Nojoto: Largest Storytelling Platform

New खाना खा लिया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about खाना खा लिया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, खाना खा लिया.

Praveen Jain "पल्लव"

#lovelife चोट सच्चा प्यार खा रहा है

read more
Unsplash पल्लव की डायरी
नजाकत खोट दिलो मे डाल रही है
 सोहरत की गारंटी लेकर
मोहब्बते अब दौलतों में नहा रही है
थम गया इश्क का पागलपन
नजरिया दिलो का बदल रहा है
महंगा हो गया दिल लगाना 
 गरीबो पर सितम प्यार ढहा रहा है
दिल भर जाने पर 
हर्जाना करोड़ो पर जा रहा है
मालामाल हो चला इश्क
बाजारबाद के इस दौर में
चोट सच्चा प्यार खा रहा है
                                       प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #lovelife चोट सच्चा प्यार खा रहा है

puja udeshi

Unsplash सो जाओ अगले दिन के इंतज़ार मे 
अच्छा हैं आप इंसान हैं खूटे से बधे पशु 
बकरी, भेड़,नहीं, पिजडे मे ठुसे चिकन 
नहीं,जो हर दिन बेरहमी से काट मार 
दिए जाते हैं आप की थाली मे पिरसने
की खातिर और आप राक्षक उन्हें खाते 
हैं उनकी चिता की आग से अपना पेट गर्म 
करते हैं, कैसे लोग हैं आप मासाहरी 
👆🏻🤔🤔😥🤢😡

©puja udeshi #खाना #pujaudeshi

Shashi Bhushan Mishra

#वक़्त जाया कर लिया#

read more
वक़्त जाया कर लिया,
रुग्ण काया कर लिया,

सफलता की खोज में,
ढ़ेर  माया  कर  लिया,

धूप बारिश से सुरक्षित,
सर पे साया कर लिया,

प्यार भी व्यापार जैसे,
खोया पाया कर लिया,

कामयाबी के लिए ही,
बाबू भाया  कर लिया,

रहगुज़र  दुर्गम  मिला,
कोई  वाया कर लिया,

विदाई के वक्त 'गुंजन',
गया  आया कर लिया,
-शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
      प्रयागराज उ०प्र०

©Shashi Bhushan Mishra #वक़्त जाया कर लिया#

Vs Nagerkoti

#sad_quotes मुसाफिर खाना

read more
White बहुत दूर पहुंचना है वक्त रहते मुझे ।
कौन जाने राहों पे रात भी हो जाए ।
 कोशिश पूरी करूंगा वहा पहुंचने की 
क्या पता सफर अधूरा ही रह जाए ।
ज्यादा बड़ी ख्वाहिशें भी नही  मेरी।
क्या पता कहीं पर शकून मिल जाय 
मैं औरों जैसा नहीं जो वैसा ही सोचूं 
 वो जो भी दे उसी मैं आराम मिलता हैं 
कैसे भी ये इम्तिहान पार कर लूं मैं ।
क्या पता जन्मों का उद्धार हो जाए।

©Vs Nagerkoti #sad_quotes मुसाफिर खाना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile