Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पॉलीथिन प्रतिबंध Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पॉलीथिन प्रतिबंध from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पॉलीथिन प्रतिबंध.

Stories related to पॉलीथिन प्रतिबंध

    LatestPopularVideo

Anjali Jain

प्रतिबंध 17.04.21 #rayofhope

read more
सरकार ने चुनाव पर प्रतिबंध नहीं लगाया तो क्या
हमें पाबंद भी नहीं किया कि
चुनावी रैली में भाग लें या
वोट देने अवश्य जाएँ,
हमारी बुद्धि तो हमारे पास छोड़ ही रखी है
बुध्दि का प्रयोग करके हम स्वयं पर प्रतिबंध
अवश्य लगा सकते हैं!!

©अंजलि जैन प्रतिबंध 17.04.21

#rayofhope

Ek villain

#कोविड-19 प्रतिबंध #doubleface #Society

read more
जब कोविड-19 इसे कमी आ रही है और सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज होने की पॉजिटिव रेट भी घट रहे हैं तब प्रतिबंध से बाहर आने पर विचार किया जाना चाहिए कम से कम हम पाबंदियों को तो हटा ही नहीं ना जाना चाहिए जो आर्थिक व्यापार गतिविधियों को संचालित करना अथवा भवन में बाधक बन रही है जहां कुछ राज्यों ने रात के कर फिर से मुक्त पा रही है वहां कुछ अभी भी जारी रखे हुए हैं यह तब तक जब तक विश्व स्वास्थ्य संगठन बहुत पहले ही कह दिया कि कोविड-19 रोकने में रहकर भी बिल्कुल बेकार नहीं है जैसे देशों में रात का कर्फ्यू जारी है वहां कहीं होटल में बनी हुई है यह समझा जाना चाहिए कि केंद्र गृहमंत्री ने 28 जनवरी को जब 1 माह के लिए कोविड-19 दिशा निर्देश आदेश जारी किए थे तब परिस्थितियां अलग थी आज अलग है बदली हुई है परिस्थितियों का संज्ञा लेने में देरी करने का कोई औचित्य नहीं है इस मामले में हम दूसरे देशों में से सीख लेनी चाहिए इसलिए और भी योग्य भारत में संक्रमण की चौथी लहर आने की आशंका बेहद कम है स्वास्थ्य विषय भी यही कह रहे हैं कि अगर आएगी तो मोगली और शेर के साथ यह ठीक नहीं है कि हर को व्हाट्सएप दर्पण को रोकने के लिए प्रतिबंध लागू करने में जितनी तत्परता दिखाते हैं उतनी उन्हें हटाने में नहीं वास्तव में अब तो जोर इस बात पर देना चाहिए कि टीकाकरण की रफ्तार और कैसे तेजी की जाए ना कि केवल किशोरों का टीकाकरण की गति दी जानी चाहिए बल्कि वह भी वैसे ही आप ही के दिन

©Ek villain #कोविड-19 प्रतिबंध

#doubleface

Prashant Mishra

प्रतिबंध लगा देना चाहिए

read more
तुम इतने झूठे हो यार, मोहब्बत में
तुमपे तो प्रतिबंध लगाना चहिए था

--प्रशान्त मिश्रा— % & प्रतिबंध लगा देना चाहिए

Ek villain

#me कोर्ट का प्रतिबंध सही #Society

read more

Ek villain

#पीएफआई पर प्रतिबंध की #delusion #Society

read more
पूरे देश में पी एस आई के सदस्यों पर कार्रवाई चर्चा का मुद्दा बना हुआ है कई लोग जल्द ही इस पर प्रतिबंध लगाने को लेकर भविष्यवाणी भी कर रहे हैं लेकिन प्रतिबंध लगाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री ने इस विषय में चुप्पी साध रखी हालांकि पीएफआई के नेटवर्क पर पूरे भारत में एक साथ प्रहार कर गृह मंत्रालय ने साफ संकेत दे दिया है प्रतिबंध लगाने की वजह p.s.i. को अपनी मौत खुद मरते दम देखने का पसंद करेंगे इस सोच के पीछे सिमी पर प्रतिबंध मिली सीख भी है सिमी पर प्रतिबंध लगाने के बाद उसके कुछ नेताओं को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफलता जरूर मिली है लेकिन उसका आदत तो आज केंद्र पीएफआई के बैनर तले पर फिर एकमात्र हो गया इसलिए पीएफआई पर सीधे प्रतिबंध लगाने की बजाय उस पर चौतरफा हमले की रणनीति बनाई गई है

©Ek villain #पीएफआई पर प्रतिबंध की

#delusion

Prashant Mishra

तुमपे तो प्रतिबंध लगा देना चहिए

read more
नियम-कायदे चंद लगा देना चाहिए
वादों पे अनुबंध लगा देना चहिए
तुम इतने झूठे हो यार मोहब्ब्त में
तुमपे तो प्रतिबंध लगा देना चहिए

--प्रशान्त मिश्रा तुमपे तो प्रतिबंध लगा देना चहिए

Ek villain

#प्रतिबंध नहीं प्रभाव कारी हथियार #Nofear #Society

read more
नाटो देश रूस के यूक्रेन पर हमले रोकने में विफल है उन्होंने इसके लिए प्रभावकारी कदम भी उठाए वर्तमान में रूस यूक्रेन युद्ध और अभी हाल ही में तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर खूनी कबजा इस्लामिक देशों में पाकिस्तान ने हमेशा से आतंकी हमले चीन द्वारा भारत में विरोधी सैनी समर्थ को देखते हुए भारत को इससे बहुत शक्तिशाली होना चाहिए जिससे हम विश्व बार हर आपदा शत्रु और वे मनुष्य का मुकाबला करने में अपने बूते पर सक्षम हो सके अमेरिका अफगानिस्तान और इराक से निकलने के बाद इतना शक्तिशाली नहीं है यूक्रेन पर विजय के बाद रूस अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी यूरोपीय संघ राज्य अमेरिका ने देश के खिलाफ आर्थिक पर लंबे समय तक चलता रहेगा जरूरत है उनके संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय देशों को प्रभावित नहीं इसका उदाहरण है और पाकिस्तान भी सभी आतंकी गतिविधियों के बावजूद भारत के साथ पारस्परिक संबंधों का बयान करना चाहता है कश्मीर पर आपत्तियों के बावजूद इस्लामिक संगठन देशों के साथ भारत का व्यापार प्रगति पर है तत्कालिक चिंता यूक्रेन से भारत में निकलने की है जिसे रोज के अलावा अन्य यूक्रेन पड़ोसियों के सहयोग से ही सुगम बनाया जाना चाहिए

©Ek villain #प्रतिबंध नहीं प्रभाव कारी हथियार

#Nofear

Ek villain

#पीएसआई पर प्रतिबंध की सीमाएं #cloud #Society

read more
निश्चित रूप से ऐसे अलगाववादी और हिंसक संगठन अपने रोग को बदलकर अपनी गतिविधियां जारी रखते हैं और देश की अंत नहीं होता कमजोरियों को भरपूर फायदा उठाकर भारत को कमजोर करने की कोशिश करते हैं रहते हैं पी एफ आई सिमी जैसे संगठनों का खेड़ा एक ही रहता है और इस स्लीपर सेल तक पहुंचाना सुरक्षित और जांच एजेंसियों के लिए बहुत कठिन कार्य है पिछले 30 वर्ष में ऐसे संगठन की हिंसक गतिविधियों पर केवल एन आईडिया पुलिस की कार्रवाई बिल्कुल पर्याप्त नहीं है हमारे अदालतों में अपराधी को मुकम्मल सजा मिल जाए इसकी संभावना और दंड मिलने की प्रतीक्षा तथा एक शोध का विषय है चुनाव आयोग का रोल भी निर्णय होना चाहिए ऐसे ऐसे विघटनकारी तत्व विधानसभाओं में ना पहुंचे और सरकार का हिस्सा ना बन सके कतर और तुर्की निश्चित रूप से आतंकी फंडिंग के माध्यम से इसलिए हिंदी सो के साथ राजनीति संबंधों पर

©Ek villain #पीएसआई पर प्रतिबंध की सीमाएं

#cloud

kavi manoj nidar

अनुपमण्डल पर आजीवन प्रतिबंध लगे। #HeartfeltMessage #समाज

read more

Khamar Sumit

प्रदूषण पर प्रतिबंध लगाए, पर्यावरण को बचाएं

read more
पहेले तो सिर्फ केजरीवाल ही खांस ते थे,
अब तो पूरा दिल्ली खांस ने लगा है;

कहते है.....
ये धुआं काहा से उठता है,
ये धुआं दिल्ली के झां से उठता है;

दिल्ली की हवा से , सब हो जाता है हवाई,
तब याद आता है गीत हवा हवाई हवा हवाई;

और गुनेगार को मिलती है फांसी,
और निर्दोष को मिलती है खांसी;

अस्थमा के लोग कहते है पॉल्यूशन होता नहीं कम,
दिल्ली मै है दम,
खांसते रहे सदा हम;

बस अंत मै कहना चाहता हूं.....
बढ़ते हुए धुएं से है सब परेशान,
शुद्ध वायु दुर्लभ खतरे में है मनुष्य जीवन;

- सुमित ख्मार प्रदूषण पर प्रतिबंध लगाए, पर्यावरण को बचाएं
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile