Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शायरी नाराजगी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शायरी नाराजगी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शायरी नाराजगी.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Sugandh Mishra

हर शिकायत अपनी जगह,पर मुहब्बत के  कुछ उसूल हैं,
यूं सरे -आम रुसवा हो , बेरूख़ी का पैग़ाम ना दो । 
खेल- खेल में टूट जाते है,कांच के नाजुक घर अक्सर,
रिश्तों में रूठने मनाने को,इतना भी ऊंचा मकाम ना दो 
माना तेरे तल्ख लहजे के भी मुरीद है जमाने में,
पर आंखो को बस नराजगियों की ही जबान ना दो 
जो कल खुद से मिलो तो हो जाओ शर्मिंदा ,
अपनी आदतों को ऐसा हुकुंपरस्त गुलाम ना दो ।। #नाराजगी #शायरी  #रिश्ते

sudha kori

नाराजगी गले शायरी दिल

read more
मेरी नाराजगी को ऐसे दूर करता हैं वो 
मुझे गले लग कर जब "sorry"
बोल देता हैं वो

©sudha kori #नाराजगी #गले #शायरी #दिल

Pradeepika 9575189890

#SAD status नाराजगी शायरी स्टेट्स #कविता

read more
भला खाम खां क्यों किसी से नाराज होना
साला जब किस्मत खुद का खराब हो....

©Pradeepika 9575189890 #SAD status नाराजगी शायरी स्टेट्स

pankaj balania

नाराजगी #नाराजगी #शायरी

read more
mute video

Neha Sharma

हुए है आज वो नाराज मगर आराम से 
लुटा है दिल भरें बाजार मगर आराम से

©Neha Sharma #नाराजगी

Pradip Zare

# नाराजगी

read more
नाराज मै अभी की दुखो से नहीं ...पहले की खुशियों से हूं ...!!
प्र_deep@thought

©Pradip Zare # नाराजगी

Swati jain

मोहब्बत बेमिसाल उसकी,
नाराजगी भी कमाल है।।
मनाऊं तो मनाऊं कैसे,
पूछो तो कहता भी कुछ नहीं।।

पास होते तो यूं मना लेते,
बाहों में लेते और जुल्फों में उलझा देते,
होठों पे तेरे गुलाब की पंखुड़ियां सजा देते।।
पर दूरियों में ये प्यार दिखाऊं कैसे??
बोल ना......तुझे मनाऊं कैसे??

©Swati jain #नाराजगी

Mona_Insan_Dear

जब जब हम तुम्हे 

बेइंतहा याद करते है

और तुम लौटकर नही आते तो

ख़ुद से नाराज़गी होती है

Mona✍🏻 #नाराजगी

Usha Yadav

नाराजगी #कविता

read more
यह कैसी नाराजगी है तेरी तुझे भूलना तो चाहती हूं मगर तू इस तरह से है मन में मेरे कि जितना भी भूलना चाहूं उतना ही तेरी यादें बढ़ती जाती है  तू इस कदर छाया हुआ है दिलों दिमाग पर की जिधर देखूं हर तरफ सिर्फ तू ही तू नजर आता है अब मुझे नाराजगी

Ashish Panjwani

नाराजगी

read more
तुम अपनी नाराजगी में रहना ,
और मैं रहूंगा अपने अपराधबोध में,
और ऐसा ही रहे ,
वरना फिर पड़ जाएंगे,
हम दोनों एक दूसरे के प्रेम में,
फिर दिनों दिन गाढ़ा करेंगे उसे,
और बढ़ जाएंगी अपेक्षाएं तुम्हारी,
और उसके भार में दब जाऊंगा मैं,
और फिर कभी जब तुम ध्यान न दोगी मुझपे,
समझूंगा मैं उपेक्षा अपनी,
और असुरक्षित हो जाऊंगा
और वह कर बैठूंगा जो न करना था
फिर चलेगा वही अंतहीन रूठने मनामव का चक्र
इसलिए
तुम अपनी नाराजगी में रहना
और मैं रहूंगा अपने अप्रधबोष मे
©आवेग नाराजगी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile