब from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मेरा मतलब.

Stories related to मेरा मतलब

    LatestPopularVideo

Vipin Chaurasiya

मेरा मतलब तुमसे था..

read more
इक "मतलब" ही तो है...
जिसने इंसानों को जोड़ के रखा है।। मेरा मतलब तुमसे था..

Nikhil Kumar Rai

मेरा मतलब वो नही था! #Jitnidafa

read more

Geeta Sharma

### मेरा मतलब यहाँ नोटबंदी से है ।

read more
Good morning

©Geeta Sharma ### मेरा मतलब यहाँ
         नोटबंदी से है ।

Geeta Sharma

## 😅🤣 ## मेरा मतलब इंसान को बंदर की तरह थोड़ा funny भी होना चाहिए 🙏

read more

Hrishabh Trivedi

नया गाना सुनिए, मेरा मतलब पढ़िए😄😄 और हां, चोरी करना पाप है नदी किनारे सांप है😂😂 ©All rights reserved 2021😂😂😂😂

read more
दिल ना लगे अब तेरे बिन
तन्हाई तड़पाती है
याद तेरी जब आए मुझे तो
रातों की नींदें खो जाती हैं

वफा की बूंदें, आंखों में लेकर
दर्द हम अपने छुपा रहें हैं
जमाने से हमको क्या लेना देना
नग्मे खुद को सुना रहे हैं
सिसकती हैं सांसे, बरसती हैं आंखें
फिर भी यूं मुस्कुरा रहे हैं

आस लगाकर मैं, तेरी वफाई की 
बैठा सजाकर हूं, आशियां वीराने में
कातिल मैं खुद का हूं, जिसने ना जाना ये
ढूंढू मैं जन्नत इन, मीठे तरानों में
खुद से खफा, खुद से ही जुदा
और खुद को ही हम मना रहे हैं नया गाना सुनिए, मेरा मतलब पढ़िए😄😄

और हां, चोरी करना पाप है
नदी किनारे सांप है😂😂

©All rights reserved 2021😂😂😂😂

jugnu bansal

हां मैंने तुझे मतलब के लिए चाहा था, ताउम्र तेरे साथ बितानी थी बस इतना सा मेरा मतलब था....!🙏 ChouDharY_kiran_13 अधूरी बातें Parmod Yadav kun #Life_experience

read more
अभी तो उन्होंने आपको वक़्त देना ही कम  किया है
देखना धीरे धीरे वो आपसे बात करना भी कम कर देंगे
सच में अचानक से इतना busy होंगे
या सिर्फ आपसे ही बात करना बंद कर देंगे 
आप पूरा दिन इंतेज़ार करेंगे उनके msg का
और वो देखना आपको bye बोल कर चले जाएंगे...
आप रोना उनसे बात करने के लिए
वो आप में ही हजार गलतियां बता जाएंगे
धीरे धीरे वो खुद को आपसे दूर कर लेंगे
आप हाथ जोड़ कर रोना उनके सामने
लेकिन वो चले जाएंगे
फिर इक दिन वक़्त ऐसा आयेगा
जब उनकी Friend list में सबका नाम होगा
लेकिन आपका नाम सिर्फ उनकी Blacklist में होगा
😊😊😊😊
(शिकायत सिर्फ तुझसे इतनी सी है सनम
की अगर मेरी बर्बादी की इतनी ही फ़िक्र थी इस राह पे
तो शुरुआत में क्यूं हाथ पकड़ कर साथ चलाया था)


Jugnu Bansal हां मैंने तुझे मतलब के लिए चाहा था,
ताउम्र तेरे साथ बितानी थी बस इतना सा मेरा मतलब था....!🙏 ChouDharY_kiran_13 अधूरी बातें  Parmod Yadav kun

Shabnoor Rao

मेरा मतलब किसी को भी hurt करना नहीं है । मैं सिर्फ़ सच्चाई दिखाने की कोशिश कर रही हूं बस।। So plzz ,इसे किसी दूसरे way में ना ले जाए ।। Than

read more
ऐ इंसान क्या तू भूल गया है
जब, हिंदु, मुस्लिम, सिख, इसाई
सबने मिलकर लड़ी थी लड़ाई।
हिंदुस्तान का झण्डा लहराया था।।
ऐ इंसान क्या तू भूल गया है
हिंदुस्तान को हिंदुस्तान बनाया था।
सबने साथ मिलकर ही,
हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाया था।
फिर आज तू क्यूं भुल गया है
क्यूं तू धर्म के नाम पर लड़ रहा है
क्यूं तू धर्म का अपमान कर रहा है।
क्यूं हिंद में हिंसा बढ़ा रहा है।
शांति का प्रतीक है झण्डा,
सब धर्म का प्रतीक है झण्डा,
फिर क्यूं तू धर्म के नाम पर, इसको मिट्टी में मिला रहा है।
कहां गया वो भाई- चारा??
क्यूं, तू इतना क्रूर बन गया?
क्यूं इक-दूजे के धर्म को, नीचा दिखाना शुरू कर दिया?
अगर...आज वो दौर लोट आता, जब हिंद गुलाम बन जाता।
तो क्या.. आप अकेले जंग लड़ पाते???
ऐ इंसान तू ज़रा सोच कर देख... क्या तू हिन्दुस्तान आज़ाद कर पाता??
मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम वतन हैं, हिन्दोस्तां हमारा।।
     मेरा मतलब किसी को भी hurt करना नहीं है ।
मैं सिर्फ़ सच्चाई दिखाने की कोशिश कर रही हूं बस।।
So plzz ,इसे किसी दूसरे way में ना ले जाए ।। Than

Shabnoor Rao

मेरा मतलब किसी को भी hurt करना नहीं है । मैं सिर्फ़ सच्चाई दिखाने की कोशिश कर रही हूं बस।। So plzz ,इसे किसी दूसरे way में ना ले जाए ।। Than

read more
ऐ इंसान क्या तू भूल गया है
जब, हिंदु, मुस्लिम, सिख, इसाई
सबने मिलकर लड़ी थी लड़ाई।
हिंदुस्तान का झण्डा लहराया था।।
ऐ इंसान क्या तू भूल गया है
हिंदुस्तान को हिंदुस्तान बनाया था।
सबने साथ मिलकर ही,
हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाया था।
फिर आज तू क्यूं भुल गया है
क्यूं तू धर्म के नाम पर लड़ रहा है
क्यूं तू धर्म का अपमान कर रहा है।
क्यूं हिंद में हिंसा बढ़ा रहा है।
शांति का प्रतीक है झण्डा,
सब धर्म का प्रतीक है झण्डा,
फिर क्यूं तू धर्म के नाम पर, इसको मिट्टी में मिला रहा है।
कहां गया वो भाई- चारा??
क्यूं, तू इतना क्रूर बन गया?
क्यूं इक-दूजे के धर्म को, नीचा दिखाना शुरू कर दिया?
अगर...आज वो दौर लोट आता, जब हिंद गुलाम बन जाता।
तो क्या.. आप अकेले जंग लड़ पाते???
ऐ इंसान तू ज़रा सोच कर देख... क्या तू हिन्दुस्तान आज़ाद कर पाता??
मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम वतन हैं, हिन्दोस्तां हमारा।।
     मेरा मतलब किसी को भी hurt करना नहीं है ।
मैं सिर्फ़ सच्चाई दिखाने की कोशिश कर रही हूं बस।।
So plzz ,इसे किसी दूसरे way में ना ले जाए ।। Than

Vikas Sahni

#काव्यात्मक_उपचार #शायराना_दवा तनाव कम हो सकता है यदि हो नीयत खराब, घाव कम हो सकता है यदि हो निकट शराब मगर मैं शराब नहीं पीता इसलिए रखता हूँ #Poetry

read more
Blue Moon ___काव्यात्मक उपचार___
____शायराना_दवा____

तनाव कम हो सकता है
यदि हो नीयत खराब,
घाव कम हो सकता है
यदि हो निकट शराब
मगर मैं शराब नहीं पीता इसलिए
रखता हूँ एक गुलाब
मेरा मतलब इक विशिष्ट डायरी
बनाने को बार-बार एक शायरी
कविता के रूप में।
                ...✍️विकास साहनी

©Vikas Sahni #काव्यात्मक_उपचार
#शायराना_दवा
तनाव कम हो सकता है
यदि हो नीयत खराब,
घाव कम हो सकता है
यदि हो निकट शराब
मगर मैं शराब नहीं पीता इसलिए
रखता हूँ

Roli Abhilasha

इंसान कहाँ नहीं जाता, क्या नहीं करता #सुकून की #तलाश में? क़ज़ा = #सुबह कृपया यहां यही अर्थ समझें🙏 मेरा मतलब सिर्फ इतना है कि सुबह मेरे लिए #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine

read more
मैं कभी नहीं भटकी
सुकून अच्छी नींद लाता है
सुकून का गैर हाज़िर होना
मेरे खयालों की हथेलियों को
स्याही से भर जाता है...
और मैं रात के लिहाफ में
खुद को खोलकर 
'तुम' को बुनती हूं
क़ज़ा आने तक. इंसान कहाँ नहीं जाता, क्या नहीं करता 
#सुकून की #तलाश में?

क़ज़ा = #सुबह कृपया यहां यही अर्थ समझें🙏 मेरा मतलब सिर्फ इतना है कि सुबह मेरे लिए
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile