Nojoto: Largest Storytelling Platform

New माताओं क्या है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about माताओं क्या है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, माताओं क्या है.

    PopularLatestVideo

प्रभाकर अजय शिवा सेन

इन माताओं से बढ़े। #Shayari

read more
mute video

Sunil lambadi

#MothersDay सभी माताओं को प्रणाम...... #कविता

read more
माँ
क्या लिखूं तेरे लिए,
तुझसे ही मेरी दुनिया है।
तेरे पावन खोक में जन्मा
ऋणी जन्मांतर का है
श्वास तेरी सब कुछ तेरा
तेरे हर त्याग को प्रणाम।
एक योद्धा कवच की तरह
करती सब आफत को विफल।
धन्य देव,माता तुझे बनाया,
संसार की जननी तुझे बनाया।
बेटा बनने देव धरा पधारे,
तेरी ममता पाने लीला रचाये।
अंकुर हम,  तुम कल्पवृक्ष हो
तुझे पाकर पावन जन्म सफल है
कुछ निंदनीय दूषित मां के कपूत,
माता कुमाता कभी न पाया है।
धन्य धन्य भाग मेरे तुझे पाया है,
माँ 'रवि' तुझे प्रणाम करता है।
बनूँ हर जन्म में तेरा बेटा,
यही आशीर्वाद तुझसे पाता हूं।।

प्यारी माँ

©Sunil lambadi #MothersDay सभी माताओं को प्रणाम......

Dakshi Raj

माताओं के लिए अनाथ आश्रम खोलने #शायरी

read more
mute video

कर्म गोरखपुरिया

मेरी एक नज़्म सभी माताओं को समर्पित है माँ कविता शायरी यादें

read more
mute video

maharaj sumit mishra

वेदों में सोलह माताओं के वर्णन

read more
mute video

Ramji Bhojpuriya

# दुनिया की सभी माताओं को समर्पित।। #शायरी

read more
mute video

Rakhi Yadav

# "हैप्पी मदर्स डे"सभी माताओं को....

read more
"MOTHER'S DAY" पर सभी "माताओं" के प्रति मैंने अपने विचार व्यक्त किए हैं I "जो" इस प्रकार हैं :-

...मां-मां होती हैं...

मां -मां होती हैं..... किसी की भी "मां" हो, अच्छी हो,बुरी हो,"जैसी"भी हो, मां -मां होती हैI "सकारात्मक"सोच की नजर से देखा जाए; तो मां सिर्फ अच्छी ही नजर आएगी I 
मां अपने बच्चों से मान-सम्मान-आदर की इच्छा मात्र रखती है I "बच्चों का भी फर्ज है" "माता-पिता" का मान-सम्मान-आदर करने का ;करें और करना भी चाहिए I  
उसी प्रकार "जैसा" कि हम सब जानते हैं ;"मां" बच्चों की प्रथम पाठशाला व गुरू होती है I उसी नाते "मां का भी फर्ज है" मां अपने बच्चों को समझाएं-सिखाएं "जैसे"हम तुम्हारे माता-पिता हैं; इसी प्रकार तुम्हारे जीवन साथियों के माता-पिता भी तुम्हारे माता-पिता होंगेI कभी भी तुम भेदभाव नहीं करनाI 
अगर इस संसार के सभी "माता-पिता"और बच्चों की सोच-समझ एकता रूपी हो जाए I तो बेटी को विदा करते समय माता-पिता,भाई और बेटी को भी विदा लेते समय दुख नहीं होगाI 
 फिर किसी और के घर की बेटी को,अपने घर की बहू बनाने के लिए इतना सोच -विचार नहीं करना पड़ेगाI 
       तभी माता-पिता और बच्चे भी समझ पाएंगे;कि किसी की भी मां हो "मां-मां"होती है I 
 
फिर MOTHER'S DAY  पर ही नहीं;हर दिन HAPPY MOTHER'S DAY होगा I
🌹🌹🌹🌹
Rakhi Yadav # "हैप्पी मदर्स डे"सभी माताओं को....

Ek villain

#माताओं और अपनों का साथ #City #Society

read more
मां बनने जैसी सुखद नियमित के साथ भी कई शारीरिक मानसिक और मनोवैज्ञानिक समस्या जुड़ी हुई है पोस्ट पाटन डिप्रेशन यानी प्रसव उपरांत होने वाला अवसाद भी ऐसी ही परेशानी है कई बार मां बन जाने की नई भूमिका में वह उदासी चिड़चिड़ापन और सबसे अलग-थलग पड़ जाने की सोच यू गिरने लगती है कि आत्महत्या के कगार पर ले जाने वाली स्थिति आ जाती हैं अपनों के सहयोग और संभल के अभाव में कई महिलाएं से अतिवादी कदम उठा भी लेती हैं दरअसल मृत्यु तत्व की महामंडल बना और दायित्व बोध के भाव को लेकर बीते हुए रहते हैं नहीं माताओं को मानसिक और मनोवैज्ञानिक तकलीफों का जिक्र कम ही होता है शारीरिक बदलाव को समझने पर भी ध्यान दिया जाता है इससे उबरने में लगने वाला समय के प्रति भी परिवार जन जागरूक होते हैं लेकिन मन के मोर्चे पर पैदा हुए इस नई भूमिका से जुड़ी बातें कम ही समझ जाती हैं तकलीफ है फायदे की ऐसी तमाम पहलुओं पर ना ही तो कोई संवाद होता है और ना ही सफल दिया जाता है नतीजा जनत इस सुखद भूमिकाओं के पहले गांव पर कई महिलाओं को अकेलापन और अवसाद घेर लेता है हाल ही में उच्च शिक्षा महत्वकांक्षी युवक ने मां बनने के बाद आए ठहराव के चलते पोस्टमार्टम डिप्रेशन के आंकड़े बड़े हैं

©Ek villain #माताओं और अपनों का साथ

#City

Priya Gour

नमन है वीर जवानों को, नमन है उनकी माताओं को... #KargilDay #India #specialday #Video #kargilvijaydiwas #terimitti #कविता

read more
mute video

Parasram Arora

फर्क क्या है? फासला क्या है?

read more
असल  मे मरघट   और  महल का फासला
उनके लीए ही है जिनके मन मे महल की
आकांशा है
मरघट और महल मे कोई फासला नही है
फासला हमारी आकांक्षाओं मे है
हम महल चाहते हैँ... मरघट हम नही चाहते
इसीलिए फासला है.
जहा महल खड़े हैँ  वहा मरघट बहुत बार बन चुके
जहाँ.मरघट बने हैँ  वहा  बहुतपहले महल
बन कर गिर चुके हैँ
और सब महल अंततः मरघट बन जाते है
और सब मरघटोपर  महल खडे हौ जाते हैँ
फर्क क्या है? फासला  क्या है?

©Parasram Arora फर्क क्या है?  फासला क्या है?
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile