Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हॉस्पिटल में नौकरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हॉस्पिटल में नौकरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हॉस्पिटल में नौकरी.

Stories related to हॉस्पिटल में नौकरी

    LatestPopularVideo

Himanshu Prajapati

#lovetaj प्यार तो हो ही गया है, अब जल्दी से इजहार कर दो, इश्क की नौकरी कब तक सोम से शनि करता रहूंगा, आओ मेरी जिंदगी में हर दिन इतवार कर दो #लव

read more
प्यार तो हो ही गया है,
अब जल्दी से इजहार कर दो,
इश्क की नौकरी कब तक 
सोम से शनि करता रहूंगा,
आओ मेरी जिंदगी में 
हर दिन इतवार कर दो..!

©Himanshu Prajapati #lovetaj प्यार तो हो ही गया है,
अब जल्दी से इजहार कर दो,
इश्क की नौकरी कब तक 
सोम से शनि करता रहूंगा,
आओ मेरी जिंदगी में 
हर दिन इतवार कर दो

Ahmad khan Tv show

हॉस्पिटल किसे कहते है बेस्ट कॉमेडी

read more

Himanshu Prajapati

lovetaj👉🏻प्यार तो हो ही गया है, 👉🏻अब जल्दी से इजहार कर दो, 👉🏻इश्क की नौकरी कब तक 👉🏻सोम से शनि करता रहूंगा, 👉🏻आओ मेरी जिंदगी में 👉🏻हर दिन #विचार

read more
👉🏻प्यार तो हो ही गया है,
👉🏻अब जल्दी से इजहार कर दो,
👉🏻इश्क की नौकरी कब तक 
👉🏻सोम से शनि करता रहूंगा,
👉🏻आओ मेरी जिंदगी में 
👉🏻हर दिन इतवार कर दो..!

©Himanshu Prajapati #lovetaj👉🏻प्यार तो हो ही गया है,
👉🏻अब जल्दी से इजहार कर दो,
👉🏻इश्क की नौकरी कब तक 
👉🏻सोम से शनि करता रहूंगा,
👉🏻आओ मेरी जिंदगी में 
👉🏻हर दिन

KUMARI USHA AMBEDKAR

चाँद तारों में फूल बहारों में #Love

read more

Anuj Ray

# पहली नौकरी " #कविता

read more

Dilip Kumar

#Sad_shayri सरकारी नौकरी #मोटिवेशनल #Kumardil143

read more

पूर्वार्थ

White उनके लिए मैं बुरा हूं
क्योंकि मैं उनके जैसा नही हूं
नही आता हुनर मुझे
जीहुजूरी का 
क्योंकि मैं उनके जैसा नही हूं

कड़वा बोल देता हूं
झूठ से हाथ जोड़ लेता हूं
सही को दिल मैं 
तो गलत को बाहर फेंक देता हूं
क्योंकि मैं उनके जैसा नही हूं

अपनी बात पर टिकी रहता हूं 
गोल मोल बातो से दूर रहता हूं
सच को सच ही कह देता हूं
क्योंकि मैं उनके जैसा नही हूं

थोड़ी सख्त हूं पर दिल की नेक हूं
हर मैल दिल का साफ रखता हूं
मैं लहजे में नरमी की बात रखता हूं
क्योंकि मैं उनके जैसा नही हूं

©पूर्वार्थ #में

रिपुदमन झा 'पिनाकी'

अजी नौकरी का भी  अपना मज़ा है।
जहां अपनी चलती नही कुछ रज़ा है।
हुकम  हाकिमों  का  बजाते रहो बस-
यहांँ  ज़िन्दगी  हर घड़ी  इक क़ज़ा है।

दवाबों तनावों  की बोझिल फ़ज़ा है।
बिना  पाप  के  भोगता  नित सज़ा है।
सवालों जवाबों से परहेज़ कर चल-
यहाँ  कोई  सुनता  नहीं  इल्तिज़ा  है।

रहो जब तलक भी किसी नौकरी में।
न कुछ और सोचो कभी ज़िन्दगी में।
भुला  दो  सभी  रिश्ते नाते  जरूरत-
लगा  दो  अरे  आग अपनी ख़ुशी में।

नियम  हाकिमों  के  नए  रोज  बनते।
कि साहब यहां ख़ुद ही उलझन में रहते।
करें गलतियांँ  हम  तो  सुनते  हैं  बातें -
मगर इनकी ग़लती मुनासिब ही रहते।

करो  हर  घड़ी  सबकी  तीमारदारी।
जताए  बिना  अपनी  कोई  लचारी।
न छुट्टी, न अर्जी, न आराम कुछ दिन-
लगाए  रखो  नौकरी  की   बिमारी।

ज़हन में ख़याल इसका ही जा-ब-ज़ा हो।
अमल  हुक़म  हो  चाहे  बेजा  बजा  हो।
चलेगी  नहीं  हुक्म  उदूली  एक  भी -
कि  इसमें  तुम्हारी  न  बेशक  रज़ा  हो।

पड़ो चाहे बीमार या मर ही जाओ।
मगर नौकरी अपनी पहले बचाओ।
न जो कर सको तो अभी बात सुन लो-
उठाओ ये झोला तुरत घर को जाओ।

कभी  कुछ न सोचो सिवा नौकरी के।
नहीं तुम हो कुछ भी बिना नौकरी के।
चलाता  है  घर  बार  यह  नौकरी  ही -
करो रात - दिन हक़ अदा नौकरी के।

रिपुदमन झा 'पिनाकी'
धनबाद (झारखण्ड)
स्वरचित एवं मौलिक

©Ripudaman Jha Pinaki #नौकरी

AJAY NAYAK

#Services #government सरकारी नौकरी जैसे जल ही जीवन है, पढ़ाई ही जीवन का आधार है वैसे ही यूपी बिहार एमपी के रणबांकुरों का सरकारी नौकरी #lover #कविता

read more

ABRAR

चाह कर कौन छोड़ता है घर अपना हम मुहाजिर हैं इक नौकरी के लिए - अबरार Reeda #Shayari

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile