Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हिदायत इन इंग्लिश Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हिदायत इन इंग्लिश from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हिदायत इन इंग्लिश.

    PopularLatestVideo

Shagufta khan

हिदायत

read more
किसी को हिदायत देने से पहले एक बार अपने गिरेबान 
में जरूर झांक ले.. 
क्या पता उस हिदायत की जरूरत आपको को ही हो । हिदायत

Ankita Pratap

अगर पता होता इश्क़ की सज़ा तो मोहब्बत करने की किसी को हिदायत ही ना देते
 कि वाफा करने वालों को ही मजबूरियों का सामना करना पड़ता हैं तो कभी मोहब्बत होने ही ना देते 
अगर पता होता की लोग इसमें बदलते बहुत है ऊपर से मुस्कुरा कर गम सीने में छुपाते बहुत हैं तो हां हम कभी मोहब्बत होने ही ना देते कि मोहब्बत के नाम पे यहां कुछ लोग जिस्म ढूंढ़ते हैं अगर पता होता की मोहब्बत ऐसी भी होती हैं तो हम किसी को मोहब्बत की हिदायत ही न देते।


@AK #हिदायत

Neophyte

हिदायत! #Shayari

read more
एक शख्स जब मुझपर इतनी इनायत करे
तो क्यू ना हम भी उससे मोहब्बत करे

माना की नामंजूर है जमाने को हमारा रिश्ता
एक दफा क्यू ना हम जमाने से बगावत करे

दुनिया से मिले जख्मों को उसे दिखाए
वही मरहम करे, वही रियायत करे

सुना है बच्चे बहुत पसंद है उसे
क्यू ना हम बच्चो की तरह शरारत करे

वो बनाए मेरे मकान को हमारा घर
अपनी मौजूदगी से वो ऐसी सजावट करे

रास्ता भटक जाऊं मैं गर कही मंजिल का
वो हाथ पकड़कर मेरा हिदायत करे

©Neophyte हिदायत!

Shreyansh Bhardwaj

इंग्लिश #फ़िल्म

read more
mute video

D P

इंग्लिश #कॉमेडी

read more
mute video

Hidayat Ali Khan

हिदायत #freebird

read more
नफरत को मोहब्बत से मनाने का हुनर हमें आता है।

दुश्मन को भी लख्ते जिगर बनाने का हुनर हमें आता है।

मोहब्बत के फसाने तू हमें ना सुना ऐ बेजाने दिल।

नफरत को भी मोहब्बत से गले लगाना हमें आता है।


मैंने मुर्दों को यहां जिंदों की तरह चलते हुए देखा है।

मैंने रिश्तों को यहाँ पल पल में बदलते हुए देखा है। 

जिस गुलशन को शहीदों ने सींचा था अपने खून से।

मैंने आज उसी हिंदुस्तान को यहां जलते हुए देखा है।

©Hidayat Ali Khan हिदायत

#freebird

Hidayat Ali Khan

हिदायत #freebird #शायरी

read more
बेअदब अदब से अदब चाहते हैं
सितमगर कसम से गजब चाहते हैं
जिन्हें मालूम नहीं अदब का अलिफ भी
वो अदब से बेअदब होने का सबब चाहते हैं

©Hidayat Ali Khan हिदायत

#freebird

Hidayat Ali Khan

हिदायत #freebird

read more
बेअदब से अदब हम कहां मांगते हैं

बेअक्लों से सबक हम कहां मांगते हैं

जिसका निगेहबान है खुद खुदा हिदायत

वो किसी के दर से कुछ कहां मागते हैं

©Hidayat Ali Khan हिदायत

#freebird

Hidayat Ali Khan

हिदायत #freebird #कविता

read more
इस बार होली नहीं मना पाउंगा मैं

किसी से कैसे आंखें मिला पाउंगा मैं


होली के रंग में मुझे खुन नजर आता है

रिश्ते मिटाने का जूनून नजर आता है


कैसे किसी पर भरोसा कर पाउंगा मैं

इस बार होली नहीं मना पा पाउंगा मैं

कैसे किसी से आंखें मिला पाउंगा मैं


हर चेहरा अब अनजाना सा लगता है

कल तक जो अपना था बेगाना सा लगता है।


बेगानों में अपनों को कैसे ढूंढ पाउंगा मैं

इस बार होली ना खेल पाउंगा मैं

कैसे किसी से आंखें मिला पाउंगा मैं


गुलाल वाली बांहें मुझे डराने सी लगी हैं

मासूमों कि सिसकियां मुझे सताने सी लगी है


कैसे सहमी सी आँखों को भूला पाउंगा मैं

इस बार होली ना खेल पाउंगा मैं

कैसे किसी से आंखें मिला पाउंगा मैं

©Hidayat Ali Khan हिदायत

#freebird

Hidayat Ali Khan

हिदायत #freebird #कविता

read more
खेल कुदकर जहां हुए थे हम जवान

यही धरती थी यही था आसमान

सुनो सुनाता हूं मैं इक दास्तान

धूप जहां की सुहानी सी लगती थी

फिजा जहां रूहानी सी लगती थी

जिसको महसूस करते जमाने हो गये

आज वहां हम बेगाने हो गये

जिन गलियों में हमने गुजारा था बचपन

वो जवानी अल्हड़पन व लड़कपन

वो गलियारे आज अनजाने हो गये 

आज वहां हम बेगाने हो गये

कहते हैं वो अब ये वतन तुम्हारा नहीं

हमारी वतन परस्ती उन्हें अब गंवारा नहीं

जिस तिरंगे के  थे हम दिवाने हुए

आज यहां हम बेगाने हुए





जन्म लिया जिस धरा के आंचल में

उड़ानें भरी जिस फिजां के बादल में

कहते है वो गुजरे तराने हुए

आज यहां हम बेगाने हुए।

कैसे करें साबित कि ये वतन हमारा है

बताएं कैसे कि ये हमें जान से प्यारा है।

फैसले उनके अब मनमाने हुए

आज यहां हम बेगाने हुए

©Hidayat Ali Khan हिदायत

#freebird
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile