Nojoto: Largest Storytelling Platform

New love हिंदी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about love हिंदी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.

    LatestPopularVideo

Dr Aruna KP Tondak

प्यार अगर उसके कंधे पर सर रख कर बात करने से होता है, तो!! मैंने फ़िर कभी प्यार किया ही नही ग़ालिब,,
इक़रार गर उंगलियों में उंगली फ़साने से होता है तो!! मैंने क़भी इक़रार किया ही नही था ग़ालिब,,
किसी की दिललगी दिल लगा लेगई मेरा,,
और वो कह गया उसने क़भी प्यार किया ही नही ग़ालिब©अरुणा kp® #Love #हिंदीनोजोटो

Anushka Verma

कुछ परिंदों को अपने पिंजरे की 
चार दीवारी ही अच्छी लगती है 
क्योंकि ऐसे आसमान की 
उड़ान भी किस काम की 
जहाँ सुकूँन की हवा ही ना हो ।
--अनुष्का वर्मा #Love #हिंदी #HindiDiwas2020

Dr Aruna KP Tondak

मैं उस बेवफ़ाई को क़भी वफ़ा नही मानती,,
जानती हूँ उसने हर दफ़ा,, 
दफा मुझ पर ही लगाई
ख़्याल रख मैं अगर ज़िंदा हूँ,
तो उसका कारण है तेरी बेवफ़ाई
तेरे ख़्याल से भी ज्यादा भयंकर है
मेरे सवालों के घेरे,,
याद रख हर रात जो आख़री ख़्याल तुझे आएगा, सुबह जो सवाल तुझे उठाएगा वो मेरा ही होगा,, जो तुझे चकोर की तरह तड़पाएगा©अरुणा kp® #Love #हिंदीनोजोटो #Hindi

Divyanshu Goyal

वो शिव से दुआ कर रही थी
में उसे शिव  से मांग रहा था

©Divyanshu Goyal #शिव #Love #हिंदी

Avi Lahase

Abhijeet Yadav

तुमने जाना ये कैसे ? 
कि,मैं प्यार नहीं करता तुमसे।
जब तुम है मुझसे अब
पेश आती हो गैरों जैसे।।
फिर तुमने जाना ये कैसे ?

तुम मुझसे नहीं करती अब
चांद तारों की बातें।
सुबह शाम तन्हा रहता हूं
और बिन तेरे गुजरती है ये रातें
फिर तुमने जाना ये कैसे ?
कि, मैं प्यार नहीं करता तुमसे।।

जितना क़रीब आऊं तुम्हारे
तुम इतना ही दूर चली जाती हो
वजह पूछने पर तुम
ख़ामोश हो जाती हो
अच्छा बतला दो तुम बस अब
कि, हुआ मैं इतना बेगाना कैसे?
सुर्ख गुलाब की टहनी का 
बना मैं कांटा कैसे?
तुमने माना ये कैसे ?
कि, मैं प्यार नहीं करता तुमसे।।

©Abhijeet Yadav #तुमने
#love
#हिंदी
#nojoto

mr7_gk

love हिंदी शायरी mr7_gk

read more
उम्मीद थी तेरे दिदार कि जिसमे 
                   वो वक्त भी बित चुका है 
                 हम फर्याद लेकर भी पोहचे वहा 
                 जहाँ पहले ही सबकुछ लूट चुका है


mr7_gk #love #हिंदी #शायरी 
    mr7_gk

KK. Ajay

Love हिंदी शायरी KK.Ajay

read more
तुम्हें जो मुझसे इश्क़ है, वो असर काहे का दिन रात तेरे इंतजार में रोते रहे
तुझे अपना समझ कर गुम-सुम होते रहे।
हर मुमकिन कोशिश कर के भी तुझे अपना न बना पाए,
तेरे दिल मे एक भी चाहत का फूल न खिला पाये।
हम ने तो सोच लिया था अब ये दिल कभी तुन्हें न अपना बना पायेगा,
अब तुम्हे जो मुझसे इश्क़ है,वो असर काहे का।
KK. Ajay #Love 
#हिंदी
#शायरी
KK.Ajay

Diwan G

नजर अंदाज #Love #हिंदीशायरी

read more
मत कर नजर अंदाज मुझे,
कुछ तो असर मुझपे तेरा है।
मैं शायरी यूँहीं नहीं लिखता,
मेरी शायरी में जिक्र तेरा है।। नजर अंदाज
#Love #हिंदीशायरी

Aman Sri

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile