Nojoto: Largest Storytelling Platform

New childhood memories ppt Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about childhood memories ppt from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.

Arun

White capture every moment of life ... memories will remain forever ♾️

©Arun #World_Photography_Day #Life #Memories

Shyarana Andaaz (अज्ञात)

Unsplash आज देखा तुम्हें वर्षों के बाद
आज का दिन बीत न जाए कहीं ।।

तुम तो हो फरेब ए निगाह 
आज भी निगाहें चुराकर गुजर न जाए कहीं।।

मेरे हिज़्र का मुझसे वादा था
के तुम्हें देखकर ये दिल रो न जाएं कहीं।।

आज भी याद है सबब इन आंखों का
आज भी मैं इनमें डूब न जाएं कहीं।।

©Shyarana Andaaz (अज्ञात) #snow #Memories #FirstLove

Shivanshi Seema Chakarvarti

memories

read more

Queency Kalarikkal

#Memories

read more
White ഓർമ്മകളെ 
ഓർക്കുവാൻ 
ഒരുമവേണ്ട 
💚

©Queency Kalarikkal #memories

Writer Mamta Ambedkar

#Childhood

read more
गद्दारों के शहर में

दिल की बात कहे भी तो,
किससे कहे, यहां सब गद्दार हैं।
चेहरे पर मुस्कान, दिल में खंजर,
हर कोई छल-कपट का साकार है।

बातों में मलहम, हाथों में नमक,
दिखावटी अपनापन हर ओर है।
दर्द पूछते हैं, सहला के,
फिर घावों को चीरने का जोर है।

यहां सच की आवाज़ दबा दी जाती,
झूठ के सिक्के खनकते हैं।
अपनों के बीच भी परायापन,
दिलों में फासले पलते हैं।

तो किससे कहें ये दिल की बात,
कौन सुनेगा हमारी पुकार?
इस अंधेरे में ढूंढ़ रहे रोशनी,
जहां हर रिश्ता एक व्यापार।








पर दिल है कि उम्मीद नहीं छोड़ता,
शायद कहीं कोई अपना भी हो।
जो मलहम भी लगाए, सहलाए,
और नमक के घावों से बचाए।

©Writer Mamta Ambedkar #Childhood

Avinash Jha

#Childhood

read more
वात्सल्य का स्पर्श

जब मुस्काए किलकारी बन,
भर दे घर आंगन की चहल-पहल।
छोटे हाथों की छुअन से,
झूम उठे सारा घर-आलय।

नन्हें कदमों की वो आहट,
जैसे सुबह का पहला किरण।
माँ के आंचल में छुप जाए,
पिता के कंधों पर वो सुमिरण।

उनकी हँसी का संगीत सुन,
दीवारें भी गुनगुनाने लगतीं।
खिलौनों की मीठी बातें,
हर कोना दर्पण बन जातीं।

नटखट शैतानी में छिपा,
जीवन का अनमोल ज्ञान।
हर बिखरी चीज़ में झलकता,
स्नेह का अनुपम सम्मान।

माँ के हाथों से खाए निवाले,
स्वाद बन जाते हैं अमृत।
पिता की उँगली पकड़कर चले,
हर सफर लगता है सरल।

वो छोटे-छोटे सवाल,
जैसे गूंजें नदियों के सुर।
उनकी जिज्ञासा से सीखें,
हर पल का अद्भुत मर्म।

इस वात्सल्य की सुगंध से,
महक उठे हर आशियाना।
एक बच्चे की मासूमियत से,
सजता है सारा जमाना।

©Avinash Jha #Childhood

miss.Introvert

#Memories

read more
Moments may pass but memories never fade away.

©miss.Introvert #Memories

Krishnan

The smell of old books not only reminds me of Tom Sawyer and Huckleberry Finn but also a pleasant smell of my school library. The window of the library opened to a small garden, and once as I was returning William Shakespeare's 'Othello' after reading to the library, the pleasant smell took me back to pages and reminded me of the pleasantness of the caring wife, Desdemona, of Othello, who longed for Othello's love and care. But Othello was manipulated by Lago into believing the pleasantness of his wife Desdemona was fake and she's unfaithful. I wiped my tears as I handed over the book!

©Krishnan #Memories #Books #library

#कहेंगे ना...

childhood

read more
दुनियां की सबसे बड़ी त्रासदी है,
बच्चों से उसका बचपन छीन लेना।

©#कहेंगे ना... childhood

Dear ma'am

#Childhood

read more
बचपन में सबसे अधिक पूछा गया एक सवाल:
बड़े होकर क्या बनना है?
अब जाकर जवाब मिल रहा है,
कि फिर से ही बच्चा बनना है।
फर्क बस इतना है.
एक बचपन का जमाना होता था,
 जब खुशियों का जमाना था
चाहत होती चांद को पाने की,
मगर अब दिल केवल
 भावना नाम की तितली का दीवाना है 
क्यों की दिल तो बच्चा है जी 
Happy Children’s Day!

©Dear ma'am #Childhood
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile