Find the Latest Status about कोनसे देश महाद्वीप है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कोनसे देश महाद्वीप है.
F M POETRY
White करूँ तारीफ़ क्या तेरी तू इतनी खूबसूरत है.. तू शहज़ादी है रानी है तेरी सूरत सुहानी है.. यूसुफ़ आर खान.... ©F M POETRY #तू शहज़ादी है रानी है.....
#तू शहज़ादी है रानी है.....
read moreधाकड़ है हरियाणा
IG @kavi_neetesh
White एक सवाल --------- एक सवाल देश से, देश से नहीं,देश के नेताओं से, आमजन को, क्यों जाति, धर्म में बांटना चाहते है? आखिर क्यों देश तोडना चाहते है?। --- सत्ता किसी की स्थायी नहीं होती, समय की धार में बहती रहती, फिर क्यों उसे अपनी निजी सम्पत्ति समझते हों? क्यों सत्ता के लिये धर्म जाति के, तुष्टिकरण की राजनीति करते हों ?। ---- क्यों देश को अगड़े पिछड़े और भी कई टुकड़ों में में बाँट रहें हों? क्यों देश के अपराधियों, आतंकियों की ढाल बन रहें हों ?। ---- आखिर क्यों नहीं सोचते, ज़ब देश रहेगा,तभी हम आप रहेंगे, आज जिन्हें सत्ता के लिये पनाह दें रहें, वही कल हमें विकट संताप देंगे, हमारी धर्म संस्कृति को निगल जायेगे, हमारे निशान भी सिर्फ इतिहास में नजर आयेंगे। ---- जिन जातियों की राजनीति कर रहें, उन जातियों के निशान भी न रहेंगे, हमारे धर्म संस्कृति संस्कार सब नष्ट होंगे। ---- अभी वक़्त हैं, संभल जाओ, महा विनाश को न बुलाओ आतंकी दस्तक आज,हर तरफ सुनाई दें रहीं हैं, चेतावनियो के स्वरों की अग्नि प्रज्जवलित हों रहीं हैं, अराजकता की आग फैलने के पहले ही बुझाओ, तुष्टिकरण की राजनीति छोड़ राष्ट्र रक्षा में जुट जाओ। ©IG @kavi_neetesh #love_shayari एक सवाल --------- एक सवाल देश से, देश से नहीं,देश के नेताओं से, आमजन को, क्यों जाति, धर्म में बांटना चाहते है? आखिर क्यों दे
#love_shayari एक सवाल --------- एक सवाल देश से, देश से नहीं,देश के नेताओं से, आमजन को, क्यों जाति, धर्म में बांटना चाहते है? आखिर क्यों दे
read moreRajni Vijay singla
मेरे गांव में हरियाली रे । मेरे गांव में खुशहाली रे । मेरे देश की ये पहचान रे। याकि माटी में बसे प्राण रे। ये जामे सब अन्न धान रे । मिल गावे इसको गुणगान रे। ©Rajni Vijay singla मेरा गांव मेरा देश #Village #India#khalihan#IndianArmyDay #hindustan hindi poetry on life poetry quotes poetry lovers
मेरा गांव मेरा देश #village #India#khalihan#IndianArmyDay #hindustan hindi poetry on life poetry quotes poetry lovers
read moreManjeet
जब जब निडर और निष्पक्ष पत्रकारिता को दबाया गया है, एक भयभीत और गुलाम देश को बनाया गया है!! ✍️Ⓜαทʝεεt✍️ ©Manjeet जब जब निडर और निष्पक्ष पत्रकारिता को दबाया गया है, एक भयभीत और गुलाम देश को बनाया गया है!! ✍️Ⓜαทʝεεt✍️ #independent #press #media #manjeet
जब जब निडर और निष्पक्ष पत्रकारिता को दबाया गया है, एक भयभीत और गुलाम देश को बनाया गया है!! ✍️Ⓜαทʝεεt✍️ #independent #Press #Media manjeet
read moreSonal Panwar
काश ये दुनिया भी होती दिल से सच्ची परियों के देश-सी रंग-बिरंगी खूबसूरत, जहां तन ही नहीं अंतर्मन भी होता सुंदर खुशियां हरसू महकती होती नेक सीरत । ©Sonal Panwar परियों के देश-सी दुनिया😇💒🥰💞✨💫 #pariyonkadesh #Fairytale #Khushi #Poetry #Shayari #nojotohindi #Nojoto
परियों के देश-सी दुनिया😇💒🥰💞✨💫 #pariyonkadesh #Fairytale #Khushi Poetry Shayari #nojotohindi
read moreharshit tyagi
छठ पूजा की हर तैयारी में बसते हैं आस्था और भक्ति के रंग जय हो छठ मैया 🙏 ©harshit tyagi हमारे भारत देश की यही खूबसूरत बात है कि हम सभी मिलकर सारे त्योहार बड़े हर्ष के साथ मनाते हैं ।
हमारे भारत देश की यही खूबसूरत बात है कि हम सभी मिलकर सारे त्योहार बड़े हर्ष के साथ मनाते हैं ।
read moreRiyanka Alok Madeshiya
White चलना है विश्राम नहीं है.... ------------------------------ चलना है विश्राम नहीं है। व्यर्थ में करना आराम नहीं है। अमूल्य समय गंवाने से, बनता कोई काम नहीं है। समय जो एक बार चला जाएगा। वापस वह लौट कर नहीं आएगा। चाहे तुम जितना जोर लगा लो, समय का चक्र तो ना घूम पाएगा। जीवन को ना समझो सुमन-पथ। यह तो है ;बिन पहियों का रथ। खींच कर तुमको ले जाना है, और पार करना है यह अग्निपथ। संकल्प और स्वाभिमान जीवन पथ पर संगी होंगे। तभी तो पूर्ण जीवन के हर एक सपने होंगे। अनवरत हो आगे ही आगे जब तुम बढ़ते जाओगे, तो कांटे भी इस पथ के फूलों से कोमल होंगे। स्वरचित और मौलिक रियंका आलोक मदेशिया ©Riyanka Alok Madeshiya #चलना है विश्राम नहीं है
#चलना है विश्राम नहीं है
read more